वैसे तो पूरा हिमाचल प्रदेश ही खूबसूरती की मिसाल है जहां एक बार जाने के बाद वहां से आने का मन नहीं करता।लेकिन अभी भी हिमाचल प्रदेश में ऐसे कई जगह है जो पर्यटकों की नजरो से बची हुई है।ऐसे ही जगहों को उजागर करने के लिए हिमाचल के पर्यटक विभाग कुछ नया करने की कोशिश कर रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां की झीलों में हाउसबोट चलाने की तैयारी की जा रही है।जिससे वहां जाने वाले पर्यटकों को वहा कश्मीर की झलक दिखेगी।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में निर्णय लिया गया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटन विभाग को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।उन्होंने बताया की इससे पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ इन जगहों को भी लोग जान सकेंगे।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने अधिकारियों को चमेरा, पौंग, भाखड़ा और कोलडैम को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए नयी नीति तैयार करने को कहा है।हिमाचल पर्यटन विभाग एक नई योजना पर काम कर रहा है जिसके तहत विभाग जल्द ही चमेरा, पौंग, भाखड़ा और कोलडैम में हाउसबोट और हाई-एंड क्रूज चलाएगा। अधिकारियों को नीति के नियमावली का प्रारूप तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
हिमाचल सरकार इन प्रमुख बांधों से बिजली उत्पादन तो कर ही रही है साथ साथ सरकार यहां पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी भी कर रही है। सरकार और पर्यटन विभाग का यह प्रयास हिमाचल के लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी रोमांच से भरपूर होगा। प्रमुख सचिव पर्यटन देवेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद चमेरा, पौंग, भाखड़ा और कोलडैम में हाउसबोट और क्रूज चलाने की तैयारी की जा रही है।