सड़क से गुज]रते हुए दीवारों पर बने रंग-बिरंगे चित्र हमें आकर्षित करते हैं। यूँ तो न्यूयॉर्क, बर्लिन और प्राग जैसे शहर अपनी स्ट्रीट आर्ट के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन अपने देश में भी ये अब एक ट्रेंडिंग आर्ट का रूप ले चुका है! रंगों से प्यार हमारे रगों में है और हम यहाँ आपके लिए देशभर की कुछ सबसे रंगीन और आकर्षक सड़कों और स्ट्रीट आर्ट की तस्वीर लेकर आए हैं, जो आपके मिज़ाज को रंगीन बना देंगी।
हमारी राजधानी विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं का एक रंगीन मिश्रण है, इससे ना केवल यहाँ के लोग प्रभावित हैं बल्कि सड़कें भी बहुत कुछ बयां करती हैं। नई दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं जहाँ की तस्वीर इंस्टा पर अपडेट कर प्रभाव डाल सकते हैं।
लोधी कॉलोनी, दिल्ली का पहला खुला सार्वजनिक कला क्षेत्र है, जो कि St+Art द्वारा उपलब्ध कराया गया है। ये एक गैर सरकारी संगठन है जो सभी के लिए कला को सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रहा है। खन्ना मार्केट और मेहरचंद मार्केट के बीच लगभग 26 दीवारें हैं जिन्हें इस प्रोजेक्ट में उपयोग किया जाता है। यहां रंग, विचार और भावनाओं को उकेरने के लिए बेहतरीन कैनवास हैं। इन दीवारों के अलावा, कई ऐसी जगहें हैं जो असाधारण अभिव्यक्तियों को दर्शाते हैं।
हौज खास विलेज की मुख्य सड़क पब, कैफे और डिजाइनर लेबलों से भरी हुई है, लेकिन इसके पीछे की दीवारें विशेष कलाकारी से सजाए गई हैं। मुख्य लेन में व्यावसायिक गहमागहमी और छोटी गलियों में कला की जो अभिव्यक्ति दिखती है, वो वाकई आपको हैरान करती है।
शाहपुर जाट एक रंगीन जगह है, जहाँ दीवारें, यदि ग्राफिटी से नहीं भरी जाती तो चमकीले पिंक, येलो और ब्लूज़ में रंग दी जाती हैं। चमकीले रंगों के इस दंगल ने फोटोग्राफरों और मॉडलों को समान रूप से आकर्षित किया है। शाहपुर जाट में यूँ तो ग्राफिटी हर दूसरे कोने पर पाई जा सकती है, जिसमें गंभीर सिर और प्रकृति के साथ-साथ पौराणिक चरित्रों को आधुनिकता के साथ दर्शाया गया है।
यँ तो नई दिल्ली में मॉडर्न स्ट्रीट आर्ट ही अधिक देखने को मिलती हैं, पिंक सिटी जयपुर की सड़कें ऐतिहासिक स्मारकों से सजी हुई हैं जो एक आकर्षक दृश्य आपके सामने लाते हैं। दीवारों वाले इस शहर के भीतर हवा महल सड़क सबसे मनोरम सड़कों में से एक है। एक तरफ, राजसी हवा महल अपने सुंदर गुंबदों, मेहराबों और खिड़कियों के साथ तनकर खड़ा है। दूसरी तरफ, बाजार में सैकड़ों रंगीन राजस्थानी लहंगे, स्टॉलों में लटके, सड़क के किनारे लगे जूटिस और हवा में झूलते दर्पण-लेहरिया दुपट्टे आपका मन मोहते हैं। इस गली में घूमना एक ही बार में पूरे राजस्थान का अनुभव करने जैसा होता है।
क्या आप जानते हैं कि रायपुर में भी मरीन ड्राइव है? एक पक्की सड़क तेलीबांधा झील की परिक्रमा करता दिखता है जिसे हाल ही में छत्तीसगढ़ के पर्यटन विभाग द्वारा फिर से बनाया गया है। झील के ठीक सामने एक खुली हवा वाली आर्ट गैलरी के रूप में बनाई गई इमारतों की एक लंबी कतार है। ये इमारतें शांत और प्राचीन झील के विपरीत स्थित है जो कि अपने रंग-बिरंगी दीवारों से अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करते हैं। रायपुर के मरीन ड्राइव के साथ, आप आधुनिक और समकालीन कला तथा डिजाइन को निहारते रह जाते हैं।
हिंदुओं के लिए भारत के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है वाराणसी जो कि संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। जैसे ही आप गंगा नदी के घाटों की ओर बढ़ते हैं, आप कई ऐसे मंदिरों को देख पाएँगे जो सदियों पुराने हैं। इन पुराने मंदिरों के रंग में शामिल हैं साधु, पंडित और बाबा जो अपने चमकीले गेरुआ पोशाक, बाल और दाढ़ी से अलग ही जादू बिखेरते हैं। इसके अलावा, आपको भित्तिचित्रों से सजी दीवारों वाली सड़क भी दिखाई देगी, साथ ही इन दीवारों पर सुबह-सुबह काम करने वाले कलाकार भी नजर आ जाएँगे।
यह समुद्र तट के लिए मशहूर एक सांस्कृतिक केंद्र है, जो फ्रांसीसी और पुर्तगाली डिजाइन और वास्तुकला से प्रभावित है। पंजिम की यात्रा करें और आप पेस्टल, धारीदार डिज़ाइन और चमकीले मोज़ाइक में सुशोभित इमारतों को लाइन से खड़ी देखेंगे। यह कला क्लासी बे-विंडो सहित एक अद्भुत नजारा पेश करता है। आपकी गोवा की यात्रा अधूरी है जब तक आप पंजिम की सड़कों पर टहलने नहीं जाते।
यह मुंबई के केंद्र में स्थित एक पूरी तरह से क्रिएटिव जगह है, जहाँ कुछ बेहतरीन आर्ट गैलरी, डिज़ाइनर कैफे और इंडी गैलरी मौजूद हैं। काला घोड़ा की सड़कें कला केंद्र को दर्शाती हैं कि जिससे लगेगा आप वहीं काला घोड़ा में हैं और आप यहाँ कई डिजाइनों को देखेंगे- इसके प्रवेश द्वार और अन्य रंगीन फ़ेड्स पर प्रसिद्ध घोड़े की नाल दिखती है। यदि आप फरवरी में काला घोड़ा घूमते हैं, तो आप प्रसिद्ध कला घोड़ा कला महोत्सव में भी भाग ले सकते हैं और शौक से सड़कों पर घूम सकते हैं।
उत्तराखंड स्थित खाटी गाँव को प्रोजेक्ट फ्यूल ने एक रंगीन स्वर्ग में बदल दिया गया है। इस परियोजना के बारे में दिलचस्प बात यह है कि यह केवल सजाने के लिए नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य "जीवन के हर सबक को समझना" है। इस विचारधारा के आधार पर खाटी गाँव की दीवारों को निवासियों के जीवन के पाठों से सजाया गया है। इस पहाड़ के गाँव में सैर करना एक ही समय में कला और दर्शन में गोता लगाने के समान है। आपको इस छोटे से गाँव का पता लगाना चाहिए और रंगों की इस अनोखी दुनिया में सैर करनी चाहिए।
सौर विलेज
सौर विलेज प्रोजेक्ट फ्यूल की पहली 'आर्ट इन द माउंटेन' परियोजना थी, जहाँ उन्होंने उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित इस दूरस्थ गाँव को रंगीन बनाया था। इस पहल के साथ, सौर गाँव दुनिया का पहला ऐसा गाँव बन गया जहाँ जीवन की सीखों को सुंदर कहानियों के साथ भित्तिचित्र और उद्धरण के रूप में प्रदर्शित किया गया है। आप सौर गाँव की सड़कों पर टहलते हुए जबरदस्त सुंदरता को अपनी आंखों से देख सकते हैं।
गोकर्ण धीरे-धीरे उन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है जो गोवा जाना पसंद करते हैं। सूरज समुद्र के पार क्षितिज को रंग से भर देता है और गोकर्ण के रंगीन गाँव को जीवन मिलता है। गोकर्ण एक सुनसान, शहर से दूर जगह है जिसे चमकीले ब्लॉक रंगों, पैटर्न और डिजाइनों से सजाया गया है। आप इस गाँव में थोड़ा समय बिताते हैं तो सुन्दर तस्वीरों को कैमरे में कैद करने से नहीं बच पाते।
भारत में शायद कोई दूसरा शहर नहीं है जो कोलकाता की तरह स्ट्रीट फोटोग्राफरों के बीच फेमस है। इस इलाके में सब कुछ है जो कोलकाता के बारे में लोकप्रिय है, प्राचीन रेस्तरां, इत्तर बेचने वाली दुकानें, और पुराने जमाने के पुराने भवन आपकी आँखों के सामने से गुजरते हैं। पुराने ट्राम और रिक्शा को कवर करते हुए बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है तो वहीं यहाँ कई ऐसे विषय भी मिल जाएँगे जो आपकी फोटोग्राफी में चार चाँद लगा देंगे। मेरी मानें तो आपको फोटोग्राफी के लिए एक बार यहां जरूर आनी चाहिए!
जोधपुर की अधिकांश सड़कों को नीले रंग से सजाया गया है जो बड़े भव्य लगते हैं। यहाँ पर एक चमकीले ड्रेस में खुद को सजाकर तस्वीर निकालें, किसी राजकुमार से कम नहीं लगेंगे। यहाँ के राजसी माहौल में फैशन ब्लॉगर की तरह कुछ शॉट्स ले सकते हैं।
यह तटीय शहर एक फ्रांसीसी औपनिवेशिक क्षेत्र रहा है, जिसके कारण शहर के विभिन्न पहलू फ्रांसीसी वास्तुकला से प्रेरित हैं, जो कि बेहद आकर्षक लगते हैं। सड़कें आधुनिक, समकालीन और पूरी तरह से मैनीक्योर फिल्म के सेट की तरह दिखता है। आप हर दूसरे कोने पर चमकीले ब्लूज़, रेड्स, येलो और क्वर्की आर्ट में चित्रित इमारतें देखेंगे।
यह बंदरगाह पुर्तगाली, डच, चीनी और ब्रिटिश प्रभावों का मिलता-जुलता रूप है, जो इसकी गलियों को देखकर स्पष्ट होता है। प्रिंसेस स्ट्रीट सबसे सुरम्य सड़कों में से एक है, जहाँ कोई विक्टोरियन शैली के घरों को देख सकता है जो आपको समय में वापस ट्रेवल करने जैसा लगता है। साथ ही, आप इस सड़क को रंगीन हस्तशिल्प, कपड़े और आभूषणों की बिक्री करते हुए सौंदर्य से सजाए गए स्टोर देखेंगे। अगर ये आपको काफी नहीं लगता तो निराश होने की ज़रूरत नहीं है, आगे समुद्र के किनारे तक जा सकते हैं!
तो फिर इंतज़ार किस बात का? अपने कैमरों को साथ लेकर भारत के इन खूबसूरत इंस्टाग्रामेबल जगहों के लिए निकल पकड़ें।
अपनी यात्रा का अनुभव हमारे यात्री समुदाय के साथ शेयर करें!
मजेदार ट्रैवेल वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएँ!
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।