₹250 से शुरू, उदयपुर में ठहरने के लिए सबसे सस्ते और सुंदर हॉस्टेल

Tripoto
Photo of ₹250 से शुरू, उदयपुर में ठहरने के लिए सबसे सस्ते और सुंदर हॉस्टेल by किस्से कहानी वाला
Photo of ₹250 से शुरू, उदयपुर में ठहरने के लिए सबसे सस्ते और सुंदर हॉस्टेल 1/1 by किस्से कहानी वाला

कुछ इसे पूर्व का वेनिस कहते हैं, जबकि अन्य इसे राजस्थान की वीरता का एक शानदार उदाहरण मानते हैं। उदयपुर बहुत सारे लोगों के लिए बहुत मायने रख सकता है, लेकिन अंत में, यह एक रहस्यमय और आकर्षण वाला शहर है जो आपके जाने के काफी समय बाद भी आपके साथ रहता है। और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उदयपुर शहर के हॉस्टल भी शहर के जैसी करिश्माई वाइब रखते हैं।

स्थानीय और विदेशी लोगो की भीड़ के साथ , उदयपुर एक चर्चित पर्यटन स्थल रहा है जो परिवार के साथ यात्रा करने वालों , प्रकृति प्रेमियों के साथ-साथ बैकपैकर्स को भी आकर्षित करता है। रूफटॉप कैफे और होटलों से भरी घुमावदार गलियाँ,शांति, पर्यटन के अनुकूल वातावरण और एक प्राचीन झील जो सहजता से पूरे शहर को एक साथ बांध देती है।

बैकपैकर का स्वर्ग होने के नाते, उदयपुर के हॉस्टल कुछ सबसे अच्छे ठहरने की जगहों में से हैं। शहर में हॉस्टलों की बढ़ी हुई तादाद शहर के किरदार को बयान करती है , बड़े होटलो के कमरों के बजाय यहाँ होस्टल्स बेहतर ऑप्शन है |

यहाँ उदयपुर के सबसे अच्छे हॉस्टल की लिस्ट हैं जिन्हें अगली बैकपैकिंग यात्रा पर रखना चाहिए। यहाँ बहुत सी कहानियों ,अनुभव और यादों से आपका वास्ता होने वाला है।

1. बैकपैकर पांडा

Photo of बैकपैकर पांडा, Chhoti, Bhatwadi, Ambamata, Udaipur, Rajasthan, India by किस्से कहानी वाला

लोकेशन: चांद पोल, करोली हवेली के सामने

किन के लिए: उदयपुर के दिल में सबसे अच्छे ,आकर्षण स्थल देखने वाले पर्यटकों के लिए |

क्या है खास: राजसी झील पिचोला के तट पर चांद पोल के बीच में बसा हुआ , बैकपैकर पांडा, उदयपुर में हॉस्टल की तलाश करने वाले बैकपैकर्स के लिए सही ऑप्शन है। एक स्थानीय पसंदीदा हॉस्टेल, जो साफ डॉर्म्स और अच्छे प्राइवेट रूम्स से युक्त है, जो हमेशा एक्टिविटीज से भरा रहता है और एक छत है जहाँ से शहर का नज़ारा देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं | कमरों में सभी बेसिक फैसिलिटीज हैं ( एयर कंडीशनिंग और वाई फाई) ,जो एक सस्ते और आरामदायक यात्रा के लिए ज़रूरी होती हैं |

ठहरने की जगह: होटल में आठ, छह और चार बेड के मिक्स डोरमेट्री, महिला यात्रियों के लिए छह बेड की डोरमेट्री, निजी कमरे उपलब्ध हैं।

कीमत: आठ-बेड मिक्स डोरमेट्री का किराया ₹279 प्रति बेड से शुरू होता है और दो लोगों के लिए एक प्राइवेट रूम का किराया प्रति रात ₹1,500 तक जा सकता है। यह कीमत सिर्फ रुकने के लिए है, इसमें कोई लंच, डिनर, ब्रेकफास्ट शामिल नहीं है |

आसपास की जगह: चांद पोल मार्केटन; चांद पोल की गलियों में कैफे जाना और गणगौर घाट से सूर्यास्त देखना।

2. ज़ॉस्टल उदयपुर

Photo of ₹250 से शुरू, उदयपुर में ठहरने के लिए सबसे सस्ते और सुंदर हॉस्टेल by किस्से कहानी वाला

लोकेशन: पुरोहित जी का खुर्रा, चांदपोल

किन के लिए: नए लोगों से मिलने और नए शहर की खोज करते समय विभिन्न संस्कृतियों के लोगों के साथ बातचीत करने वाले यात्रियों के लिए |

