भारत का पहला लग्जरी फ्लाई-इन रिजार्ट, मेहमानों के लिए भेजेगा प्राइवेट चार्टर

Tripoto
Photo of भारत का पहला लग्जरी फ्लाई-इन रिजार्ट, मेहमानों के लिए भेजेगा प्राइवेट चार्टर by Rishabh Dev

घुमक्कड़ी की दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। घूमने वालों के लिए नई-नई सुविधाएं दी जा रही हैं। अब भारत में एक लग्जरी फ्लाई-इन रिजार्ट है। महाराष्ट्र के पनहेली में स्थित एयरोविलेज रिजॉर्ट भारत का पहला फ्लाइ इन रिजार्ट है। ये रिजार्ट मेहमानों को रिजार्ट तक लाने के लिए प्राइवेट चार्टर भेजता है। ये रिजार्ट उन रिजार्ट और होटलों की तरह नहीं हैं तो गेस्ट को लाने के लिए कार भेजते हैं। यकीन मानिए, ये अनुभव आपको बेहद अच्छा लगेगा।

जब आप निजी चार्टर से पनहेली के इस रिजार्ट में उतरते हैं तो आप अपने आपको स्वर्ग जैसे बड़े से रिजार्ट में पाएंगे। ये रिजार्ट उन सभी सविधाओं से लैस है जिनकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते। ये छिपी हुई जगह समुद्र तल से 1200 फीट की ऊंचाई पर सहयाद्री पर्वतमाला में स्थित एक गांव में है। ये रिजार्ट आपको गोल्फ, जंगल सफारी, पानी की धारा में ब्रेकफास्ट का आनंद लेने समेत कई मौके देता है। जब विलासिता प्रकृति से मिलती है तो कुछ ऐसी ही होती है।

प्रॉपर्टी

Photo of भारत का पहला लग्जरी फ्लाई-इन रिजार्ट, मेहमानों के लिए भेजेगा प्राइवेट चार्टर by Rishabh Dev

भारत के पहले लग्जरी फ्लाई-इन रिजार्ट में आप 11 हजार रुपए से कमरे बुक कर सकते हैं जबकि विला की कीमत 45000 रुपए है। आप यहाँ जंगल सफारी कर सकते हैं। इसके अलावा इनडोर स्टेडियम, वाटरफॉल के लिए ट्रेक, जिम, गोल्फ, प्राइवेट सिनेमा और पूल का आनंद भी ले सकते हैं।

रिजार्ट के इन सभी अनुभवों को लेने के बाद आप लकड़ी के बने कमरों में आराम करने के लिए जा सकते हैं। कमरों को बेहद अच्छे तरह से सजाया गया है। यहाँ से आपको हर सुबह रायगढ़ किले का शानदार नजारा देखने को मिलेगा। आप इनके हाईडवे इन नेचर को भी बुक कर सकते हैं जिसमें ट्री-टॉप्स पर कमरे हैं।

Photo of भारत का पहला लग्जरी फ्लाई-इन रिजार्ट, मेहमानों के लिए भेजेगा प्राइवेट चार्टर by Rishabh Dev

इस रिजार्ट के आसपास में कई जगहें हैं जिनको आप देख सकते हैं। यहाँ आप दिवेगर और श्रीवर्धन बीच को देख सकते हैं जहाँ सफेद रेत आपको देखने को मिलेगी। इसके अलावा महाड में गंधरपाले की बौद्ध गुफाएं और छत्रपति शिवाजी महाराज के रायगढ़ किले को देख सकते हैं।

क्या आपने हाल ही में महाराष्ट्र की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads