इन नौकरियों में मिलता है ट्रैवल करने के साथ-साथ पैसे कमाने का बंपर मौका!

Tripoto
Photo of इन नौकरियों में मिलता है ट्रैवल करने के साथ-साथ पैसे कमाने का बंपर मौका! by Deeksha

अक्सर बहुत कम घुमक्कड़ ऐसे होते हैं जो बोरिंग नौकरी को छोड़कर रोमांच और सपनों के रास्ते पर चल पड़ने की हिम्मत रखते हैं। एक तरह से ये तरीका सही भी है लेकिन ऐसा हर समय मुमकिन नहीं होता है। घुमक्कड़ी में भी एक समय ऐसा आता है जब धीरे-धीरे आपके पैसे खत्म होने लगते हैं। उस समय आपको लगता है कि अब वापस से नौकरी वाली जिंदगी की तरफ कूच कर जाना चाहिए लेकिन असल में ऐसा नहीं है। अब आप इंटरनेट का सही इस्तेमाल करके अपने घूमते रहने के सपने को हकीकत में बदल सकते हैं। उसके लिए शुरुआत में आपको थोड़ी मेहनत जरूर करनी होगी लेकिन एक बार काम स्थापित हो जाने के बाद आपको कोई परेशानी नहीं होगी। क्या आपको नहीं लगता ये 9 से 5 वाली नौकरी आपके लिए नहीं बनाई गई है? क्या आप नहीं सोचते कि काश कोई जॉब ऐसी होती जिसमें आपको घूमते हुए भी पैसे कमाने का मौका मिलता रहे? अगर आप भी इन सवालों के बीच में फंसे हुए हैं तो अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। आपकी इस परेशानी को हल करने के लिए हमने कुछ ऐसे जॉब्स की सूची तैयार की है जिसमें आपको घूमने के साथ-साथ पैसे कमाने का भी बढ़िया मौला मिलता है। तो अब देर किस बात की?

1. ट्रेवल ब्लॉगर

Photo of इन नौकरियों में मिलता है ट्रैवल करने के साथ-साथ पैसे कमाने का बंपर मौका! 1/7 by Deeksha
श्रेय: जफीगो

अगर आपको घुमक्कड़ी के साथ-साथ लिखने का भी शौक है तो ये नौकरी आपके लिए सबसे सही विकल्प है। आप अपने ब्लॉग पर अपनी यात्रा से जुड़े कई किस्से-कहानियों को और लोगों तक पहुँचा सकते हैं। ऐसा करने से ना केवल बाकी लोग आपके बारे में जान पाएंगे बल्कि आपके घुमक्कड़ी के किस्से भी हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे। इसके लिए आप अपनी खुद की वेबसाइट भी बना सकते हैं। ब्लॉग लिखने में आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होती है। अगर आपको लगता है आपके शब्दों में वो जादू है जिससे बाकी लोग आपके काम की तरफ आकर्षित होंगे तो इससे बढ़िया तरीका आपको नहीं मिलेगा। इंटरनेट की दुनिया में ट्रेवल ब्लॉगिंग को बेहतरीन प्रोफेशन के रूप में भी देखा जा रहा है। शुरुआत में ब्लॉगिंग से पैसे कमाना आसान नहीं है लेकिन अगर आप अपने काम की तरफ सच्चे हैं फिर अपने पैशन को प्रोफेशन बनाने में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी।

2. टूर गाइड

अगर आपको नए लोगों से मिलना और बातें करना अच्छा लगता है तो आपको टूर गाइड बनने के बारे में भी सोच लेना चाहिए। इस नौकरी के एक नहीं बल्कि तमाम फायदे हैं। सबसे पहला ये कि आपकी जॉब के हर दिन आपकी नए लोगों से मुलाकात होती है। ऐसे में आपको उनके कल्चर के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। इसके अलावा कई बार जब हम किसी नई जगह पर घूमने जाते हैं तो लगता है कि अगर कोई गाइड साथ होता तो चीजें समझना थोड़ा आसान हो जाता। आप ऐसे लोगों के लिए बढ़िया साधन बन सकते हैं। ऐसा करने से ना केवल आप लोगों के घुमक्कड़ीय किस्सों के बारे में जान पाएंगे बल्कि आप अपनी कहानियां भी उनके साथ शेयर कर सकते हैं। आप लोगों को अपनी पसंदीदा जगहों की भी सैर करवा सकते हैं। आप किसी जगह को किस नजरिए से देखते हैं वो लोगों के साथ बांट सकते हैं। ज्यादातर टूर गाइड फ्रीलांस के तौर पर काम करते हैं और कई मौकों पर तो कॉलेज स्टूडेंट्स भी टूर गाइड की भूमिका निभाते हुए मिल जाएंगे।

3. स्की इंस्ट्रक्टर

अगर आपको पहाड़ों से प्यार है तो ये नौकरी आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकती है। पहाड़ों की ढलान पर हवा से बातें करते हुए नीचे उतरने का रोमांच आजकल लोगों को खूब पसंद आने लगा है। अक्सर लोग ऐसे रिजॉर्ट और होटलों में रुकना पसंद करते है जहाँ उन्हें स्की और स्नो बोर्डिंग जैसी चीजें भी करने को मिल सकें। लेकिन स्की इंस्ट्रक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको स्की करना सीखना होगा। अलग-अलग जगहों पर इससे जुड़े तमाम कोर्सेज होते हैं जो आपको कम समय में स्की करना सीखा देते हैं। एक बार इस फील्ड में निपुण हो जाने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जो आपके प्रशिक्षक होने का प्रूफ होता है। भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहाँ आप स्की इंस्ट्रक्टर के रूप में काम कर सकते हैं।

4. फ्लाइट अटेंडेंट

घूमने के शौक को पूरा करने के लिए फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी भी कोई कम बढ़िया ऑप्शन नहीं है। इस जॉब में आपको रोमांच के साथ साथ नीचे की दुनिया का सटीक नजारा देखने के लिए मिलता है जो आपकी नौकरी को और अधिक मजेदार बना देता है। बादलों के ऊपर से बदलते लैंडस्केप को देखना आखिर किस घुमक्कड़ को नहीं पसंद आएगा। इसके अलावा फ्लाइट अटेंडेंट को बढ़िया सैलरी भी मिलती है जिसका इस्तेमाल आप अपने हिसाब से कर सकते हैं। हालांकि फ्लाइट अटेंडेंट की जॉब में आपका शेड्यूल बदलता रहता है। आप जिस भी एयरलाइन के साथ काम कर रहे हैं, आपको अपना टाइमटेबल भी उसके हिसाब से रखना होता है। इस नजरिए से ये जॉब थोड़ी मुश्किल जरूर है लेकिन अगर आपके अंदर घूमने का जुनून है तो आपको इसमें भी कोई परेशानी नहीं आएगी। इस जॉब की सबसे अच्छी बात है कि फ्लाइट अटेंडेंट बनने के लिए आपको कोई विशेष तरह की डिग्री नहीं लेनी होती है। आपको एक बेसिक सा टेस्ट पास करना होता है जिसके बाद आपको ट्रेनिंग दी जाती है। कुल मिलाकर इसको कम में ज्यादा का सौदा जैसा ही समझिए।

5. बैगपैकर हॉस्टल मैनेजर

बैगपैकर हॉस्टल में ठहरना घुमक्कड़ीय जिंदगी का बेहद अहम हिस्सा होता है। क्योंकि घूमते समय आपको कम पैसों में ज्यादा चीजें करनी होती है इसलिए आजकल ज्यादातर ट्रेवलर्स इन हॉस्टलों में रुकना ही पसंद करते हैं। अब जरा सोचिए यदि आपको इस हॉस्टल में रहने के लिए ही पैसे दिए जाएं तब? अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा मुमकिन नहीं है तब आपको इस प्वाइंट को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। बैगपैकर हॉस्टल में काम करने वाले ज्यादातर लोग भी मेरी और आपकी तरह घुमक्कड़ होते हैं जिन्होंने घूमने के अलग तरीके अपना लिए होते हैं। खुद अलग-अलग जगहों पर जाने की जगह ये लोग अलग-अलग जगहों से आए लोगों को होस्ट करते हैं जिनसे ये नई जगहों के बारे में जानकारी लेते हैं। बाद में ये हॉस्टल से कुछ समय की छुट्टी लेकर घूमने निकल पड़ते हैं। हॉस्टल मैनेजर के रूप में आपको हॉस्टल के रख-रखाव और वहाँ आने वाले घुमक्कड़ों की जरूरतों का ख्याल रखना होता है जिसको आप आराम से कर सकते हैं।

6. क्रूज पर करें काम

क्रूज की जॉब को घुमक्कड़ी की दुनिया में सबसे अच्छी नौकरियों में से एक माना जाता है। इस नौकरी में आपको दुनिया देखने और नए-नए लोगों से बातें करने लिए लिए पैसे मिलते हैं जो एक घुमक्कड़ के लिए बढ़िया होता है। इसके अलावा क्रूज पर काम करने के तौर पर आपको शिप में एक कमरा भी दिया जाता है जो क्रूज पर आपका ठिकाना होता है। क्योंकि क्रूज पर काम की कोई कमी नहीं होती है इसलिए यहाँ हर तरह के इंसान के लिए तमाम ऑप्शन्स होते हैं। आप रेस्त्रां, बार या फ्रंट ऑफिस में से किसी भी रोल में काम कर सकते हैं। बदले में आपको लोगों को जानने और समझने का मौका मिलता है जो आपके काम का मजा दोगुना कर देता है। क्रूज पर काम करना आपको आसान लग सकता है लेकिन असल में इस काम में बहुत मेहनत करनी होती है। इसके अलावा क्योंकि क्रूज लंबी दूरी का सफर तय करता है इसलिए आपके काम करने के घंटे लंबे भी हो सकते हैं।

7. फोटोग्राफर

अगर आपको घूमने के साथ-साथ तस्वीरें खींचना भी पसंद है तब आप किसी फ्रीलांस फोटोग्राफर के रूप में भी पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि आप फ्रीलांस के तौर पर ये काम कर रहे होंगे इसलिए आप अपने मन के अनुसार किसी भी जगह का कोई भी प्रोजेक्ट चुन सकते हैं। आमतौर पर इन मामलों में फोटोग्राफर के रहने और खाने का इंतेजाम भी एंप्लॉयर की तरफ से किया जाता है। अगर आपको बिल्डिंगों की फोटो खींचने में रुचि और अगर आपको लगता है आप इसमें अच्छा काम कर सकते हैं तो आप अलग-अलग कंपनियों को अपने पोर्टफोलियो भेजकर एप्लाई कर सकते हैं। ऐसा करने से ना केवल आपकी ब्रांड वैल्यू बढ़ती है बल्कि आपको काम मिलने की संभावनाएँ भी बढ़ जाती हैं। क्योंकि आप सीधे कंपनी या एंप्लॉयर के बातचीत कर रहे होते हैं इसलिए आप अपने मुताबिक डील भी फाइनल कर सकते हैं।

क्या आपने हाल में किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads