बर्फबारी के चलते मनाली-केलांग के बीच HRTC बस सेवा निलंबित, प्रशासन ने जारी किया येलो अलर्ट

Tripoto
Photo of बर्फबारी के चलते मनाली-केलांग के बीच HRTC बस सेवा निलंबित, प्रशासन ने जारी किया येलो अलर्ट by Deeksha

हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने मनाली-लेह हाईवे पर हुई ताजा बर्फबारी के चलते मनाली और केलांग के बीच बस सेवा को निलंबित करने का आदेश दिया है। कुल्लू और केलांग के बीच आठ रास्तों पर बस सेवा को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।

अटल सुरंग के दोनों पोर्टल, ढूंढी और सिस्सू, में शुक्रवार सुबह ही बर्फबारी शुरू हो गई थी जिसके कारण सड़क पर काफी बर्फ जमा हो गई है। हाईवे पर जमा बर्फ की वजह से एचआरटीसी बसों की आवाजाही जोखिम भरी हो गई है जिसके कारण बस सेवा को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।

केलांग में एचआरटीसी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा का कहना है कि "मनाली-लेह राजमार्ग और लाहौल घाटी की ओर अटल टनल पर हुई भारी बर्फबारी के कारण बसों के लिए सड़क फिसलन भरी हो गई है। इसलिए मनाली और केलांग के बीच बस सेवा को निलंबित कर दिया गया है। लाहौल और स्पीति के अंदर भी कुछ रास्ते प्रभावित हुए हैं।"

उन्होंने ये भी कहा कि सड़कों के ठीक होते ही बस सेवा तुरंत बहाल कर दी जाएगी।

Photo of बर्फबारी के चलते मनाली-केलांग के बीच HRTC बस सेवा निलंबित, प्रशासन ने जारी किया येलो अलर्ट 1/2 by Deeksha

दूसरी तरफ मनाली प्रशासन ने सुरक्षा कारणों को देखते हुए दूसरे दिन सोलंग घाटी से लाहौल की ओर पर्यटकों के आने जाने पर रोक लगा दी है। केवल 4x4 वाहनों को सोलंग घाटी से आगे जाने की अनुमति दी गई है। हालांकि स्थानीय लोगों के आने-जाने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।

रोहतांग और दर्रे के आसपास के इलाके जैसे मरही और गुलाबा में हुई बर्फबारी से मनाली के होटल व्यवसायी काफी खुश हैं। होटलों में अच्छा बिजनेस होने की भी उम्मीद की जा रही है क्योंकि पर्यटकों के लिए बर्फ आकर्षण का केंद्र है। कुल्लू-मनाली विकास पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अनूप ठाकुर का कहना है, "हम आने वाले दिनों में कुल्लू-मनाली में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आने की उम्मीद कर रहे हैं। अटल सुरंग और गुलाबा, जो कि मनाली से कुछ ही किलोमीटर दूर हैं, दोनों ही जगहों पर अच्छी बर्फबारी देखने को मिली है जो पर्यटकों को आकर्षित करेगी।"

Photo of बर्फबारी के चलते मनाली-केलांग के बीच HRTC बस सेवा निलंबित, प्रशासन ने जारी किया येलो अलर्ट 2/2 by Deeksha

कुल्लू प्रशासन ने बंजार घाटी में जलोरी पास की ओर आवाजाही पर भी रोक लगा दी है। कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर, आशुतोष गर्ग ने पर्यटकों से आने वाले दिनों में जिले के ऊँचाई वाले क्षेत्रों की ओर ना जाने की अपील की है।

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक सुरेंद्र पाल के कहा कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के शनिवार रात को भारत के उत्तर पश्चिमी हिस्से को प्रभावित करने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी ऊपरी इलाकों में 5 दिसंबर को भरी बर्फबारी और बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

क्या आप हाल में किसी यात्रा पर गए हैं? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads