हम सब ने फिल्मों में बहुत से ऐसे घर देखे जो हमारी कल्पना से एकदम अलग होते है और हम सब ने एक बार तो जरूर ऐसे घरों में रहने की कल्पना भी की होगी। अगर आप चाहे तो आपकी ये कल्पना सच हो सकती है।अगर आप थोड़े से पैसे खर्च करें तो आप अपने सपनो के घर में रहने का सपना साकार कर सकते है।आज हम आपको एक ऐसे ही घर के बारे में बताएंगे जो आपने फिल्म " लॉर्ड ऑफ द रिंग्स" में देखी होगी।वो खूबसूरत लकड़ी से बना आलीशान घर जिसमे आपकी सुख सुविधा की सारी चीज़े उपलब्ध हो।इन हॉबिट होम में आप शांति और सुकून से अपना समय व्यतीत कर सकते है।हॉबिट होम में रहने का मजा अब आप भारत में ही ले सकते है।भारत में कई ऐसे जगह है जहां हॉबिट होम का निर्माण किया गया है जहां आप एक आरामदायक छुट्टी बिता सकते है।तो आइए जानते हैं इन हॉबिट होम के बारे में।
1.द हॉबिट हाउस बाय सिल्वर ओक्स, इडुक्की
केरल के प्रकृति सौंदर्य के बारे में तो हम सब जानते है।प्रकृति ने इस राज्य का कोना कोना अपने सौंदर्य से भर दिया है।इसी राज्य का छोटा सा हिस्सा है इडूक्की जहां चारो ओर हरियाली और खूबसूरत हरे भरे जंगल है।इन्ही खूबसूरत हरियाली के बीच स्थित हॉबिट होम आपको उस हॉलीवुड फिल्म की याद दिलाएगा। जहां सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट हो।एक सपनो की दुनिया जहां आप शांति और सुकून के कुछ पल बिताना सके।इन हॉबिट होम में आपकी सुविधा की सारी लक्जरी उपलब्ध है।तो देर किस बात की आप भी पहुंच जाए अपनी सपनो की दुनिया में।
टैरिफ: ₹9500 प्रति रात से शुरू।
2.हीवोट केव्स रिजॉर्ट, शिमला
शिमला के हसीन वादियों में स्थित इस हॉबिट होम में रहना आपको किसी जन्नत जैसा लगेगा।शिमला अपनी प्रकृति खूबसूरती के लिए पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है,धरती के इस स्वर्ग में अगर आपको अपने सपनो के घर में रहने का मौका मिल जाए तो फिर क्या कहने।इस राजसी हॉबिट होम में आपकी सुविधा की सारी चीज़े उपलब्ध है।तो प्रकृति की गोद में एक राजसी ठाठ के इस हॉबिट होम का प्लान बनाना बिल्कुल न भूले।
टैरिफ: प्रति रात्रि ₹ 4,071 से शुरू।
3.SaffronStays , बाय असांजा
यह हॉबिट होम भारत का पहला ऐसा रिजॉर्ट है जहां आपको धरती के नीचे बने घरों में रहने का मौका मिलेगा।यह हॉबिट होम न्यूजीलैंड के हॉबिट होम से प्रेरित है जहां जमीन के नीचे पूरी सुख सुविधा से लबरेज होम्स बनाए जाते है।यह देखने में किसी हॉलीवुड में के जैसे लगती हैं। जहां खूबसूरत व्यू वाले 5 रूम्स है और ये सभी पूरी तरह से लग्जरी रूम्स है।
टैरिफ: प्रति रात्रि ₹70,000 से शुरू।
4.वाइल्डवाइब्स हॉबिट हाउस, केरल
केरल के वायनाड में स्थित ये हॉबिट होम आपको प्रकृति को करीब से जानने का मौका देता है।खूबसूरत हरियाली और जंगल के बीच बसे इस हॉबिट होम में आप कई सारी एक्टिविटी जैसे स्ट्रीम हाइकिंग, सनराइज ट्रेक आदि के भी मजे ले सकते है।इस हॉबिट होम में आप जंगल के बीच कैंप फायर के साथ अपनी खूबसूरत शाम बिता सकते है और भी बहुत कुछ है जो आप यहां कर सकते है।
टैरिफ: प्रति रात ₹ 1,500 से शुरू।
5.हॉबिट होम्स बाय एवेंटुरा, ऊटी
ऊटी की खूबसूरत वादियों में समुंद्र तल से लगभग 4500 वर्ग फुट की ऊंचाई पर स्थित यह o आकर के बन कैप्सूल कैंप टाइप हॉबिट होम एक खूबसूरत दृश्य के साथ ही साथ आपको सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है।प्रकृति के गोद में बसे इस शांत और एकांत हॉबिट होम में आप सुकून भरे पल बिता सकते है।
टैरिफ: प्रति रात ₹1600 से शुरू।
6.मोंटाग्ना, कर्नाटक
कर्नाटक के हसीन वादियों में स्थित इस गुफा जैसी हॉबिट होम में आपको स्वर्ग की अनुभूति होगी।इस हॉबिट होम की बनावट किसी गुफा के जैसी की गई है और इसकी छत को घास से बनाया गया है।इसके इंटीरियर की बात करे तो यहां आपको सारी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी देखने में यह हॉबिट होम की सपने जैसा लगता है।पर प्रकृति के बीच रहने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।
टैरिफ: प्रति रात ₹10,350 से शुरू
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।