मई 2018 को हम पटनीटॉप घूमने गए थे। पंजाब में मई में बहुत
गर्मी थी। जम्मू कश्मीर के पटनीटॉप में मई के महीने में भी ठंड लग रही थी। ठंडी ठंडी हवा चल रही थी। आस पास पूरा हरा भरा था। पानी पूरी ( गोल गप्पे ) खाए जो इतने खास नही थे। बकरी के दूध से बना राबड़ी जैसा पनीर खाया जिसे kalari cheese कहते है। चिल्ड्रेन पार्क और पिकनिक स्पॉट गए।
फिर हम JKTDC से hut ली जो रहने के लिए जो बहुत अच्छी जगह पर जंगल में देवदार के वृक्षों में बनी होई है। टहलने के बहुत अच्छा वातावरण है।
सबसे अच्छी बात यह है इस में आप को एक कमरा नहीं मिलता पूरा घर मिलता है जिस में रसोई, लॉबी, कमरा , वॉशरूम सब होता है।
चलिए बात करते है पटनीटॉप के हट हाउस की।
पटनीटॉप आने के लिए जम्मू से सड़क से आ सकते हो 110 किलोमीटर की दूरी है। सबसे निकट एयरपोर्ट भी जम्मू का ही है। जम्मू से पटनीटॉप के लिए बस सर्विस भी है। रेल के माध्यम से जम्मू स्टेशन और उधमपुर स्टेशन आ सकते हो।
पटनीटॉप की हट हाउस के बुकिंग करने के लिए आप को jktdc.co.in साइट पर जाना पड़े गा जहां आप अपनी इच्छा के अनुसार 1 कमरे वाली हट, 2 कमरों वाली हट, 3 कमरों वाली हट ले सकते है।
एक कमरे वाली हट का खर्चा 3500 रुपए से शुरू हो जाता है।
रसोई में आप अपने पसंद का खाना आप बना सकते है।
पटनीटॉप की हट में मिलने वाली सुविधा
1. एक रसोई जिस में सब समान मिले गा।
2. Living room जिस में सोफ़ा, dining table, कुर्सी सब होगा।
3. बेडरूम।
4. बालकनी।
5.व्यू देखने के लिए खिडकियां।
6. घूमने के लिए सुंदर जंगल।
7. वॉशरूम।
देखने लाइक जगह
1. पिकनिक स्पॉट
2. चिल्ड्रन पार्क।
3. सानासर।
4. नाथाटोप।
* सानासर पटनीटॉप से मात्र 20 किलोमीटर पर ही है, पर पहाड़ी रास्ता होने के कारण थोड़ा समय लग जाता है। रास्ते में एक ऊंची जगह आती है जिसका नाम है नाथाटॉप जो 2711 मीटर की ऊंचाई पर है, जब कि पटनीटॉप 2024 मीटर पर है। जहा जो नजारा दिखता है उसको शब्दों में बयान करना मुश्किल है। वहा पर आर्मी के छुपने के लिए छोटे छोटे घर नुमा जगह जहा घात लगा कर हमला किया जा से, ऐसी जगह को ambush कहा जाता है। कुछ गुज्जरों के घरों के खंडर भी थे।
*सानासर हरी भरी चरागांवों के लिए परसिद्ध है। बहुत सारी भेड़े वहा पर चर रही थी। एक सुंदर लेक भी थी। एक खाली भवन भी था।
सानासर में advertrous स्पोर्ट्स भी होती है, वो भी कर सकते हो। देवदारों से घिरे मैदान बहुत ही सुंदर थे। हल्की हल्की बारिश कायनात को ओर भी खुशगुवार बना रही थी। साना सर में एक बहुत खूबसूरत झील भी है। 🐎 हॉर्स राइडिंग भी होती है।