क्या है खास: भारत में जानी- मानी सबसे बड़ी हॉस्टल श्रृंखला , ज़ॉस्टल एक ऐसा नाम है जो क्वालिटी का पर्याय है और ज़ॉस्टल ग्रुप की उदयपुर प्रॉपर्टी इसको सिद्ध भी करती है | शहर के सबसे अच्छे स्थान , चांदपोल क्षेत्र में एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है, जिसके डोरमेट्री ,प्राइवेट रूम्स और छत के नज़ारे इसकी क्वालिटी के गवाह हैं | ज़ॉस्टल में उबर नामक एक कॉमन एरिया है , जो बहुत ही शांत, दुनिया भर से लोगों से मिलने की बेस्ट जगह है जहाँ आप बातें कर वक्त बिता सकते हैं।

ठहरने की जगह: ज़ॉस्टल स्वच्छ और अच्छी तरह से बना हुआ है जिसमें 8 और 6 बेड वाली मिक्स्ड डॉरमेट्री है , 4 बेड वाली लेडीज़ डॉर्मिट्री है और 4 बेड वाली मिक्सड नॉन -एसी डॉरमेट्री है |

कीमत: नॉन-एसी मिक्स डोरमेट्री में एक बेड का किराया के लिए ₹399 से शुरू होता है और झील के व्यू वाले डबल प्राइवेट रूम का किराया ₹2,700 तक जाता है। यह कीमत सिर्फ रुकने के लिए है , इसमें कोई लंच, डिनर, ब्रेकफास्ट शामिल नहीं है |

आस पास की जगह: सज्जनगढ़ जैविक उद्यान के लिए ड्राइव करें; एकलिंगजी और नागदा मंदिरों में प्रार्थना का आनंद ले और पिचोला झील में एक शाम बिताएँ |

3. बंजारा हॉस्टल

Photo of बंजारा हॉस्टल, Gangaur Ghat Marg, Near Jagdish Temple, Udaipur, Rajasthan, India by किस्से कहानी वाला

लोकेशन: जगदीश मंदिर रोड, चांद पोल

किन के लिए: शानदार रहने की जगह के साथ, कम कीमत में लाजवाब खाना ढूँढने वाले यात्रियों के लिए

क्या है खास: कोई भी यात्रा अच्छे खाने के बिना कभी पूरी नहीं होती है और अगर आप उदयपुर के बंजारा हॉस्टल में रहने वाले हैं, तो आप अपने आस पास में सबसे अच्छे विदेशी व्यंजनों के साथ-साथ स्थानीय व्यंजनों का भी शानदार अनुभव ले सकते हैं! आरामदायक डॉर्म और कमरों के अलावा, बंजारा हॉस्टल में सबसे लोकप्रिय रूफटॉप कैफे, सन एंड मून रेस्टोरेंट भी है। मल्टी-क्यूज़ीन रेस्टोरेंट को इतनी अच्छी तरह बनाया गया है कि आप अपना पूरा दिन अलग अलग तरह के मोहितो का आनंद ले सकते है | दूसरी ओर, अगर आप चलते-फिरते किसी चीज़ की तलाश कर रहे हैं, तो हॉस्टल का ट्रिप कैफ़े अन्य व्यंजनों के बीच ताज़ा कॉफ़ी, बर्गर, सैंडविच, बेकरी आइटम परोसता है। ये दोनों चीज़ें सर्वश्रेष्ठ है |

ठहरने की जगह: बंजारा छात्रावास में 4 बेड वाली मिक्स्ड एसी और नॉन एसी है , 4 बेड वाली महिला एसी डॉर्म और प्राइवेट बालकनी के साथ प्राइवेट एसी कमरे हैं।

कीमत: 4-बेड मिक्स्ड नॉन एसी डॉर्म में किराया प्रति बेड ₹349 से शुरू होता है और प्राइवेट एसी कमरों के लिए किराया ₹2,500 तक जा सकता है, जिसमें दो मेहमान ठहर सकते हैं। जबकि प्राइवेट कमरे के किराए में नाश्ता शामिल है, छात्रावास के मेहमान ₹200 अतिरिक्त देकर नाश्ता ले सकते हैं।

आस पास की जगह: जगदीश मंदिर पर जाएँ, पिचोला झील के नौकाविहार अनुभव के लिए लाल घाट पर जाएँ और जग मंदिर जाएँ।

4. मुस्टैश हॉस्टल उदयपुर

Photo of ₹250 से शुरू, उदयपुर में ठहरने के लिए सबसे सस्ते और सुंदर हॉस्टेल by किस्से कहानी वाला

