यह रही इन गर्मियों में अपने परिवार के साथ घूमने जाने के लिए सबसे बेस्ट इंटरनेशल जगहें !

Tripoto

श्रेय - जील111

Photo of यह रही इन गर्मियों में अपने परिवार के साथ घूमने जाने के लिए सबसे बेस्ट इंटरनेशल जगहें ! by Saransh Ramavat

ऐसी कोई चीज़ नहीं है जो आपको अपनी परिवार के साथ एक नए देश मे घूमने के एडवेंचर से बड़ी लगेगी, हाँ यह बात अलग है की नए देश में घूमने जाते समय नयी ही चुनौतियाँ आती है। और ज़्यादातर सबके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही आती है कि किस को कहाँ कितनी फ़ोरेन करेंसी ले जानी चाहिए? और परेशानी इतनी ही नहीं है, मुद्रा विनिमय दर, जो हमेशा बदलती रहती है और विश्वसनीय एक्सचेंज और ब्रोकर भी आसानी से नहीं मिलते है । हालांकि अब आपकी यह परेशानी कम हो गयी है, एचडीएफसी के फॉरेक्सप्लस कार्ड के साथ, आप दुनिया में कहीं भी घूम सकते हैं, आपको बस अपने कार्ड को रीचार्ज करना है और दुनिया में कहीं भी लोकल करेंसी मिल जाएगी ।

और अब जब इतनी बड़ी प्रॉबलम खत्म हो गई है, तो आपको अपनी फॅमिली के साथ एक यादगार लक्ज़री वेकेशन पर निकल जाना चाहिए। इस गर्मी में आप अपनी फॅमिली के साथ इन कुछ बेहतरीन डेस्टिनेशंस पर जा सकते है -

बाली, इंडोनेशियाजॉय

Photo of यह रही इन गर्मियों में अपने परिवार के साथ घूमने जाने के लिए सबसे बेस्ट इंटरनेशल जगहें ! 1/5 by Saransh Ramavat
श्रेय - जॉयडीसूजा

भारत में भयंकर गर्मी को देखते हुए, समुद्र तट (बीच) की छुट्टीयों मे आपको उतना मजा नहीं आएगा जितना की आप सोच कर बैठ हुए है । इससे काही ज्यादा अच्छा ऑप्शन है की आप बाली जाओ । इंडोनेशिया के बाली द्वीप मे आपको शानदार सफेद रेत के तट और लक्जरी रिसॉर्ट्स मिलेंगे, जो इसे गर्मियों में घूमने के लिए सबसे बेस्ट प्लेस बनाते हैं। आप इस द्वीप में पाये जाने वाले ज्वालामुखियों व पहाड़ी मंदिरों को प्रियजनों व घरवालो के साथ अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते है । संस्कृति, प्रकृति, कला, आध्यात्मिकता या फिर विलासिता — आपको इनमे से जो भी चाहिए वह आपको बाली मे यह सब मिलेगा ।

यहाँ देखने और करने के लिए बेस्ट चिजे : कुटा बीच पर वॉटर स्पोर्ट्स का मजा ले ; तनाह लोट के सबसे प्रमुख हिंदू मंदिर को देखे और वहाँ प्रार्थना करे; आप उबूद मंकी फॉरेस्ट में बाली के समृद्ध वनस्पतियों और जीवों को देख सकते है और प्रसिद्ध माउंट बटुर पर हाइकिंग पर जा सकते है ।

फ्लाइट का किराया: नई दिल्ली और बाली के बीच की राउंड ट्रिप प्रति व्यक्ति 25,000 से शुरू होती है। बेस्ट डील्स के लिए जल्दी बूक करे !

डेली बजट: per 4,000 प्रति व्यक्ति प्रति दिन (लगभग)

घूमने का सबसे अच्छा समय: बाली घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल, मई, जून और सितंबर के महीने का हैं, यह महीने पीक सीजन से पहले और बाद के है ताकि आप बाली को और ज्यादा अच्छे से एक्सप्लोर कर सके ।

ज्यूरीक, स्विट्ज़रलैंड

अगर कोई ऐसी चीज़ है जो की गर्मियों मे तट (बीच) पर बितायी जाने वाली छुट्टियों को मात दे सकती है तो वह है किसी पहाड़ पर अपनी वेकेशन बिताना । और जब पहाड़ो में जाने की बात आती है, तो स्विट्जरलैंड जाने से आप कभी निराश नहीं होंगे । शक्तिशाली स्विस आल्प्स के सामने खड़े, ज्यूरिख शहर मे खूबसूरत आधुनिक आर्ट गैलरी, सिनेमाघरों और शानदार नाइटलाइफ़ जैसी कई चिजे है जो इस साधारण पहाड़ी शहर को दूसरों से अलग और एक पर्फेक्ट फॅमिली डेस्टिनेशन बनाती है । और यह कहने की जरूरत नहीं है कि आप इस शहर मे अपनी बॉलीवुड फेंटेसिस को पूरा कर सकते है, अब आप बिना देरी किए इस साल अपनी राज और सिमरन वाली यादों को रीक्रीएट करने यहाँ निकल जाए !

यहाँ देखने और करने के लिए बेस्ट चिजे : ऐतिहासिक पुराने शहर अल्त्स्तद्त शहर का एक राउंड लगाए ; प्रसिद्ध चागल विंडोज को देखने के लिए फ्राउमुन्स्टर चर्च जाएँ; ज्यूरिख ओपेरा हाउस में एक ओपेरा शो देखे; शहर के सबसे बड़िया नजारो को देखने के लिए फेल्सनेग की केबल कार की राइड ले और लिमत नदी पर चलने वाली नावों की सवारी करें।

फ्लाइट का किराया: अगर आप अपना ट्रिप एडवांस में बूक करवाते हैं, तो नई दिल्ली और ज्यूरिख के बीच एकराउंड ट्रिप के आपके प्रति व्यक्ति लगभग 37,000 खर्च होंगे ।

डेलि बजट: चूंकि ज्यूरिख में रहने की जगह काफी महंगी हो सकती हैं, इसलिए आपको प्रति व्यक्ति प्रति दिन लगभग 12,000 तक खर्च करने पड़ सकते है ।

घूमने का सबसे अच्छा समय: जून से अगस्त के गर्मी के महीने मे, ज़्यूरिख़ घूमने का सबसे अच्छा समय होता है, जिसमें तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है।

दुबई, संयुक्त अरब अमीरात

अगर आप कुछ अलग करने के मूड में हैं, तो आपको इस गर्मी में दुबई जरूर जाना चाहिए। दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शहरों में से एक दुबई है जो की बड़ी ही खूबसूरती से संस्कृति, परंपराओं और लक्जरी लाइफस्टाइल को अपने मे समाए हुए है । अगर आपको खरीददारी करना पसंद है तो यह समझिए की यह जगह आपके लिए जन्नत है, यहाँ आपको दोनों ही तरह के बाजार मिलेंगे – स्ट्रीट मार्केट भी, जहां आप अपनी बार्गेनिंग स्किल्स दिखा सकते है और शानदार और बड़े माल भी जहां से कुछ भी खरीदने का एक्सपीरीयंस आप कभी भी नहीं भूल पाएंगे । वैसे शोपींग के लिए इतना कैश रखना काफी मुश्किल काम हो सकता है, इसलिए अपने एचडीएफसी फॉरेक्सप्लस कार्ड को रिचार्ज करें और करेंसी की रेट्स में उतार-चढ़ाव की चिंता किए खरीददारी करे ।

यहाँ देखने और करने के लिए बेस्ट चिजे : दुबई मॉल में खरीदारी के लिए जाएं; अपनी परिवार के साथ डेसर्ट सफारी पर जाए; यूनिक अंडर वॉटर ज़ू का मज़ा उठाए ; काइट समुद्र तट पर आराम करे और दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को देखने जाये ।

फ्लाइट का किराया: नई दिल्ली और दुबई के बीच कई डेलि फ्लाइटस हैं। दोनों शहरों के बीच एक राउंड ट्रिप केवल 12,000 से शुरू होती है।

डेलि बजट: आपको दुबई में प्रति दिन लगभग 1000 दिरहम यानी लगभग 17,000 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने पड़ सकते है ।

घूमने का सबसे अच्छा समय: आपको दुबई में पूरे साल बेहद गर्म मौसम ही मिलेगा हालांकि नवंबर से मार्च के बीच मे यहाँ गर्मी थोड़ी कम हो जाती है । पर अगर आपको गर्मी मे ट्रेवल करने से कोई प्रोब्लम ना हो तो गर्मी के महीनों मे ही दुबई घूमने जाये, इससे न केवल आप अपनी सेविंग को सेफ रख सकेंगे, बल्कि पर्यटन स्थलों पर मिलने वाली भीड़-भाड़ से भी बच सकेंगे ।

रोम, मेट्रोपॉलिटन सिटि ऑफ रोम

इटली की राजधानी रोम शहर इतिहास, संस्कृति और परंपराओं का एक मिश्रण सा है, और अगर आपको या आपके बच्चो को इतिहास मे रुचि है तो यह जगह आपके लिए एक पर्फेक्ट फॅमिली डेस्टिनेशन बनाती है । रोम मे पैदल घूमे और देखे की कैसे सालो पुराने भूतिया से दिखने वाले खंडहर इस चमकदार सिटी लाइफ का एक हिस्सा सा बन गए है । शहर के बाहरी इलाके में ओल्ड रोम है, जहां आपको पैन्थियन, आश्चर्यजनक कैथेड्रल, प्लाज़ा और पुनर्जागरण वास्तुकला देखने को मिलेगी। और साथ ही साथ, यह शहर दुनिया मे सबसे अच्छी कला संस्कृतियों में से एक माना जाता है और इसे आप यहाँ की आलीशान कला दीर्घाओं मे आसानी से देख सकते है।

यहाँ देखने और करने के लिए बेस्ट चिजे : शक्तिशाली कोलेज़ीयम पर जाएँ जो एक प्राचीन ग्लेडिएटर अखाड़ा है ; पन्थोन के 2000 साल पुराने प्राचीन मंदिर को देखे ; सेंट पीटर्स बेसिलिका चर्च प्रार्थना करें, रोमन फॉर्म के प्राचीन खंडहरों को एक्सप्लोर करे और वेटिकन म्यूजियम में बढ़िया कलाकृतियों को निहारे।

फ्लाइट का किराया: नई दिल्ली और रोम के बीच की राउंडफ्लाइट प्रति व्यक्ति 32,000 से शुरू होती हैं। अच्छी डील लेने के लिए जल्दी बुक करें।

डेलि बजट: (10,000 प्रति व्यक्ति (लगभग)

घूमने का सबसे अच्छा समय: रोम मे मई और जुलाई के बीच गर्मियों की शुरुआत होती है और यहाँ का तापमान 25-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है और यह यहाँ घूमने का यह बेस्ट टाइम है।

सिंगापुर

Photo of यह रही इन गर्मियों में अपने परिवार के साथ घूमने जाने के लिए सबसे बेस्ट इंटरनेशल जगहें ! 5/5 by Saransh Ramavat
श्रेय - सियोघ

वैसे तो सिंगापुर आकार मे बहुत छोटा है, पर इसके बाद भी यह देश संस्कृतियों और परंपराओं में कई विविधता रखता है, जो इसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक बनाता है। गर्मी में अपनी फॅमिली के साथ घूमने के लिए यह एक शानदार जगह है, सिंगापुर में हर किसी के लिए कुछ है- इको पार्क, मनोरंजन की दुनिया, धार्मिक केंद्र और बेहद शानदार नाइटलाइफ़। और अगर आपके पास एचडीएफसी के फॉरेक्सप्लस कार्ड जैसा एक ट्रैवल पार्टनर है, तो आप करेंसी एक्स्चेंज रेट की चिंता किए बिना इन सब जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है - बस अपने बैंक खाते का टॉप-अप कराये ओर आप घूमने जाने के लिए तैयार हैं।

यहाँ देखने और करने के लिए बेस्ट चिजे : यूनिवर्सल स्टूडियो में एक दिन बिताएं; सेंटोसा द्वीप रिसॉर्ट में लक्जरी लाइफस्टाइल का अनुभव करे, फ्युचररिसटीक गार्डन बाय द बे घूमे ; सिंगापुर फ्लायर से सिंगापुर के आकाश को देखे और मरीना बे में नाइटलाइफ़ का अनुभव करें।

फ्लाइट का किराया: नई दिल्ली और सिंगापुर के बीच की राउंड ट्रिप फ्लाइट केवल 20,000 से शुरू होती हैं।

डेलि बजट: लगभग 7,000 रुपए प्रति व्यक्ति प्रति दिन

घूमने का सबसे अच्छा समय: सिंगापुर जाने के लिए फरवरी से अप्रैल का समय सबसे अच्छा होता है क्योंकि इस समय आप यहाँ के खुशनुमा मौसम के साथ सभी अच्छी जगहो को एक्सप्लोर कर सकते है। दूसरी ओर, सिंगापुर में लगभग 30 डिग्री सेल्सियस तापमान की गर्मी भी पड़ती है तो अगर आप अपनी सेविंग्स बचाना चाहते है तो आप मई से जुलाई के बीच यात्रा की योजना बना सकते हैं।

एचडीएफसी फॉरेक्सप्लस कार्ड आपकी फॅमिली की छुट्टियों के लिए सबसे अच्छा यात्रा साथी है। चाहे अपनी आसान टॉप-अप सेवा हो या शानदार एक्सचेंज रेट हो, एचडीएफसी फॉरेक्सप्लस यह सुनिश्चित करता है कि आपकी फैमली वेकेशन मे कोई भी प्रॉबलम ना आए !

आपके परिवार के साथ अब तक की सबसे यादगार वेकेशन कौनसी है ? ट्रीपोटो समुदाय के साथ उन सभी प्यारी यादों को शेयर करने के लिए यहां लिखें। दुनिया भर के कुछ अद्भुत यात्रा वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाना न भूलें।

एचडीएफसी बैंक के सहयोग से।

यह एक अनुवादित आर्टिकल है, ओरिजनल आर्टिकल पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

Further Reads