कोलकाता जिसे “सिटी ऑफ़ जॉय” के नाम से भी जाना जाता हैं। भारत देश का दूसरा सबसे बड़ा महानगर हैं, जो किसी काल्पनिक कहानी के काल्पनिक गाँव जैसा दिखता हैं। ये शहर खूबसूरत होने के साथ-साथ अद्भुत वास्तुकला से सजी धरोहरों से समृद्ध हैं। इतिहास, कला, संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत समन्वय आप को यहां पर देखने को मिल जाएगा। यूं तो कोलकाता में देखने लायक़ बहुत सारी चीज़ें हैं पर आज हम आपको कोलकाता के एक ऐसे यूनीक शॉपिंग हब के बारे में बताएंगे जहां जाकर आपको बहुत आनद आयेगा। यहां आप अकेले जाएं या फैमिली के साथ, फुल एंजॉयमेंट की गारंटी है।
फ्लोटिंग मार्केट
पाटुली में भारत के पहले फ्लोटिंग मार्केट का उद्घाटन 2018 में किया गया था। साल 2018 में इसका उद्घाटन होने के बाद यह मार्केट शहर का मशहूर हैंगआउट स्पॉट बन गया। फ्लोटिंग मार्केट उस समय से अस्तित्व में हैं जब जल परिवहन नियमित जीवन में एक प्रमुख भूमिका निभाता था और बैंकॉक में फ्लोटिंग मार्केट इसका एक उदाहरण है। कथित तौर पर, कोलकाता में फ्लोटिंग मार्केट को भी बैंकॉक के फ्लोटिंग मार्केट की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। हालांकि अभी तक बाजार केवल सब्जियों, फलों, मछली और चिकन तक ही सीमित है, इसके और भी बढ़ने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, यह बाज़ार काफी 'सौन्दर्यात्मक' स्वर्ग है, जो रंग-बिरंगी मालाओं और कागज़ के लालटेनों से सजाया गया है, जो इसे बेहतरीन फोटोग्राफी और इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए एक योग्य स्थान बनाता हैं। बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक, हर कोई फ्लोटिंग मार्केट घूमने आता हैं, जिससे की यहां हर वक्त भारी संख्या में भीड़ लगी रहती हैं।
फ्लोटिंग मार्केट में हैं 100 से अधिक नावें
कोलकाता के इस फ्लोटिंग मार्केट में जैसे ही आप अंदर प्रवेश करते हैं, यहां आपको पूरे बाजार से गुजरने वाले पैदल यात्रियों के लिए एक लकड़ी का मंच मिलेगा और इस मंच के किनारे नावें हैं जो कई तरह की वस्तुएं बेचती हैं। इस पर चलते समय अपना मोबाइल फोन/कैमरा हाथ में रखें क्योंकि दृश्य ऐसे हैं कि आप हर चीज को क्लिक करने के लिए उत्सुक हो जाएंगे। आपको बता दूं कि यहां 100 से अधिक नावों पर 200 से अधिक दुकानें हैं।
फ्लोटिंग मार्केट में ये चीजें खरीद सकते हैं आप
कोलकाता का फ्लोटिंग मार्केट कथित तौर पे बैंकॉक के फ्लोटिंग मार्केट की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। हालांकि अभी तक बाजार केवल सब्जियों, फलों, मछली और चिकन तक ही सीमित है। यहां से आप ताज़ी ताज़ी सब्जियां और फले ख़रीद सकते हैं। चिकन और मछली के लिए भी यह मार्केट बहुत फेमस हैं।
फ्लोटिंग मार्केट खुलने और बंद होने का समय
फ्लोटिंग मार्केट सुबह 6 बजे खुलता हैं और रात 9 बजे बंद हो जाता हैं। यह मार्केट सप्ताह के सातों दिन खुला रहता हैं।
फ्लोटिंग मार्केट का पता
तालाब, ब्लॉक ई, बैष्णभघाट पाटुली टीडब्ल्यूपी, गरिया, कोलकाता, पश्चिम बंगाल 700094
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।