लोकेशन: पांडुवारी, गडिया देवरा, जगदीश चौक के पास

किन के लिए: एक सच्चे राजस्थानी कल्चर के अनुभव की तलाश करने वाले यात्रियों के लिए

क्या है खास: देश के विभिन्न हिस्सों में गुणों के साथ, मुस्टैश समूह का उद्देश्य भारत की संस्कृति और विरासत को संरक्षित करना और पॉकेट-फ्रेंडली आवास उपलब्ध कराना है और उनकी उदयपुर की प्रॉपर्टी भी यही करती है, जो बहुत ही महत्वपूर्ण है! बाहर से लेकर हॉस्टल की सजावट तक, यहाँ सब कुछ पारंपरिक राजस्थानी तरीके से किया गया है। शहर के इतिहास की पूरी जानकारी यहाँ हर एक कर्मचारी को होती है , जबकि योग सेशन , कुकिंग क्लासेज और पैदल यात्रा जैसी एक्टिविटीज आपकी यात्रा के स्वाद को बढ़ा देती है |

ठहरने की जगह: मुस्टैश हॉस्टल 8, 6 और 4 बेड वाले मिक्स डॉर्म, 6 और 4 बेड वाली फीमेल डॉर्म, साथ ही प्राइवेट रूम भी मौजूद हैं।

कीमत: आठ-बेड वाले डॉर्म में किराया प्रति बेड ₹300 से शुरू होता है और प्राइवेट रूम के लिए प्रति रात का किराया ₹1,200 तक जाता है, जिसमें अधिकतम दो मेहमान रुक सकते है हैं। यह कीमत सिर्फ रुकने के लिए है, इसमें कोई लंच, डिनर, ब्रेकफास्ट शामिल नहीं है |

आस पास की जगह: प्रतिष्ठित सिटी पैलेस पर जाएँ, विंटेज और क्लासिक कार संग्रहालय में जाएँ और हाथी पोल बाजार में पारंपरिक राजस्थानी स्मृति चिन्ह की खरीदारी करें।

5. हॉस्टल क्रॉल

Photo of ₹250 से शुरू, उदयपुर में ठहरने के लिए सबसे सस्ते और सुंदर हॉस्टेल by किस्से कहानी वाला

लोकेशन: होटल लेक पिचोला रोड, चीरवा, अंबामाता

किन के लिए: यात्री के कमरों या छत से दिखने वाले सबसे अच्छे दृश्य की तलाश में रहने वाले यात्रियों के लिए

क्या है खास: लोकप्रिय पर्यटन स्थल बागोर की हवेली के बहुत ही पास, हॉस्टल क्रॉल शांति चाहने वालों के लिए बेस्ट जगह है। प्रॉपर्टी में एक इन-हाउस शेयरिंग बेस्ड किचन , एक शांतिपूर्ण छत पर रेस्टोरेंट और एक इन-हाउस बार है, इसके अलावा साफ और बड़े कमरे, मुफ्त वाई-फाई और एक सहायक स्टाफ जैसी बुनियादी सुविधाए हैं जो इस जगह के महत्त्व को बनाए हुए हैं |

ठहरने की जगह: हॉस्टल क्रॉल में 6 और 4 बेड वाले मिक्स डॉर्म, 6 बिस्तरों वाले फीमेल डॉर्म और प्राइवेट डबल रूम्स हैं, जो झील के शानदार नज़ारे पेश करते हैं।

कीमत: 6-बेड वाले डॉर्म में बेड का किराया ₹299 पर शुरू होता है और एक प्राइवेट डबल रूम (खाना शामिल नहीं ) का किराया ₹2,000 तक जाता है।

आस पास की जगह: खूबसूरत बागोर की हवेली पर जाएँ , फतेह सागर झील की सुंदरता को देखे और शहर के सबसे खूबसूरत नज़ारो के लिए पौराणिक मॉनसून पैलेस में जाएँ।

6. गोस्टॉप्स उदयपुर

Photo of ₹250 से शुरू, उदयपुर में ठहरने के लिए सबसे सस्ते और सुंदर हॉस्टेल by किस्से कहानी वाला

लोकेशन: उडाई कोठी, हनुमान घाट के सामने

किन के लिए: एक स्थान पर रहते हुए शहर के चारों ओर आसानी से पहुँचने वाले यात्रियों के लिए |

क्या है खास: एकल यात्रियों के बीच पसंदीदा, गोस्टॉप्स एक सरल, लगभग घर जैसा अनुभव देता है। इसकी सेंट्रल लोकेशन इस तक पहुँचना आसान बनाती है और दुनिया भर के पर्यटकों को यहाँ का सरल और आरामदायक सेटअप पसंदा आता है।

ठहरने की जगह: 8-बेड के स्टैण्डर्ड मिक्स डॉर्म, 8-बेड वाले मिक्स डॉर्म के साथ डीलक्स बेड और प्राइवेट बाथरूम के साथ प्राइवेट रूम्स चुन सकते हैं।

कीमत: 8-बेड स्टैंडर्ड मिक्स रूम (नाश्ते के लिए ₹99 अतिरिक्त) में एक बेड का किराया ₹399 से शुरू होता है, जबकि प्राइवेट रूम आपको लगभग ₹1,200 (नाश्ते के लिए for₹ 99 प्रति व्यक्ति अतिरिक्त) खर्चने होंगे।

आस पास की जगह: उदयपुर (बाड़ा बाज़ार और बापू बाज़ार) के स्थानीय बाजारों में खरीदारी करें, शिल्पग्राम में राजस्थानी जीवन का स्वाद लें और अम्बराई घाट पर सूर्यास्त देखें।

7. बंक्यार्ड हॉस्टल

Photo of ₹250 से शुरू, उदयपुर में ठहरने के लिए सबसे सस्ते और सुंदर हॉस्टेल by किस्से कहानी वाला

लोकेशन : लाल घाट, सिलावटवारी

किन के लिए: यात्री जो पुराने शहर के बीच में रहना चाहते हैं और पिचोला झील के शानदार दृश्यों का आनंद लेना चाहते हैं।

क्या है खास: बंक्यार्ड में एक बारबिक्यू, छत और एक अद्भुत रेस्टोरेंट है जहाँ अतिथि अपनी शाम का आनंद ले सकते हैं। वे बाइक और कार किराए पर ले सकते हैं और शहर के आसपास साइकिल चलाने और घुड़सवारी जैसी एक्टिविटीज में पार्ट ले सकते है। कमरे बड़े हैं और प्राइवेट बाथरूम भी हैं। सभी आने वालो को ताज़ा लिनेन और तौलिये दिए जाते हैं। चूंकि यह उदयपुर के प्रमुख स्थानों में से एक में स्थित है, देखने वाली सारी जगह आस पास पैदल चल कर देखी जा सकती है |

ठहरने की जगह: 8-बेड और 6-बेड वाली स्टैंडर्ड मिक्स डॉर्म, 6-बेड वाली फीमेल डॉर्म और प्राइवेट रूम्स में प्राइवेट बाथरूम भी चुन सकते हैं।

कीमत: 8-बेड मिक्स डॉर्म में एक बेड का किराया ₹350 से शुरू होता है और झील के दृश्य के साथ एक प्राइवेट डीलक्स डबल रूम का किराया ₹ 4,120 तक जाता है (खाना शामिल नहीं है)।

आस पास की जगह: बंक्यार्ड हॉस्टल पुराने शहर के बीच में है और बागोर की हवेली से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है। पिचोला झील, बागोर की हवेली, गणगौर घाट, सिटी पैलेस और जगदीश मंदिर, सभी हॉस्टल से पैदल दूरी पर हैं।

8. जिप्सी चाइल्ड लेक हॉस्टल

Photo of ₹250 से शुरू, उदयपुर में ठहरने के लिए सबसे सस्ते और सुंदर हॉस्टेल by किस्से कहानी वाला

लोकेशन : नौघाट मार्ग, सिलावटवारी

किन के लिए: शहर की भीड़ के बीच रहने वाले और छत से पिचोला झील के दृश्यों का आनंद लेने वाले यात्री।

खास: पिचोला झील के किनारे पर स्थित, जिप्सी चाइल्ड लेक हॉस्टल एक बुटीक हॉस्टल है जो सिटी पैलेस के सामने बना है । 400 साल पुराने सिटी पैलेस के पड़ोसी, जिप्सीचाइल्ड लेक हॉस्टल पैलेस एंट्री गेट से 100 मीटर की दूरी पर है, और उदयपुर घूमने के लिए एक आदर्श शुरुआती पॉइंट के रूप में काम करता है। और एक बार जब आप पैदल शहर का घूम लें , तो हॉस्टल में वापस आएँ और छत पर किताब और बीयर के साथ चिल करते हुए सूर्यास्त का आनंद ले |

क्या आपको भी ठहरने की ऐसी सुंदर और सस्ती जगहों के बारे में पता है? तो हमें कॉमेंट्स में लिखकर बताएँ।

आप कभी उदयपुर घूमकर आए हैं। अपना अनुभव हमारे साथ बाँटें और यहाँ क्लिक कर अपनी यात्रा के किस्से लिखना शुरू करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आपको भी ये पढ़ना चाहिए : haldighati

Further Reads