भारत में यात्रा करने के लिए लोग बसों का इस्तेमाल करते हैं। बसें एक-जगह से दूसरी जगहों को जोड़ने का एक माध्यम है। बसें कम दूरी से लेकर लंबी दूरी वाली जगहों का सफ़र तय करती हैं। भारत में कुछ चुनिंदा बसें हैं जो लंबी यात्राओं को सुगम बना देती हैं। इन्हीं बसों में से एक है, हिमसुता बस। हिमाचल प्रदेश की लंबी यात्रा के लिए हिमसुता बस एकदम परफ़ेक्ट है।
हिमसुता बस
हिमसुता बस कई राज्यों को हिमाचल प्रदेश से जोड़ती है। लग्ज़री सुविधाओं से लबरेज़ हिमसुता बस को हिमाचल पथ परिवहन निगम HRTC द्वारा संचालित की जाती है। हिमसुता बस कई सारे रूटों पर चलती है। अगर आप हिमाचल प्रदेश जाएँ तो हिमसुता बस से यात्रा का प्लान बनाएँ।
सुविधाएँ
हिमसुता बस पूरी तरह से एसी वाली होती है। ये बस 2x2 सीटर होती है। सीटें बैठने और आराम करने के लिहाज़ से काफ़ी बड़ी और सुविधाजनक रहती हैं। बस की सीटें बटन के माध्यम से आगे-पीछे भी हो जाती हैं। इसके अलावा हर यात्री को पानी की बोतल दी जाती है। साथ ही साथ यात्रियों को पॉली बैग भी दिया जाता है ताकि अगर किसी को पल्टी हो तो पॉली बैग का इस्तेमाल किया जा सके। अगर रास्ते में किसी को तबियत बिगड़ती है तो इसके लिए बस में फ़र्स्ट एड किट भी रखी हुई है।
हिमसुता बस की सीट पर बोतल रखने के लिए जगह बनी होती है। इसके अलावा हल्का फुल्का सामान रखने के लिए भी जगह दी जाती है। साथ ही साथ बड़े सामान को बस की डिग्गी में या सीट के ऊपर भी रखा जा सकता है। हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट भी होता है जिससे आप मोबाइल और अन्य इलैक्ट्रॉनिक गैजेट को चार्ज कर सकें। हिमसुता बस में सीट बेल्ट की भी सुविधा दी गई है। सीट के ऊपर लाइट का भी बटन दिया गया है और खिड़की पर पर्दा भी लगा हुआ है। बस में अंदर जाने और बस से बाहर जाने का गेट भी एक है। हिमसुता बस रास्ते में यात्रियों के खाने और नाश्ते के लिए भी कुछ जगह पर रूकती है।
रूट
एचआरटीसी द्वारा संचालित हिमसुता बस कई रूटों पर चलती है। जिसमें दिल्ली से शिमला, दिल्ली से मनाली, दिल्ली से रामपुर बुशहर, दिल्ली से धर्मशाला, दिल्ली से पालमपुर, दिल्ली से धर्मपुर, दिल्ली से बिर, मनाली से हरिद्वार, मनाली से चंडीगढ़, चंडीगढ़ से धर्मशाला और कटरा से शिमला समेत कई शहरों के बीच हिमसुता बस चलती है। हिमसुता बस हिमाचल प्रदेश के कई जगहों को दूसरे राज्य के जगहों से जोड़ती है।
मेरा अनुभव
मैंने हाल ही में हिमसुता बस की यात्रा की है। हिमसुता बस से मैं हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर से दिल्ली गया था। मेरी बस शाम 6 बजे की थी और मैं किन्नौर से बस से वापस लौट रहा था। रामपुर पहुँचने में मुझे देरी हो रही थी तो मुझे लगा कि मेरी बस छूट जाएगी। मैंने फ़ोन से हिमसुता बस वालों को थोड़ी देर रूकने का निवेदन किया तो वो मान गए। इस तरह से मेरी हिमसुता बस की यात्रा शुरू हुई। बस की सीट मुझे काफ़ी आरामदायक लगी। रात को सोने में मुझे इस सीट पर कोई दिक़्क़त नहीं हुई। बस का चार्जिंग प्वाइंट भी काम कर रहा था। हिमसुता ने अपने समय से पहले ही मुझे दिल्ली पहुँचा दिया।
हिमसुता बस का मेरा पहला अनुभव बढ़िया और शानदार रहा। मेरे दिमाग़ में तो इस बस की छवि एकदम बढ़िया है। मेरा तो यही मानना है कि हिमाचल जाने के लिए या हिमाचल से आने के लिए हिमसुता बस एकदम परफ़ेक्ट है। अगली बार जब हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान बनाएँ तो हिमसुता बस को अपनी पहली पसंद रखें।
क्या आपने कभी हिमसुता बस की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।