भारत के इन समुद्रतटों को देखकर आप विदेश के बीच भूल जाएँगें!

Tripoto
Photo of भारत के इन समुद्रतटों को देखकर आप विदेश के बीच भूल जाएँगें! by Rishabh Dev

भारत में चारों तरफ खूबसूरती ही खूबसूरती पसरी हुई है, कहीं पहाड़ है तो कहीं रेत। इन सबमें सबसे सबसे सुंदर होते हैं, समुद्र। भारत में खूबसूरत और लंबे-लंबे समुद्र तट हैं। गोवा के समुद्र तट से लेकर, केरल के समुद्र तट, अंडमान और निकोबार के समुद्र तट तक आपको सुकून मिलेगा। आप यहाँ धूप सेक सकते हैं, पार्टी को एंजाॅय कर सकते हैं और एडवेंचर भी कर सकते हैं।

उन बीचों पर डूबते सूरज और उगते हुए सूरज का नज़ारा देखना सबसे सुंदर होता है। समुद्र तट पर जाइए और अपनी गर्मी को बनाइए सुकूनदेह और लाजवाब। अगर आप देश के खूबसूरत समुद्र तटों को देखना चाहते हैं तो ये रही उसकी लिस्ट

यह भी पढ़ेंः अब पार्टनर संग उत्तरप्रदेश में भी ले सकते हैं बीच का मजा, जानिए कहाँ?

श्रेय: विनय बावड़ेकर

Photo of मालवण बीच हाऊस, Dhuriwada, Malvan, Maharashtra, India by Rishabh Dev
Photo of ओरोविल, Tamil Nadu, India by Rishabh Dev

श्रेय: अभिनव भट्ट

Photo of ओरोविल, Tamil Nadu, India by Rishabh Dev
Photo of राधानगर समुद्र तट, Andaman and Nicobar Islands by Rishabh Dev

श्रेय: मोथ रिपब्लिक

Photo of राधानगर समुद्र तट, Andaman and Nicobar Islands by Rishabh Dev

श्रेय: फ्लिकर

Photo of राधानगर समुद्र तट, Andaman and Nicobar Islands by Rishabh Dev

श्रेय: एवोन्ने

Photo of राधानगर समुद्र तट, Andaman and Nicobar Islands by Rishabh Dev
Photo of राधानगर समुद्र तट, Andaman and Nicobar Islands by Rishabh Dev
Photo of राधानगर समुद्र तट, Andaman and Nicobar Islands by Rishabh Dev
Photo of राधानगर समुद्र तट, Andaman and Nicobar Islands by Rishabh Dev

एलियट्स बीच

श्रेय: कार्तिक आर

Photo of भारत के इन समुद्रतटों को देखकर आप विदेश के बीच भूल जाएँगें! by Rishabh Dev
Photo of भारत के इन समुद्रतटों को देखकर आप विदेश के बीच भूल जाएँगें! by Rishabh Dev

श्रेय: अमित चट्टोपध्याय

Photo of भारत के इन समुद्रतटों को देखकर आप विदेश के बीच भूल जाएँगें! by Rishabh Dev
Photo of भारत के इन समुद्रतटों को देखकर आप विदेश के बीच भूल जाएँगें! by Rishabh Dev

4. पुलीमठ बीच

Photo of भारत के इन समुद्रतटों को देखकर आप विदेश के बीच भूल जाएँगें! by Rishabh Dev

क्या इस लिस्ट में से कोई बीच मिस हो गया है? हमें कॉमेंट्स में बताएँ।

आप भी अपनी बीच ट्रिप के मज़ेदार किस्से Tripoto पर लिखें और यात्रियों के सबसे बड़े समुदाय का हिस्सा बनें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads