केदारनाथ जा रहें हैं तो इन 5 बचत होटल में रुकने का करें प्लान, जेब नहीं होगा खाली

Tripoto
2nd Sep 2023
Photo of केदारनाथ जा रहें हैं तो इन 5 बचत होटल में रुकने का करें प्लान, जेब नहीं होगा खाली by Yadav Vishal
Day 1

केदारनाथ मंदिर, भारत के उत्तराखंड राज्य में रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हैं, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। यह मंदिर चारों तरफ से बड़ी-बड़ी पहाड़ियों से घिरा हुआ है। भगवान शिव को समर्पित और 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ बहुत ही पवित्र स्थल हैं और सैकड़ों वर्षों से तीर्थयात्रा का प्रतीक भी रहा हैं। पिछले कुछ वर्षों से केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए भक्तों का बहुत जमावड़ा देखने को मिल रहा हैं। जिसकी वजह से वहां ठहरना काफ़ी महंगा हो गया हैं। पर आज हम इस आर्टिकल के ज़रिए आपको कुछ ऐसे होटल और होमस्टे के बारे में बताएंगे जो बचत फ्रेंडली तो हैं ही साथ ही आपके केदारनाथ के ट्रिप को और भी मज़ेदार बनायेगी।

1. भोपाल भवन

भोपाल भवन, केदारनाथ मंदिर से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर स्थित है और एक बहुत ही अच्छी गुणवत्ता वाला होटल हैं। जहां आप अपने फैमिली और दोस्तों के संग रुक सकते हैं। भोपाल भवन से आप बर्फ से ढका हिमालय, बहैरों मंदिर और हेलीपैड  देख सकते हैं। होटल की छत से पहाड़ की चोटियों और घाटियों का उत्कृष्ट दृश्य दिखाई देता है। यहां आपको आरामदायक रूम,क्लीन वाशरूम,भोजन की सुविधा मिलेगी और साथ ही साथ एक परफेक्ट बालकनी व्यू भी मिलेगा जो आपके ट्रिप को यादगार बनाएगा। यदि आप गांधी सरोवर या वासुकी ताल का दौरा कर रहे हैं तो केदारनाथ में रहने के लिए यह सबसे अच्छी होटल जगह है। इस होटल में रुकने के लिए आपको एक रात का 2000 रूपए का भुगतान करना होगा।

पता: सरस्वती माता मंदिर के पास, केदारनाथ, उत्तराखंड, 246445 केदारनाथ, भारत

Photo of केदारनाथ जा रहें हैं तो इन 5 बचत होटल में रुकने का करें प्लान, जेब नहीं होगा खाली by Yadav Vishal

2. होटल हिमसागर

होटल हिमसागर केदारनाथ से केवल 30 किमी दूर स्थित हैं। यह होटल अल्मोडा के मुख्य बाज़ार के नजदीक स्थित है। होटल मेहमानों और यात्रियों के लिए किफायती से लेकर विलासिता तक विभिन्न बजट वाले विभिन्न प्रकार के कमरे उपलब्ध कराता है। साथ ही साथ यहां के बालकनी से आपको हिमालय की चोटियों की उत्कृष्ट प्राकृतिक सुंदरता और सूर्यास्त का दृश्य भी दिखाई देता है। आपको यहां भारतीय व्यंजन और चीनी व्यंजन का रेस्तरां, 24 घंटे पावर बैकअप, कार पार्किंग,लाँड्री सेवा, कॉल पर डॉक्टर और स्थानीय दर्शनीय स्थल के लिए टैक्सी सेवा भी उपलब्ध करता हैं। यहां आप अपने फैमिली और दोस्तों के संग आ सकते हैं। यहां आपको एक रात के लिए 1000 रूपए का भुगतान करना होगा।

पता: द मॉल, अल्मोडा 263601 भारत

Photo of केदारनाथ जा रहें हैं तो इन 5 बचत होटल में रुकने का करें प्लान, जेब नहीं होगा खाली by Yadav Vishal

3. बहल आश्रम

बहल आश्रम केदारनाथ मंदिर के पास ही स्थित हैं और एक बहुत ही अच्छी गुणवत्ता वाला होटल हैं। जहां आप अपनी फैमिली के साथ स्टे कर सकते हैं। इस होटल के चारों ओर हरी-भरी हरियाली, घाटी और पहाड़ों के शानदार दृश्य है जो आपको एक अलग ही सुकून प्रदान करेगा। इस होटल में आपको आरामदायक रूम,24 घंटे का फ्रंट डेस्क और निजी कार पार्किंग के साथ मुफ्त वाईफाई की भी सुविधा मिलेगी। इस होटल में एक रेस्तरां हैं जहां आपको भारतीय व्यंजन भी मिल जायेंगे। इसके साथ साथ यहां का स्टाफ काफी मददगार और विनम्र है। इस होटल में एक रात गुजारने के लिए आपको 2700 रूपए का भुगतान करना होगा।

पता: केदारनाथ मंदिर के पास, 246445 केदारनाथ, भारत

Photo of केदारनाथ जा रहें हैं तो इन 5 बचत होटल में रुकने का करें प्लान, जेब नहीं होगा खाली by Yadav Vishal


4. होटल पंजाब सिंध आवास

होटल पंजाब सिंध आवास केदारनाथ मंदिर से केवल 200 फीट की दूरी पर केदारनाथ के मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित हैं। यहां आपको विशाल कमरे मिल जायेंगे, साथ ही साथ वाईफाई, होटल सर्विस, गीजर और कार पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। इस होटल के पहली मंजिल के कमरों में गीजर की सुविधा आपको मिल जायेगी पर ग्राउंड फ्लोर के कमरों में आपको गीजर की सुविधा नहीं मिलेगी। यह होटल केवल आपको बुनियादी आवश्यकताएं प्रदान करता है। इस होटल में एक रात गुजारने के लिए आपको 800 रूपए का भुगतान करना होगा। यह होटल मंदिर के काफ़ी समीप हैं तो यह होटल आपके ट्रिप के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हैं।

पता: मुख्य बाज़ार, डाकघर के पास, केदारनाथ भारत

Photo of केदारनाथ जा रहें हैं तो इन 5 बचत होटल में रुकने का करें प्लान, जेब नहीं होगा खाली by Yadav Vishal


5. होटल विष्णु पैलेस

होटल विष्णु पैलेस एक बहुत ही शानदार प्रकृति की गोद में बसा हुआ होटल हैं, जिसके आस पास आपको देवदार के पेड़, बहती नदी और ढके पहाड़ों का सुंदर दृश्य देखने को मिल जायेंगे। इस होटल के बालकनी से आपको बहुत ही मनोरम दृश्य देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही होटल में आपको बड़े कमरे जिनमें संलग्न स्नानघर, शौचालय और गर्म एवं ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध मिलेगी। साथ ही साथ होटल में सुंदर लकड़ी का काम और संगमरमर का फर्श है और सभी कमरों में एक एलसीडी टीवी की भी सुविधा उपलब्ध हैं। भोजन के मामले में भी यह होटल बेस्ट हैं, यहां आपको बहु-व्यंजन भोजन की सुविधा भी मिलेगी। इस होटल में आपको एक रात गुजारने के लिए 1500 रूपए का भुगतान करना होगा।

पता: केदारनाथ रोड, खुमेरा 246439 भारत

Photo of केदारनाथ जा रहें हैं तो इन 5 बचत होटल में रुकने का करें प्लान, जेब नहीं होगा खाली by Yadav Vishal

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads