भारत-ऑस्ट्रेलिया समझौते के तहत अब कर सकेंगे अंतर्राष्ट्रीय यात्रा, आरटी-पीसीआर भी जरूरी

Tripoto
Photo of भारत-ऑस्ट्रेलिया समझौते के तहत अब कर सकेंगे अंतर्राष्ट्रीय यात्रा, आरटी-पीसीआर भी जरूरी by Deeksha

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यदि आप भारत से ऑस्ट्रेलिया जाना चाहते हैं तो अब आप बिना किसी परेशानी के सफर कर सकते हैं। भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया के साथ एक एयर बबल समझौता किया है, जिसके अंतर्गत सभी यात्रियों को दोनों देशों के बीच यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि यात्रा करने से पहले यात्रियों के सभी कागजात पूरे होने चाहिए और आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। बाईलेटरल एयर बबल के अंतर्गत दो देशों के बीच कोविड-19 महामारी के दौरान कुछ शर्तों को ध्यान में रखते हुए उड़ानों को फिर से शुरू किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन कंतास ने हाल ही में सिडनी और नई दिल्ली के बीच उड़ानें शुरू की हैं। एयरलाइन क्रिसमस से पहले नई दिल्ली और मेलबर्न के बीच उड़ानें शुरू करने के लिए भी तैयार है। भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित करने से पहले एयर इंडिया नई दिल्ली को मेलबर्न और सिडनी से जोड़ने वाली सीधी कमर्शियल उड़ानें संचालित करता था।

बताया जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एयर इंडिया की उड़ानें आने वाले दिनों में फिर से शुरू हो जाएँगी। उड़ानों के नजरिए से ऑस्ट्रेलिया में काफी डिमांड है जो दोनों देशों के लिए अच्छी बात है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया एयर बबल के क्या हैं नियम?

ऑस्ट्रेलिया से भारत आने के लिए नियम:

1. ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में रहने वाले भारत, नेपाल और भूटान के नागरिक।

2. OCI और PIO कार्ड वाले अंतरराष्ट्रीय नागरिक जिनके पास किसी अन्य देश का पासपोर्ट है।

3. सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रिय जिनके पास नए नियमों के तहत वैध भारतीय वीज़ा है।

भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए नियम:

1. ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड जाने के लिए वैध वीज़ा वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिक/ निवासी और विदेशी नागरिक।

2. भारतीय नागरिक या भूटान और नेपाल के नागरिक जो ऑस्ट्रेलिया या न्यूज़ीलैंड की यात्रा करना चाहते हैं और उनके पास अपने आगमन देश के लिए वैध वीज़ा है।

3. विदेशी राष्ट्रीयताओं के नाविक और भारतीय पासपोर्ट वाले लोग जिन्हें मिनिस्ट्री ऑफ़ पोर्ट्स, शिपिंग और वाटरवेज (बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय) से मंजूरी मिल चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 31 जनवरी 2022 तक निलंबित कर दिया गया है। हालांकि कार्गो उड़ानें और चुनिंदा देशों के साथ हवाई बबल समझौते के तहत उड़ानें संचालित होती रहती हैं।

33 देशों के साथ बिलेटरल एयर बबल समझौता

भारत ने वर्तमान में 33 देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौते किए हैं जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बांग्लादेश, भूटान, कनाडा, इथियोपिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, केन्या, कुवैत, मालदीव, मॉरीशस, नेपाल, नीदरलैंड, नाइजीरिया , ओमान, कतर, रूस, रवांडा, सिंगापुर, सेशेल्स, स्विट्ज़रलैंड, श्रीलंका, तंजानिया, संयुक्त अरब अमीरात, यूके और यूएसए, यूक्रेन और उज़्बेकिस्तान शामिल हैं।

ऑमिक्रोन के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने पर रोक

भारत ने 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन निलंबित कर दिया था। 26 नवंबर को सरकार द्वारा निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने की योजना की घोषणा से पहले इसे समय-समय पर 30 नवंबर तक हर महीने बढ़ाया गया था। हालांकि, ऑमिक्रोन के बढ़ते खतरे के कारण भारत सरकार ने 1 दिसंबर की घोषणा में 15 दिसंबर से सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को वापस शुरू करने की अपनी योजना को वापस ले लिया है।

क्या आप हाल में किसी यात्रा पर गए हैं? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads