16 ट्रैवल मीम जो हर यात्री को बेहद पसंद आएँगे!

Tripoto

दुनिया में कुछ भी चल रहा हो, उसका असर सोशल मीडिया पर भी होता है। बम फटे कहीं भी, आवाज़ यहाँ भी गूँजती है। इसी ऑनलाइन दुनिया में, अपनी बात को कहने का एक बड़ा ज़बरदस्त ज़रिया बन के आए हैं मीम्स। इनके बिना सोशल मीडिया की दुनिया क्या ही होती, अंदाज़ा लगाना मुश्किल है।

इसलिए हम आपके लिए लाए हैं वो बेहतरीन ट्रैवलिंग मीम्स, जिनको पढ़कर हम हो गए लोटपोट और उनको ख़ूब सराहा आपने।

1. रोक थोड़े रहे हैं, लेकिन परमिसन लेना चाहिए ना।

Photo of 16 ट्रैवल मीम जो हर यात्री को बेहद पसंद आएँगे! 1/12 by Manglam Bhaarat

2. गाँधी जी ऐसे तो अहिंसक आदमी थे लेकिन उन्होंने जो ऐसे दोस्तों के लिए कहा है, वो जानना ज़रूरी है।

Photo of 16 ट्रैवल मीम जो हर यात्री को बेहद पसंद आएँगे! 2/12 by Manglam Bhaarat

3. जब शाहरुख़ भी ख़ुद को नहीं रोक पाए गोआ ट्रिप के लिए।

4. ऑफ़िस में जो लड़का इतने फॉर्मल कपड़ों में आता है, वो लड़का ट्रिप पर कैसा लगता है, आपको कोई अंदाज़ा भी नहीं है।

Photo of 16 ट्रैवल मीम जो हर यात्री को बेहद पसंद आएँगे! 3/12 by Manglam Bhaarat

5.ये जो ज्ञान आप दे रहे हैं, ये मुफ़्त का है या इसके कोई पैसे भी लेते हैं आप?

Photo of 16 ट्रैवल मीम जो हर यात्री को बेहद पसंद आएँगे! 4/12 by Manglam Bhaarat

6. मेरी और बैंक बैलेंस की बस इतनी सी कहानी है, ट्रैवल भी करना है और सैलरी भी बचानी है।

7.बस, इसी पोस्ट के बाद मैं ब्लॉक हो गया।

Photo of 16 ट्रैवल मीम जो हर यात्री को बेहद पसंद आएँगे! 5/12 by Manglam Bhaarat

8. क्योंकि पैसे पेड़ पर तो उगते नहीं हैं।

Photo of 16 ट्रैवल मीम जो हर यात्री को बेहद पसंद आएँगे! 6/12 by Manglam Bhaarat

9. सौ दो सौ ज़्यादा ले ले, लेकिन लैंड करा दे भाई।

10. ऐसे दोस्त हों तो घर में ही लूडो खेल सकते हो आप। बाक़ी कोई उम्मीद नहीं है।

Photo of 16 ट्रैवल मीम जो हर यात्री को बेहद पसंद आएँगे! 7/12 by Manglam Bhaarat

11. चलो गोवा!

12. भगवान ऐसे माँ बाप सबको दे

Photo of 16 ट्रैवल मीम जो हर यात्री को बेहद पसंद आएँगे! 8/12 by Manglam Bhaarat

13. ये होता है असली ट्रैवलर।

Photo of 16 ट्रैवल मीम जो हर यात्री को बेहद पसंद आएँगे! 9/12 by Manglam Bhaarat

14. हम जीत गए!

Photo of 16 ट्रैवल मीम जो हर यात्री को बेहद पसंद आएँगे! 10/12 by Manglam Bhaarat

15. बाप का, दादा का, भाई का, सबका टिकट बुक करेगा तेरा फ़ैजल।

Photo of 16 ट्रैवल मीम जो हर यात्री को बेहद पसंद आएँगे! 11/12 by Manglam Bhaarat

16. यकीन मानिए, वहाँ भी जाकर दर्शन करेंगे हम।

Photo of 16 ट्रैवल मीम जो हर यात्री को बेहद पसंद आएँगे! 12/12 by Manglam Bhaarat

अगर आपके पास भी ऐसे मीम हैं जो आपकी ट्रैवलिंग से जुड़े हुए हैं, तो हमें भेजें कमेंट बॉक्स पर।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

Further Reads