भारत की शाही और लग्जरी ट्रेनों में राजाओं जैसे ठाठ बाठ का आनंद लेना है तो ये जरूरी बातें ध्यान दें।

Tripoto
28th Jun 2021
Photo of भारत की शाही और लग्जरी ट्रेनों में राजाओं जैसे ठाठ बाठ का आनंद लेना है तो ये जरूरी बातें ध्यान दें। by Sachin walia
Day 1

दोस्तों आप सभी नें ट्रेन से यात्रा तो बहुत ही की हुईं होंगी पर क्या आपको पता है। भारत में ऐसी ट्रेनें भी है जिसका पैकेज बहुत ही महंगा है। जी हां दोस्तों हम आज बात करने जा रहे हैं उन महंगी luxery ट्रेन के बारे में जिनका सफर हमें राजाओं जैसे ठाठ बाठ का एहसास करवाते हैं।

बुद्ध एक्सप्रेस
बुद्ध एक्सप्रेस मध्य प्रदेश और बिहार के खूबसूरत पर्यटन स्थलों की सैर कराती है। इसमें बोधगया, राजगीर और नालंदा जैसी जगहें शामिल हैं। इस ट्रेन में एक छोटी सी लाइब्रेरी, रेस्टोरेंट समेत कई सुविधाएं हैं। इस ट्रेन का एक रात के लिए किराया 12 हजार रुपये और 7 रातों के लिए किराया 86 हजार रुपये है।

Photo of भारत की शाही और लग्जरी ट्रेनों में राजाओं जैसे ठाठ बाठ का आनंद लेना है तो ये जरूरी बातें ध्यान दें। by Sachin walia
Photo of भारत की शाही और लग्जरी ट्रेनों में राजाओं जैसे ठाठ बाठ का आनंद लेना है तो ये जरूरी बातें ध्यान दें। by Sachin walia
Photo of भारत की शाही और लग्जरी ट्रेनों में राजाओं जैसे ठाठ बाठ का आनंद लेना है तो ये जरूरी बातें ध्यान दें। by Sachin walia

पैलेस ऑन व्हील्स
पैलेस ऑन व्हील्स का इस्तेमाल कभी हैदराबाद के निजाम, राजपुताना रियासत, गुजरात और अन्य राज्यों के राजाओं द्वारा किया जाता था। यह राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित पहली हैरिटेज लग्‍जरी ट्रेन है, जो अब भारतीयों और विदेशी पर्यटकों को शाही यात्रा का आनंद देती है।   इस ट्रेन में 7 रातों के लिए डीलक्स केबिन का किराया 5.23 लाख रुपये है। वहीं 7 रातों के लिए ही सुपर डीलक्स केबिन का किराया 9.42 लाख रुपये है।

Photo of भारत की शाही और लग्जरी ट्रेनों में राजाओं जैसे ठाठ बाठ का आनंद लेना है तो ये जरूरी बातें ध्यान दें। by Sachin walia
Photo of भारत की शाही और लग्जरी ट्रेनों में राजाओं जैसे ठाठ बाठ का आनंद लेना है तो ये जरूरी बातें ध्यान दें। by Sachin walia

महाराजा एक्सप्रेस

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में सवारी करने का अनुभव कल्‍पनाओं से परे साबित हो सकता है। इसके पीछे वजह है इसकी वर्ल्‍डक्‍लास लग्‍जरी और खूबसूरती लगातार 6 साल तक इस ट्रेन को World's Leading Luxury Train का अवॉर्ड मिला है। इस शाही ट्रेन को इस सोच के साथ बनाया गया है कि पर्यटक महलों जैसी सुविधाओं और खूबसूरती वाली ट्रेन में बैठकर भारत की विरासत देख सकें। इस ट्रेन के प्रेसिडेंशियल सुइट में निजी लाउंज, बेडरूम, लग्‍जरी वॉशरूम और डाइनिंग एरिया भी दिया गया है।  इस ट्रेन में 6 रात और 7 दिन के डीलक्स केबिन का टिकट 8.9 लाख रुपये (दो लोगों के लिए) है, जबकि प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया 37.93 लाख रुपये है।

Photo of भारत की शाही और लग्जरी ट्रेनों में राजाओं जैसे ठाठ बाठ का आनंद लेना है तो ये जरूरी बातें ध्यान दें। by Sachin walia
Photo of भारत की शाही और लग्जरी ट्रेनों में राजाओं जैसे ठाठ बाठ का आनंद लेना है तो ये जरूरी बातें ध्यान दें। by Sachin walia

गोल्‍डन चैरियट

कर्नाटक राज्य पर्यटन बोर्ड की पहल गोल्‍डन चैरियट कई वर्ल्‍ड हैरिटेज साइट की  यात्रा कराती है।मेहमानों के लिए बने 11 केबिनों में से हर एक का नाम राजवंशों के नाम पर रखा गया है। साथ ही इसकी सजावट मैसूर शैली के बेहद खूबसूरत फर्नीचर से की गई है। ट्रेन में एक आयुर्वेद स्पा सेंटर भी है। इस ट्रेन का में 6 रात और 7 दिन का किराया 5.8 लाख रुपये और 3 रात और 4 दिन का किराया 3.3 लाख रुपये है।

Photo of भारत की शाही और लग्जरी ट्रेनों में राजाओं जैसे ठाठ बाठ का आनंद लेना है तो ये जरूरी बातें ध्यान दें। by Sachin walia
Photo of भारत की शाही और लग्जरी ट्रेनों में राजाओं जैसे ठाठ बाठ का आनंद लेना है तो ये जरूरी बातें ध्यान दें। by Sachin walia
Photo of भारत की शाही और लग्जरी ट्रेनों में राजाओं जैसे ठाठ बाठ का आनंद लेना है तो ये जरूरी बातें ध्यान दें। by Sachin walia

डेक्कन ओडिसी

डेक्कन ओडिसी का रॉयल ब्‍लू कलर ट्रेन में प्रवेश करते ही आपको 'महाराजा' जैसा अहसास देता है।इस ट्रेन में बेहद खूबसूरत इंटीरियर, डीलक्स केबिन के अलावा रेस्तरां समेत सारी सुविधाएं हैं। यह ट्रेन दिल्‍ली और मुंबई से चलती है। इसका मैनेजमेंट ताज ग्रुप ऑफ होटल्स द्वारा किया जाता है। महाराष्ट्र पर्यटन की पहल डेक्कन ओडिसी 16 वीं शताब्दी में महाराजाओं के शानदार जीवन को दर्शाती है। हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेन के डीलक्स केबिन के लिए किराया 7.79 लाख रुपये (दो लोगों के लिए) और प्रेसिडेंशियल सुइट के लिए किराया 11.7 लाख रुपये (दो लोगों के लिए ) है।

Further Reads