हम भारतीयों को विदेश जाने का बहुत शौक होता है। कोई पढ़ने जाना चाहता है तो कोई काम करने। लेकिन सबसे ज्यादा घूमने जाते हैं। बात अगर स्विट्जरलैंड जैसे खूबसूरत देश की हो तो हर किसी के मन में हलचल उठ जाती है। स्विट्जरलैंड के लगाव की एक वजह ये भी है कि सालों से बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग स्विट्जरलैंड की जादुई वादियों में होती रही है। जिसकी वजह से हमारे मन में इस जगह की एक अलग ही तस्वीर बन गई है। अब इसे उन तस्वीरों का कमाल कहें या यूरोपीय देशों का सौन्दर्य। इस सुंदर जगह पर वीकेशन पर जाना कितना खूबसूरत होगा?
अब स्विट्जरलैंड जा पाना कब मुमकिन होगा ये तो नहीं पता लेकिन क्या आप जानते हैं? वैसी ही खूबसूरती के बीच वीकेशन मना सकते हैं वो भी भारत में। शिमला से सिर्फ 25 किमी. दूर नलदेहरा में एक खूबसूरत दुनिया है जिसका नाम है, द चालेट। लकड़ी से बने घर, बर्फ की मोटी चादर, लाजवाब मेहमानवाजी, लग्जरी और ढेर सारी खूबसूरती। ये सब चीजें अगर एक छत के नीचे मिल जाएं तो इससे परफेक्ट वीकेशन क्या ही होगा?
द चालेट, नलदेहरा
क्यों है खास?
रोज की जिन्दगी से कुछ दिनों की छुट्टियाँ चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बिल्कुल सही हैं। अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ रोज की जिंदगी से कुछ दिन के लिए बाहर निकलना चाहते हैं तो आपको नलदेहरा के द चालेट आना चाहिए। यकीन मानिए ये जगह आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगी।
रिजॉर्ट के बारे में
अगर आपने स्विट्जरलैंड की तस्वीरें देखी हैं तो आपको वहाँ की खूबसूरती के बारे में थोड़ा अंदाजा होगा। स्विट्जरलैंड की ही तरह यहाँ भी लकड़ी के घर हैं जिनमें हर तरह कि सुविधाएँ हैं। हिमाचल की वादियों में बसा ये रिजॉर्ट रिलैक्स करने के लिए परफेक्ट है।
इस रिजॉर्ट की बनावट खास स्कैंडिनेवियाई लकड़ी से की गई है। इसके अलावा इस रिजॉर्ट को खास बनाने के भी कई तरीके हैं। रिजॉर्ट में लगे लकड़ी और बाकी टेक्नोलॉजी को फिनलैंड से मंगवाया गया है। जिसको अच्छी तरह से पॉलिश करके रिजॉर्ट में इस्तेमाल किया गया है।
ये रिजॉर्ट इतना आरामदायक है कि आपको एकदम घर जैसा फील आएगा। यहाँ के सभी कमरों और अपार्टमेंट से लेकर बंगलों तक सभी जगहों पर आपकी जरूरत का ध्यान रखा गया है। हर कमरे में टीवी, बाथरूम और अलमारी है। इसके साथ ही बैठने के लिए भी अलग से जगह है और पूरे रिजॉर्ट में वाईफाई भी है।
बेशुमार खूबसूरती वाली इस जगह पर आए हर मेहमान को प्रकृति की नजदीकी का अनुभव हो। इसके लिए रिजॉर्ट के हर कमरे में बालकनी है। जहाँ से आप दिल खुश करने वाले नजारे देखते हुए चाय पी सकते हैं।
फूड
ठस रिजॉर्ट में एक रेस्त्रां भी है जहाँ आप अपना मनपसंद खाना खा सकते हैं। यहाँ भारतीय फूड से लेकर चाइनीज और कॉन्टिनेंटल तक हर तरह का खाना मिलता है। गार्डन पेवेलियन नाम के इस रेस्त्रां का माहौल और सजावट इस तरह से की गई है कि यहाँ खाने का अनुभव और भी खास हो जाएगा।
गार्डन पेवेलियन के आलावा यहाँ एक और रेस्त्रां है जिसका नाम टॉप ऑफ द वर्ल्ड है। ये एक घूमता हुआ रेस्त्रां है जहाँ टॉप का खाना मिलता है। इस वजह से ये बाकी रेस्त्रां से अलग है। हिमालय के शानदार नजारों के बीच हिमाचली खाने का जायका लेना किसको पसंद नहीं आएगा। अगर आप शराब पीना चाहते हैं तो उसके लिए रिजॉर्ट में एक बार भी है। जहाँ इसके कई ऑप्शन हैं जो मखमली शाम के लिए बेस्ट है।
खर्च
अगर आप इस रिजॉर्ट में अकेले रहना चाहते हैं तो एक डीलक्स रूम का किराया 6000 रुपए है। दो लोगों के लिए इसी कमरे के लिए आपको 7000 रूपए देने होंगे। इसके अलवा इस रिजॉर्ट में अपार्टमेंट में रहने का भी ऑप्शन है।
अगर आप पूरा कॉटेज रेंट पर लेना चाहते हैं तो उसका किराया 13500 रुपए है। इस कॉटेज में चार लोगों रह सकते हैं। ये कीमत केवल रहने भर के लिए है। अगर आप खाना खाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से पैसे देने पड़ेंगे।
कब जाएँ?
पहाड़ों पर जाने के लिए सबसे सही समय गर्मियों का होता है। अगर आप नलदेहरा में बसे इस खूबसूरत रिजॉर्ट में आना चाहते हैं तो आपको मई से सितंबर के बीच आना चाहिए। इस समय मौसम खुशनुमा रहता है और हल्की सर्दी घूमने के लिए बिल्कुल सही रहती है। अगर आप यहाँ ठंड के मौसम में आ रहें हैं तो अपने साथ गर्म कपड़े लेना मत भूलिए क्योंकि यहाँ माइनस 5 डिग्री तक कड़कड़ाती ठंड पड़ सकती है।
क्या करें?
1. पूल में रिलैक्स
इस रिजॉर्ट में एक शानदार पूल भी है जहाँ आप स्विमिंग कर सकते हैं या पूल के किनारे बैठकर रिलैक्स भी कर सकते हैं। इस पूल की बनावट इतनी सुंदर है कि आप देखते रह जाएंगे। कांच के हॉल में बना ये पूल फुरसत के पल बिताना के लिए रिजॉर्ट की सबसे सुकून वाली जगह है। आपने पहाड़ों से निकलते झरनों में नहाने के बारे में तो सुना ही होगा? ये पूल एकदम वैसा ही एहसास देता है।
2. पहाड़ों में ट्रेक
ये रिजॉर्ट पहाड़ों के बीच बना है। इसके आसपास के पहाड़ों में ट्रेकिंग करने के लिए कुछ बेहद खूबसूरत रास्ते हैं। अगर आपको ट्रेकिंग करने का अनुभव नहीं है या आप परिवार के साथ हैं तो भी आप इस ट्रेक को कर सकते हैं। कारिग्नानो पहाड़ियों वाले इन रास्तों पर चढ़ाई करना ज्यादा मुश्किल नहीं है जिससे आप आसानी से ट्रेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहाँ एक और फेमस ट्रेक है, मशोबरा घाटी। इस 8 किलोमीटर लंबे ट्रेक की जितनी तारीफ की जाए कम है।
मशोबरा से शुरू होकर सिपुर जाने वाले इस ट्रेक के रास्ते में आपको घने देवदार के जंगलों को पार करना होता है। यहाँ एक 400 साल पुराना मंदिर भी है। अगर आप पहले भी ट्रेकिंग कर चुके हैं और इससे भी ज्यादा रोमांचक ट्रेक पर जाना चाहते हैं तो आपको मशोबरा से डाक बंगले तक ट्रेक करना चाहिए। इस 11 किमी. लंबे ट्रेक को करने में 3 घंटे का समय लगता है।
3. रिजर्व फॉरेस्ट सैंक्चुरी में बर्ड वॉचिंग
रिजॉर्ट से 16 किमी. दूर ये सैंक्चुरी पंछियों से प्यार करने वालों के लिए जन्नत है। इस सैंक्चुअरी में एक बड़ा वॉटर शेड भी है जहाँ साल भर पक्षियों का आना लगा रहता है। यहाँ आप हिमालयन ईगल और तीतर जैसे पंछी भी देख सकते हैं।
4. तत्तापानी में राफ्टिंग
अगर आपको राफ्टिंग करने का शौक है तो रिजॉर्ट से कुछ ही दूर तत्तापानी नाम की एक जगह है। जहाँ आप राफ्टिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा यहाँ सल्फर के झरने भी हैं। सतलुज नदी के किनारे वाला ये झरना प्राकृतिक औषधि का काम करते हैं। मनाली और ऋषिकेश की भीड़ से बचने के लिए तत्तापानी से अच्छी और कोई जगह नहीं है।
5. शिमला में मस्ती
नलदेहरा की यात्रा बिना शिमला के अधूरी है। शिमला ब्रिटिशों के समय में राजधानी रही है। ये जगह घूमने के लिए भारत की सबसे फेमस जगहों में से एक है। ब्रिटिश आर्किटेक्चर वाला ये शहर आज भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना पहले था। शिमला में इतिहास से जुड़ी कई चीजें हैं जिन्हें आपको देख लेना चाहिए।
यहाँ आप मॉल रोड पर टहल सकते हैं, लक्कड़ बाजार से लकड़ी की चीजें खरीद सकते हैं, लोअर बाजार में जायकेदार खाना खा सकते हैं और रिज से शिमला की खूबसूरती को देख सकते हैं।
कैसे जाएँ?
फ्लाइट सेः अगर आप फ्लाइट से नलदेहरा जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी शिमला एयरपोर्ट है। आपको शिमला आने के लिए दिल्ली से फ्लाइट आसानी से मिल जाएगी। जिनका शुरुआती किराया 6500 रुपए है। शिमला से रिजॉर्ट 45 किमी. दूर है। यहाँ जाने के लिए आप एयरपोर्ट के बाहर से टैक्सी ले सकते हैं।
रोड सेः अगर आप सड़क के रास्ते आना चाहते हैं तो दिल्ली से नेशनल हाईवे 44 लें और उसके बाद रिजॉर्ट तक आने के लिए नेशनल हाईवे 5 पकड़ लें। इस 385 किमी. लम्बी दूर को तय करने में लगभग 10 घंटों लगेंगे।
ट्रेन सेः अगर आप ट्रेन से इस रिजाॅर्ट तक जाना चाहते हैं तो कालका स्टेशन सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। ट्रेन से दिल्ली से कालका आने के लिए 5 घंटों का समय लगता है। स्टेशन से आप कैब लेकर नलदेहरा पहुँच सकते हैं।
क्या आपने कभी हिमाचल के कसौली की यात्रा की है? अपने सफर का अनुभव यहाँ लिखें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।