कुछ दिन पहले देव-दीपावली पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए काशी गया था। बनारस से लौटते वक्त मन किया कि प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा लिया जाए। बनारस के सीनियर पत्रकार रंजीत गुप्ता जी से इस बारे में बात हुई तो उन्होंने कहा कि प्रयागराज में स्टेशन के पास ही ठहरने के लिए एक बढ़िया जगह है होटल प्रयाग। जब उसने कहा कि बुकिंग तो है नहीं, कहीं वहां पहुंचने पर कमरा नहीं मिला तो फिर क्या होगा? तो उन्होंने कहा परेशान मत होइए। मैं फोन कर देता हूं आपको एक कमरा मिल जाएगा। रंजीत गुप्ता जी के कहने पर मैं बनारस से बाबा विश्वनाथ को प्रणाम कर संगमनगरी की ओर रवाना हुआ।
प्रयागराज जंक्शन से बाहर निकलते ही होटल प्रयाग का बोर्ड दिख गया। चल पड़ा होटल प्रयाग की ओर। होटल पहुंचकर रिसेप्शन पर अपना नाम बता कर कहा कि बनारस से रंजीत भाई साहब ने मेरे लिए एक कमरा बुक कराया है। रंजीत भाई साहब का नाम लेते ही उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समान लेकर आदर के साथ कमरे तक पहुंचाया गया। शानदार आरामदायक कमरा था। एसी कमरे में टीवी के साथ सोफा भी लगा था। कमरा देखकर मन प्रसन्न हो गया।
इलाहाबाद अब प्रयागराज शहर के केंद्र में स्थित होटल प्रयाग बजट श्रेणी का एक बेहतर होटल है। ट्रेन से प्रयागराज घूमने आने वाले पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए यह एक बहुत बढ़िया विकल्प है। प्रयागराज जंक्शन के काफी करीब होने के कारण बाहर से यहां आने वाले लोगों के लिए होटल पहुंचना काफी आसान है। स्टेशन से करीब होने का एक फायदा यह भी है कि यहां आते ही पास स्थित होटल में जाकर फ्रेश होकर घूमने या काम पर निकल सकते हैं और जाते वक्त आराम से ट्रेन खुलने से 10 मिनट पहले होटल से चेक आउट कर सकते हैं।
वैसे यहां चेक इन और चेक आउट दोनों का समय दिन के 12 बजे का है। लेकिन अगर आपको देर से ट्रेन पकड़नी है और घूमने या काम के लिए जाना है तो चेक आउट कर यहां क्लॉक रूम में सामान रखकर बाहर जा सकते हैं और समय पर आकर सामान ले आराम से स्टेशन पहुंच सकते हैं। वैसे तो यह बजट होटल है, लेकिन यहां कई तरह के आरामदायक कमरे हैं जो करीब एक हजार से तीन हजार तक के रेंज के हैं। यहां आप घरेलू माहौल में पारंपरिक भारतीय आतिथ्य का आनंद ले सकते हैं।
शहर के केंद्र और स्टेशन के पास होने के कारण यहां से प्रयागराज के प्रमुख पर्यटक स्थलों तक आना-जाना काफी आसान और सुविधाजनक है। इस कारण ये यह होटल पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय भी है। प्रयागराज का बमरौली एयरपोर्ट सिर्फ 10 किलोमीटर दूर है। सिविल लाइंस बस स्टेशन यहां से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इलाहाबाद किला 7 किलोमीटर और त्रिवेणी संगम 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। खुसरो बाग तो एक किलोमीटर से भी कम की दूरी पर है।
प्रयागराज के पर्यटक स्थल
प्रयागराज यात्रा के दौरान आप त्रिवेणी संगम और बड़े हनुमान जी मंदिर के साथ अलोपी देवी मंदिर,नाग वासुकी मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर, आनंद भवन, जवाहर तारामंडल, अशोक स्तम्भ, ऑल सेंट कैथेड्रल चर्च, आजाद पार्क, भारद्वाज पार्क, भारद्वाज आश्रम, इलाहाबाद विश्वविद्यालय और हाई कोर्ट भी देख सकते हैं। इसके साथ ही आप प्रयागराज में यमुना नदी में बोट राइडिंग कर सकते हैं। नाव की सवारी करते वक्त पक्षियों को दाना खिलाना एक अलग ही आनंद प्रदान करता है।
शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के साथ फेमस बाजार भी काफी करीब हैं। आप यहां से रिक्शा, ऑटो या टैक्सी लेकर सभी जगह आसानी से पहुंच सकते हैं। हम लोग भी होटल में कुछ देर आराम करने के बाद एक ऑटो बुक कर संगम की ओर स्नान करने निकल गए। त्रिवेणी में दिव्य डुबकी लगाने के बाद बड़े हनुमान जी (लेटे हनुमान जी ) का दर्शन किया। यहां आप किला में जाकर प्रसिद्ध अक्षय वट का भी दर्शन कर सकते हैं।
शहर घूमने के बाद आप होटल प्रयाग के आरामदायक, सुसज्जित कमरों में आराम कर सकते हैं। यहां के रेस्त्रां में आप लजीज खाने का स्वाद ले सकते हैं। यहां के नॉन एसी और एसी कमरों में गर्म/ठंडे पानी की सुविधा के साथ टेलीविजन सेट, अलमारी और प्रसाधन सामग्री जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। यहां 24 घंटे लॉंड्री के साथ रूम सर्विस की सुविधा भी उठा सकते हैं। यहां के स्टॉफ भी काफी अच्छे हैं और आपको शिकायत का कोई मौका नहीं देंगे।
प्रयागराज घूमने का समय
प्रयागराज में वर्ष भर रोज तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। गर्मी-बरसात के समय श्रावण में भोलेनाथ की पूजा अर्चना के साथ सर्दी में माघमेला, संक्रांति मेला के समय भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। कुंभ के समय तो प्रतिदिन लाखों लोग यहां आते हैं। वैसे आप सिर्फ घूमने के लिए आना चाहते हैं तो फरवरी से मार्च और सितंबर से नवंबर तक का समय सबसे अच्छा रहता है।
होटल का पता-
होटल प्रयाग
73, नूरुल्लाह रोड,
प्रयागराज-211001
फोन: 0532-2656416, 2655596,