तैयार हो जाइए, शुरू होने वाली है HRTC की वो बस जो दिल्ली-लेह रूट पर कराती है एक बेहद खूबसूरत सफ़र

Tripoto
3rd Apr 2021
Photo of तैयार हो जाइए, शुरू होने वाली है HRTC की वो बस जो दिल्ली-लेह रूट पर कराती है एक बेहद खूबसूरत सफ़र by Roaming Mayank
Day 1

विश्व के सबसे ऊंचे दिल्ली-मनाली-लेह रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा 15 अप्रैल से शुरू की जा रही हैI मौसम में कोई विशेष बदलाव न आया तो बिल्कुल ठीक समय ये सेवा शुरू हो जाएगी। ये बस सेवा पहली बार मई 2008 में शुरू हुई थी और तब से हर साल यह बस यात्रियों को लेह ले जा रही है। इस साल भी ये बस सेवा दिल्ली से मनाली होते हुए लेह तक अपना सपनों का सफ़र पूरा कराने को तैयार है। दुनिया के सबसे ऊंचे और लंबे रूट पर चलने वाली ये बस सेवा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम भी दर्ज करा चुकी है।

HRTC बस सेवा, PC - beingpahadi

Photo of तैयार हो जाइए, शुरू होने वाली है HRTC की वो बस जो दिल्ली-लेह रूट पर कराती है एक बेहद खूबसूरत सफ़र by Roaming Mayank

इस साल भी ये बस सेवा दिल्ली से मनाली होते हुए लेह तक अपना सपनों का सफ़र पूरा कराने को तैयार है। दुनिया के सबसे ऊंचे और लंबे रूट पर चलने वाली ये बस सेवा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम भी दर्ज करा चुकी है। दिल्ली-मनाली-लेह रूट कुल 1072 किमी लंबा है, जिसे पहले पूरा करने में लगभग 36 घंटे का समय लगता था; पर अब अटल टनल के बनने से रोहतांग पास नहीं जाना पड़ता। जिससे करीब 50 किमी दूरी और चार घंटे का समय बचेगा। यानी ये सफ़र अब 32 घंटे का ही होगा और आपकी जेब भी कुछ कम ढीली होगी।

दिल्ली

Photo of Delhi by Roaming Mayank

लेह लद्दाख

Photo of Delhi by Roaming Mayank

इस बस स्टैंड से ये बस सेवा चलती है, यहां बस बोर्ड कीजिए।

ISBT, कश्मीरी गेट

Photo of Inter State Bus Terminal, Kashmere Gate by Roaming Mayank

यहां बस का रात्रि विश्राम रहता और पूरी यात्रा में 3 ड्राइवर और 2 कंडक्टर मौजूद रहते हैं।

Keylong, NH 3, Leh Manali Highway

Photo of Keylong Bus Stand HRTC by Roaming Mayank
Day 2

इस रोमांचक और खूबसूरत सफर में आप बाराला चा पास (16042 फीट) और तंगलांग ला पास (17480फीट) और लाचूंग ला पास (16598 फीट) से गुजरेंगे।

दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक रास्तों, प्रकृति के सौंदर्य से लबरेज़ नजारों और कलकल बहती कई सारी पहाड़ी नदियों जैसे चेनाब, भागा आदि और उनकी वादियों का लुत्फ भी ले सकेंगे.

HRTC is a great Bus Service

Photo of Baralacha La Pass by Roaming Mayank

दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक रास्तों, प्रकृति के सौंदर्य से लबरेज़ नजारों और कलकल बहती कई सारी पहाड़ी नदियों जैसे चेनाब, भागा आदि और उनकी वादियों का लुत्फ भी ले सकेंगे.

Day 3

आप अपने गंतव्य यानी लद्दाख पहुंच चुके होंगे...

लेह रूट का हमारे देश के लिए सामरिक दृष्टि से बहुत महत्व है. कारगिल युद्ध के दौरान इस रूट का प्रयोग भारतीय सेना ने असला बारूद पहुंचाने के लिए किया था.

विशेष: अटल टनल की वजह से 50 किमी कम हुई दूरी और समय से इसके किराये में अब दिल्ली से लेह के लिए 1727 की जगह 1656 रुपये ही लगेगा.

एचआरटीसी (HRTC) की वेबसाइट पर ऑनलाइन और कुल्लू-मनाली में HRTC के कार्यालय से एडवांस मे बुकिंग करायी जा सकती है।

शुभ यात्रा 👍🙏👍 !!

Leh Manali Highway, Laddakh

Photo of Leh by Roaming Mayank

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads