भारत में चारों तरफ खूबसूरती ही खूबसूरती पसरी हुई है, कहीं पहाड़ है तो कहीं रेत। इन सबमें सबसे सबसे सुंदर होते हैं, समुद्र। भारत में खूबसूरत और लंबे-लंबे समुद्र तट हैं। गोवा के समुद्र तट से लेकर, केरल के समुद्र तट, अंडमान और निकोबार के समुद्र तट तक आपको सुकून मिलेगा। आप यहाँ धूप सेक सकते हैं, पार्टी को एंजाॅय कर सकते हैं और एडवेंचर भी कर सकते हैं।
उन बीचों पर डूबते सूरज और उगते हुए सूरज का नज़ारा देखना सबसे सुंदर होता है। समुद्र तट पर जाइए और अपनी गर्मी को बनाइए सुकूनदेह और लाजवाब। अगर आप देश के खूबसूरत समुद्र तटों को देखना चाहते हैं तो ये रही उसकी लिस्ट
यह भी पढ़ेंः अब पार्टनर संग उत्तरप्रदेश में भी ले सकते हैं बीच का मजा, जानिए कहाँ?
एलियट्स बीच
4. पुलीमठ बीच
क्या इस लिस्ट में से कोई बीच मिस हो गया है? हमें कॉमेंट्स में बताएँ।
आप भी अपनी बीच ट्रिप के मज़ेदार किस्से Tripoto पर लिखें और यात्रियों के सबसे बड़े समुदाय का हिस्सा बनें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।