भारत में खुलने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा जू, ड्रेगन देखने लिए बकेट लिस्ट में जोड़े

Tripoto
Photo of भारत में खुलने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा जू, ड्रेगन देखने लिए बकेट लिस्ट में जोड़े by Rishabh Dev

घुमक्कड़ों, खुश हो जाइए क्योंकि अब इस धरती के आखिरी ड्रेगन कोमोडो ड्रेगन को देखने के लिए इंडोनेशिया के आइलैंड पर जाने की जरूरत नहीं है। बहुत जल्द भारत में ही दुनिया का सबसे बड़ा जू बनने जा रहा है। अंबानियों ने हाल ही में ये ऐलान किया है कि गुजरात में जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर होगा। आप इसी जू में कोमोडो ड्रेगन को देख पाएंगे।

क्या ड्रेगन सच में होते हैं?

आपको क्या लगता है ड्रेगन सच में होते हैं? बहुत को लगता है कि ड्रेगन अब इस धरती पर नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है। ड्रेगन अब भी मौजूद हैं। ड्रेगन के बारे में हमारे मन में गलत धारणा है जो फिल्मों और किताबों ने बनाई है। असल में ड्रेगन न उड़ पाते हैं और न ही मुंह से आग छोड़ते हैं। ड्रेगन 10 फीट लंबे होते हैं और उनका भार 300 पाउंड से ज्यादा का होता है। अभी तक दुनिया के आखिरी ड्रेगन को देखने के लिए इंडोनेशिया के आईलैंड पर जाना होगा लेकिन अब और नहीं।

जंगल ही जंगल

Photo of भारत में खुलने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा जू, ड्रेगन देखने लिए बकेट लिस्ट में जोड़े 1/3 by Rishabh Dev

गुजरात के जामनगर में 280 एकड़ में फैला ये चिड़ियाघर 2023 में खुलेगा। ये जू कोमोडो ड्रेगन के अलावा अफ्रीकी शेर, पैगी हिप्पो, ओरंगुटान, लेमुर, फिशिंग बिल्ली, स्लॉथ बीयर, चीता जैसे जानवरों का घर होगा। इसके अलावा इस चिड़ियाघर में जैगुआर, इंडियन वुल्फ, एशियाटिक लायन, बंगाल टाइगर, मलायन तपीर, गोरिल्ला, जेबरा, जिराफ और अफ्रीकी हाथी जैसे जानवर शामिल होंगे।

Photo of भारत में खुलने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा जू, ड्रेगन देखने लिए बकेट लिस्ट में जोड़े 2/3 by Rishabh Dev

ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन किंगडम प्रोजेक्ट के तहत ये तय किया गया कि इस जू में दुनिया भर की अलग-अलग जगहों से अलग-अलग प्रकार के पक्षी और जानवर होंगे। इनमें लैंड ऑफ रोडेंट, एक्वाटिक किंगडम, फॉरेस्ट ऑफ इंडिया, फ्रॉग हाउस, लैंड ऑफ ड्रैगन, इंसेक्टेरियम, मार्शेज ऑफ वेस्ट कोस्ट, इंडियन डेजर्ट और एक्सोटिक जैसे आइलैंड शामिल हैं।

Photo of भारत में खुलने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा जू, ड्रेगन देखने लिए बकेट लिस्ट में जोड़े 3/3 by Rishabh Dev

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय सरकार की मदद करने के लिए इस जू के लिए बनाए जाने वाले रेस्कयू सेंटर में पशु उद्यम भी शामिल होगा। ये मुकेश अंबानी का बेहद महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। दुनिया के सबसे बड़े जू के बन जाने से गुजरात टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा। क्या आप दुनिया के सबसे बड़े जू को अपनी बकेट लिस्ट में जोड़ेंगे। इस बारे में हमें नीचे कमेंट बाॅक्स में बताएं।

क्या आपने किसी जू की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads