इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है

Tripoto
Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 1/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 2/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 3/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 4/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 5/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 6/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 7/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 8/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 9/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अगर हम सभी किसी एक बात पर सहमत हो सकते हैं तो वो ये है कि भारतीय रेलवे जैसा अनोखा दुनिया में कोई और रेलवे सिस्टम नहीं है | बात चाहे ट्रेन की छुक-छुक की हो, कुल्लड़ वाली चाय की या अजनाबीयों के साथ ताश की बाज़ी की, भारतीय रेल का मज़ा अलग ही है |

मगर हममे से बहुत से लोग भारतीय रेलवे के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते हैं :

1. हम पुराने ज़रूर हैं मगर अभी भी क्या उम्दा दौड़ते हैं

भारतीय रेलवे ने 16 अप्रैल 1853 को अपनी सेवा शुरू की जब भारत ब्रिटिश राज के अधीन था। इस हिसाब से देखें तो भारतीय रेलवे 160 साल पुरानी है |

Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 10/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2. आकार मायने रखता है

आज भारतीय रेलवे 115,000 किमी ट्रेक, 65,000 किमी लंबे रूट और 7500 स्टेशनों के साथ दुनिया के सबसे विशाल रेल तंत्रों में से एक है |

Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 11/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

3. द हल्क को हम काँटे की टक्कर देते हैं

भारतीय रेलवे में रोज़ लगभग 25 मिलियन लोग सफ़र करते हैं |

Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 12/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

4. ऊँचाई से हमें प्यार है

जम्मू कश्मीर राज्य में चिनाब नदी के ऊपर बनाया जाने वाला चिनाब रेलवे पुल दुनिया का सबसे ऊँचा रेल पुल है |

Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 13/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

5. अपने "टॉय" का हम खूब ध्यान रखते हैं

यूनेस्को ने हाल ही में दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को विश्व धरोहर घोषित किया है जो अपने आप में एक विशिष्ट उपलब्धि है |

Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 14/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

6. समुद्र की सतह पर भी दौड़ने लगे हैं हम

पम्बम पुल भारत का पहला समुद्री पुल है जो पम्बम द्वीप पर रामेश्वरम से तमिलनाडु को जोड़ता है |

Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 15/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

7. आपको लगा कि सिर्फ़ रोलर कोस्टर ही तेज़ है?

भारत की सबसे तेज़ ट्रेन ने ट्रायल रन के दौरान दिल्ली से आगरा की दूरी को 160 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से 90 मिनट में तय किया |

Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 16/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

8. प्लेटफार्म इतने लंबे कि ओलंपिक की दौड़ आयोजित हो जाए

उत्तर प्रदेश का गोरखपुर प्लेटफार्म दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म है जिसकी लंबाई 1,366.33 मीटर (4,483 फीट) है |

Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 17/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

9. आप ट्रेन से तेज़ दौड़ सकते हैं

मेट्टुपालयम ऊटी नीलगिरि पैसेंजर ट्रेन आधिकारिक रूप से भारत की (और शायद दुनिया की) सबसे धीमी ट्रेन है, जो 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती है |

Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 18/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

10. भूख लगी है तो सिर्फ़ एक फोन लगाएँ

अगर आप रेल का खाना नहीं खाना चाहते तो ट्रॅवेलखाना जैसी कंपनियाँ केवल एक फोन करने पर आपकी सीट पर गर्मागर्म स्वादिष्ट भोजन और थाली पहुँचा देंगे | चाहें तो इन्हें फोन कर दें या फिर इनकी वेबसाइट से ऑर्डर करें |

Photo of इन 10 कारणों की वजह से भारतीय रेलवे बेजोड़ है 19/19 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads