दुनिया में कुछ भी चल रहा हो, उसका असर सोशल मीडिया पर भी होता है। बम फटे कहीं भी, आवाज़ यहाँ भी गूँजती है। इसी ऑनलाइन दुनिया में, अपनी बात को कहने का एक बड़ा ज़बरदस्त ज़रिया बन के आए हैं मीम्स। इनके बिना सोशल मीडिया की दुनिया क्या ही होती, अंदाज़ा लगाना मुश्किल है।
इसलिए हम आपके लिए लाए हैं वो बेहतरीन ट्रैवलिंग मीम्स, जिनको पढ़कर हम हो गए लोटपोट और उनको ख़ूब सराहा आपने।
1. रोक थोड़े रहे हैं, लेकिन परमिसन लेना चाहिए ना।

2. गाँधी जी ऐसे तो अहिंसक आदमी थे लेकिन उन्होंने जो ऐसे दोस्तों के लिए कहा है, वो जानना ज़रूरी है।

3. जब शाहरुख़ भी ख़ुद को नहीं रोक पाए गोआ ट्रिप के लिए।
4. ऑफ़िस में जो लड़का इतने फॉर्मल कपड़ों में आता है, वो लड़का ट्रिप पर कैसा लगता है, आपको कोई अंदाज़ा भी नहीं है।

5.ये जो ज्ञान आप दे रहे हैं, ये मुफ़्त का है या इसके कोई पैसे भी लेते हैं आप?

6. मेरी और बैंक बैलेंस की बस इतनी सी कहानी है, ट्रैवल भी करना है और सैलरी भी बचानी है।
7.बस, इसी पोस्ट के बाद मैं ब्लॉक हो गया।

8. क्योंकि पैसे पेड़ पर तो उगते नहीं हैं।

9. सौ दो सौ ज़्यादा ले ले, लेकिन लैंड करा दे भाई।
10. ऐसे दोस्त हों तो घर में ही लूडो खेल सकते हो आप। बाक़ी कोई उम्मीद नहीं है।

11. चलो गोवा!
12. भगवान ऐसे माँ बाप सबको दे

13. ये होता है असली ट्रैवलर।

14. हम जीत गए!

15. बाप का, दादा का, भाई का, सबका टिकट बुक करेगा तेरा फ़ैजल।

16. यकीन मानिए, वहाँ भी जाकर दर्शन करेंगे हम।

अगर आपके पास भी ऐसे मीम हैं जो आपकी ट्रैवलिंग से जुड़े हुए हैं, तो हमें भेजें कमेंट बॉक्स पर।