इंडोनेशिया के 19,000 द्वीपों में एक बेहद लोकप्रिय और सुंदर आइलैंड है, बाली। बाली इतना खूबसूरत है कि इसे देवताओं का द्वीप भी कहा जाता है। स्वर्ग के समान खूबसूरत इस आइलैंड पर बेहद प्राचीन समुद्र तट, खूबसूरत नज़ारे, सीक्रेट वाटरफॉल, रिच कल्चर और लजीज व्यंजनों के साथ-साथ और भी बहुत कुछ है।
बाली भी हिप्पी का एक आकर्षण का केन्द्र है। इस जगह के उबुद को बाली का दिल भी कहा जाता है। बाली में अनगिनत बेहद शानदार समुद्री बीच हैं। इनमें से कुछ अपने सर्फ़िंग स्पॉट के लिए फेमस है। इसके क्रिस्टल जैसे साफ़ पानी, वनस्पति और समुद्री जीवों ने इस जगह को और भी ख़ास बना दिया है। बढ़ती लोकप्रियता के बीच बाली अब भी मेरे जैसे बैगपैकर के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।
मुझे बाली में कुछ दिन रहना था और वो सब अनुभव करना था लेकिन एकदम कम बजट में। पैसा बचाना एक कला है जो हर किसी के पास नहीं होती है। मैंने बाली के लिए अपना बजट 40 हज़ार से कम रखा और मैंने इसे 35 हज़ार कर दिया। मैं आपको यही बताने वाली हूँ कि इसे कैसे किया जा सकता है!
फ्लाइट्स
ये तो हर किसी को पता है कि अगर आपको यात्रा करनी है तो पहले से अच्छी तरह से प्लानिंग कर लें। इससे आपको घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स कम पैसों में मिल जाएंगी। मुझे फ्लाइट्स 20 हज़ार रुपए में मिल गई। मैंने बाली की यात्रा से 1 महीने पहले फ़्लाइट बुक की थी। यदि आप और अच्छे से प्लानिंग करेंगे तो फ़्लाइट आपको 14 हज़ार रुपए तक में मिल जाएगी।
मैंने बाली में यात्रा करने के लिए ज़्यादातर गोजेक और ग्रैब का इस्तेमाल किया। जिनका खर्च 20 से 70 रुपए होता था। ये काफ़ी सस्ते है और सुविधाजनक भी थे। यहाँ तक कि एयरपोर्ट पर आने-जाने के लिए मैंने गोजेक का ही उपयोग किया, जिसका किराया 40 रुपए था। बाली में आप अपनी ज़रूरत के अनुसार स्कूटर और साइकिल भी किराए पर ले सकते हैं। एक दिन के लिए स्कूटर का एवरेज किराया 300 रुपए होगा।
कहाँ रहें?
इंडोनेशिया के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि यहाँ हर चीज काफ़ी फैली हुई है। इसका मतलब है कि यहाँ होटल बहुत सारे हैं, सबसे सस्ते से लेकर बेहद लग्ज़री तक। यही वजह है कि ये जगह हर प्रकार के यात्रियों की पसंदीदा जगह है। मैं सोलो ट्रैवल कर रही थी इसलिए मैंने हर जगह बैगपैकर्स हॉस्टल में रहना चुना। ये बेहद की शानदार जगह थी और मैंने दुनिया भर के अच्छे लोगों के साथ समय बिताया। बाली में एक डॉर्म बेड की क़ीमत 100- 1200 रुपए के बीच में होगी। हाँ आपने सही पढ़ा सिर्फ़ 100 रुपए।
फूड
इंडोनेशिया में फ़ूड की एक अलग ही दुनिया है। आपको यहाँ पर अब तक का सबसे शानदार, प्रमाणिक और लजीज व्यंजन मिलेगा। इंडोनेशिया के फूड में वैरायटी भी बहुत है। यहाँ बीफ देने वाले वारंग से लेकर शानदार वेजेटेरियन कैफ़े हैं। आपको अपनी ज़रूरत के अनुसार यहाँ सब कुछ मिल जाएगा। मुझे यहाँ पर कई इंडियन रेस्तरां मिले लेकिन मैं उनमें नहीं गई। मुझे यहाँ के लोकल वारंग से प्यार था। 50 रुपए से कम में वे आपको दोपहर के लंच के लिए चावल, चिकन, पोर्क, करी और सॉस परोसते हैं।
आइलैंड
बाली की यात्रा के दौरान हर कोई यहाँ के शानदार आइलैंड पर ज़रूर जाता है। बाली में आसपास कई सुंदर और अनछुए आइलैंड हैं जिनको आप देख सकते हैं। गिली द्वीप और नुसा द्वीप बाली के सबसे फ़ेमस आइलैंड हैं। आप यहाँ पर शांति से वक़्त बीतता हुआ देख सकते हैं या फिर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं। इन आइलैंड पर जाने के लिए 500-1000 रुपए के बीच में बोट जाती है।
अन्य गतिविधियां
बाली की यात्रा में आप यहाँ की नाइटलाइफ़ का अनुभव लिए वापस नहीं लौट सकते हैं। बाली में ज़्यादातर जगह पर ये फ्री है। मेरी फेवरेट जगह सेमिन्याक में ला फ़ेवेला, सेनिन्याक में पोटैटोहेड, ला प्लांचा हैं और सनडाउनर्स के लिए कांगगु में ओल्ड मैन्स जैसे समुद्री तट क्लब हैं।
स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग के लिए नुसा लेम्बोन्गॉन अच्छी जगह है। इसके लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ेगा। आपके समय और डाइव के चयन के आधार पर इसका खर्च 1000-2000 रुपए के बीच में पड़ेगा।
ये बात जान लो कि इन जगहों पर सौदेबाज़ी करना बहुत ज़रूरी है। अगर आपके पास डील करने की स्किल है तो आप आधी क़ीमत में सब कुछ ले सकते हैं और तब भी खरीददार को फ़ायदा ही हो रहा होगा। ये स्किल बाली के उबड मार्केट में काम आया। ये बाली के सबसे अच्छे बाज़ारों में से एक है। इस बड़े से बाज़ार में इतना कुछ है, जिसकी आप शायद कल्पना ही कर पाएंगे। यहाँ पर कुछ ख़रीदें और अगर नहीं ख़रीदना है तो बस इस जगह को अच्छे से देखें।
बाली स्पा भी यहाँ की एक ख़ासियत है। मैंने अपनी यात्रा के आखिरी दिन एक लंबी पैदल यात्रा के बाद अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए स्पा गई। स्पा में डेढ़ घंटे के लिए मेरा खर्चा 500 रुपए का हुआ।
इसके अलावा यहाँ की ज़्यादातर चीजें मुफ़्त है। आप इंडोनेशिया में झरने, मंदिरों, डायमंड बीच पर कुछ समय बिता सकते हैं। इन जगहों को देखने के लिए आपको 10-100 रुपए तक खर्च करना पड़ेगा।
तो इस तरह मैंने 35 हजार में बाली की अपनी नौ दिन की यात्रा की। क्या आप बाली गए हैं? मुझे कमेंट बॉक्स में बताएँ।
क्या आपने इंडोनेशिया के बाली की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।