अक्सर हम लोग जब बाहर कहीं घूमने जाते हैं तो हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि किस तरह से एक अच्छे और सस्ते होटल को खोजा जाए। कई बार तो हम महंगे होटल भी ले लेते हैं किन्तु उनमें रहकर हमको मालूम चलता है कि यहाँ तो सिर्फ पैसों की बर्बादी हुई है। किसी भी यात्रा के बजट में ठहरने में खर्च की बड़ी भूमिका होती है। रूम सस्ते में मिल जाए तो यात्रा किफायती रहती है। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह से आप टूरिस्ट पॉइंट्स पर सस्ता और अच्छा होटल को खोज सकते हैं। तो आइए जानते हैं।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
होटल की प्राइज ऑनलाइन एप पर सर्च के बाद इन्टरनेट पर भी सर्च करें
जल्दबाजी में हम सभी हमेशा एक गलती कर देते हैं। होटल्स खोजते समय मोबाइल एप्स पर जो होटल जिस दाम पर मिलता है उसे उसी दाम पर बुक कर लेते हैं। आपको अगर सस्ता होटल खोजना हो तो होटल्स को अलग-अलग एप्स पर खोजें और उसके बाद इन्टरनेट पर अलग से होटल नाम से खोजें। आपको एक ही होटल अलग-अलग जगह-अलग दाम पर मिलेगा तब जहाँ सस्ता हो वहाँ से आप होटल बुक करें। इस प्रकार आपको कम बजट में अच्छे होटल मिल जायेंगे।
बुकिंग कूपन का प्रयोग हमेशा करें
सस्ते होटल के लिए आपको अपनी अपनी आँखें खोलकर रखनी होंगी। आप होटल को बुक करने से पहले यह देखें कि इस होटल के लिए कुछ ऑफर्स चल रहे हैं क्या? आज हर होटल अपने रूम कई तरह के ऑफर्स के साथ बुक करवाता है। साथ ही साथ कुछ मोबाइल एप्स या होटल बुकिंग वेबसाइट्स ऐसी भी हैं जो कपल्स को 30 प्रतिशत तक डिस्काउंट देती हैं। इसी तरह से हर माह आप नये-नये ऑफर्स को यहाँ प्राप्त कर सकते हैं इसलिए बुकिंग से पहले ऑफर्स को देखें। जिससे आपका बजट कम से कम लगेगा।
किसी जगह पहले से घूमने गये लोगों से राय ज़रूर लें
आप कहीं भी घूमने जाएँ लेकिन आपको एक बार सबसे पहले वहाँ गये और लोगों से यहाँ के बारें में राय जरुर लेनी चाहिए। आपको यहाँ गये लोग अच्छे होटल्स के नंबर या जानकारी जरुर दे देंगे। साथ ही घूमने की जगहों के बारे में भी बता देंगे। जिससे आपके समय के बचत के साथ पैसों की भी बचत हो जायेगी।
होटल बुकिंग से पहले उसकी लोकेशन चेक करें
आजकल बड़े होटलों के अलावा कई छोटे-छोटे होटल भी खुल गए हैं, जो कि शहर की मैन लोकेशन पर नहीं होते। अगर ये किसी मैन लोकेशन पर भी होते हैं तो किन्ही गलियों में खुले होते हैं। इसलिए होटल बुक करने से पहले होटल की लोकेशन जरुर देख लें कि वहाँ से पब्लिक ट्रांसपोर्ट आसानी से मिल सकता है या नहीं? साथ ही वहाँ तक पहुंचना आसान है या नहीं? और अगर आप सोलो ट्रेवलिंग कर रहे है तो इस बात का खास ध्यान रखें।
होटल बुक करें तो मोल-भाव ज़रूर करें
होटल में जब कभी भी कमरा बुक करें तो जमकर मोल-भाव करें, क्योंकि होटल में मोल-भाव करके आप आराम से अच्छे खासे पैसों की बचत कर सकते हैं। कई होटल वाले ज्यादा दाम मांगते हैं, लेकिन मोल भाव करने पर वो आसानी से दाम कम कर देते हैं। जब कभी भी होटल बुक करना हो तो चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन। हमेशा सीधे होटल में बात करें। अगर आप ऑनलाइन बुकिंग भी करवा रहे हैं तो फोन से होटल मैनेजमेंट से बात कर लें और जमकर सवाल पूछे। साथ ही कभी भी दलाल आदि के चक्कर में ना फंसे और सीधे ही होटल में जाकर कमरा बुक करें।
ट्रेवलर्स के ब्लॉग ज़रूर पढ़ा करें
आपको अगर घूमने का शौक है तो आपको अब ब्लॉग पढ़ने का शौक भी पाल लेना चाहिए। अक्सर ऐसे ट्रेवलर्स जो अपने ब्लॉग लिखते हैं वह सस्ते होटल्स की लिस्ट अपने ब्लोग्स पर जरुर शेयर करते हैं। ट्रेवलर्स कई बार छोटे ब्लॉग तो बेहद जरुरी जानकारी अपने ब्लॉग लिखे हुए होते हैं। इसलिए आपको जहाँ भी जाना है वहाँ जाने से कुछ 15 दिन पहले से ही ब्लॉग पढ़ना शुरू कर देना चाहिए। जिससे आपको जगहों और वहाँ की पूरी जानकारी प्राप्त हो सकें।
होटल की बुकिंग मनी पहले ना दें
एक बात का ध्यान हमेशा रखें कि आपको होटल्स की बुकिंग मनी पहले नहीं देनी चाहिए। आप साइट्स से बुक करें और पे आफ्टर चेक इन पर बुकिंग करें। तब आप टूरिस्ट प्लेस पर पहुंचकर अपने लिए होटल्स खुद से साईट विजिट करके भी खोज सकते हैं और तब अगर कोई अच्छा आप्शन नहीं मिलता है तो बुक किये होटल में तो आप आराम से रह सकते ही हैं।
तो इस तरह से आप अपने अपने लिए एक सस्ता और अच्छा होटल आसानी से खोज सकते हैं। आप कहीं भी घूमने जायें किन्तु वहाँ की सभी जरुरी जानकरी को आपको पहले से ही जान लेना चाहिए। अपनी यात्राओं के दौरान सस्ते होटल्स खोजने की इन ट्रिक्स को ज़रूर ध्यान रखें।
क्या आपने होटल बुकिंग करते हुए इन पर ध्यान दिया है। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।