जिस्पा:पहाड़ और हरियाली के बीच बसा हिमाचल का ये खूबसूरत गांव अब भी गुमनाम है

Tripoto
Photo of जिस्पा:पहाड़ और हरियाली के बीच बसा हिमाचल का ये खूबसूरत गांव अब भी गुमनाम है by Rishabh Dev

खूबसूरत जगहों की पहचान क्या होती है? वो जगह जिसे देखकर हम खुशी से झूम उठते हैं या वो जगह जहाँ से वापस आने का मन नहीं करता है या वो जहाँ आकर हम सोचते हैं कि यहाँ पहले क्यों नहीं आए? इन सभी खूबसूरती के मायनों में फिट बैठता है हिमाचल प्रदेश का जिस्पा गाँव। इस गाँव के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। ये गाँव लेह-मनाली हाइवे पर पड़ता है। अक्सर लोग इस जगह को एक स्टाॅप के रूप में देखते हैं। जहाँ वे थोड़ी देर आराम करते हैं और निकल पड़ते हैं आगे के रास्ते के लिए। लेकिन जिस्पा अपने आप में एक खूबसूरती का खजाना लिए बैठा है जिसे लोग नजरंदाज कर देते हैं।

Photo of जिस्पा:पहाड़ और हरियाली के बीच बसा हिमाचल का ये खूबसूरत गांव अब भी गुमनाम है 1/1 by Rishabh Dev

जहाँ चारों तरफ पहाड़ हों, ठंडी-ठंडी हवा हो, बगल में बहती नदी हो और उससे भी बड़ी बात यहाँ शांति बहुत है। इस गाँव में घूमने वाले आपको न के बराबर मिलेंगे। इसलिए अगर आप ऑफबीट जगहों पर जाना पसंद करते हैं तो आपको जिस्पा गाँव जरूर जाना चाहिए। पहाड़ों के बीच बसे गाँव के नजारे को देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। आप अंदर से खुश हो रहे होंगे लेकिन आपको तारीफ करने के लिए आपको शब्द नहीं मिलेंगे। जब भी हिमाचल जाएं तो इस कम आबादी वाले खूबसूरत गाँव की यात्रा जरूर करें। इस गाँव के बारे में खूब सारी जानकारी हम आपको दे देते हैं।

जिस्पा

हिमाचल की लाहौल घाटी का एक छोटा-सा गाँव है, जिस्पा। जो मनाली-लेह रूट पर भागा नदी के किनारे बसा है। समुद्र तल से 10,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित ये गाँव केलांग से 22 किलोमीटर की दूरी पर है। इस गाँव में 400 लोग रहते हैं जो बेहद प्यारे हैं। ये तो बसा कुछ जानकारी है जो आपको पता होनी चाहिए। आप यहाँ तक रोड ट्रिप बना सकते हैं और मनाली से भी इस जगह पर आना आसान है।

कब जाएं?

जिस्पा में बहुत ठंड पड़ती है। गर्मियों में भी ये जगह ठंडी रहती है। अगर आप सर्दियों में जाते हैं तो आपको यहाँ सब कुछ बर्फ की चादर से ढंका मिलेगा। अगर आप गर्मियों में जाते हैं तो मौसम ठंडा जरूर रहेगा लेकिन आसपास हरियाली ही हरियाली होगी। अगर आप यहाँ हरियाली देखने के लिए जाना चाहते हैं तो अप्रैल से जून तक कभी भी आ सकते हैं। वहीं यदि आप बर्फ के बीच घूमने के लिए तैयार हैं तो आपको अक्टूबर में जाना चाहिए। नवंबर के बाद से इस जगह पर खतरनाक बर्फ पड़ती है तब आपका इस जगह पर आना भी मुश्किल होगा।

कैसे पहुँचे?

जिस्पा गाँव तक जाने के लिए दो रास्ते हैं। आप जिस्पा रोहतांग पास से जा सकते हैं। यहाँ से आपको खूबसूरत नजारे मिलेंगे लेकिन जिस्पा तक पहुँचने में समय लगेगा। अगर आप जिस्पा जल्दी पहुँचना चाहते हैं तो अटल टनल से जाइए। इस रास्ते से आप बहुत जल्दी जिस्पा पहुँच जाएंगे।

फ्लाइटः अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट भुंतर है। जो मनाली से 50 किमी. की दूरी पर है। यहाँ से आप टैक्सी बुक करके जिस्पा पहुँच सकते हैं।

ट्रेनः अगर आप ट्रेन से जाने का सोच रहे हैं तो आप शिमला और चंडीगढ़ आ सकते हैं। यहाँ से बस या टैक्सी से जिस्पा आ सकते हैं।

बस: अगर आप बस से जिस्पा जाना चाहते हैं तो मनाली तक आपको सरकारी और लक्जरी बसें मिल जाएंगी। यहाँ से टैक्सी बुक करके जिस्पा गाँव आराम से पहुँच सकते हैं।

रोहतांग परमिट

अगर आप जिस्पा गाँव जाने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे जरूरी बात जान लेनी चाहिए। अगर आप खुद की गाड़ी से या स्वयं गाड़ी चलाकर जा रहे हैं तो रोहतांग परमिट होना चाहिए। जो आप मनाली में बनवा सकते हैं।

क्या देखें?

1- खूबसूरत नजारे

इस गाँव की असली खूबसूरती यहाँ के कुदरती नजारे हैं। जहाँ आप बैठकर घंटों इनको निहार सकते हैं। यहाँ कहने को कोई व्यू प्वाइंट नहीं है लेकिन चारों तरफ व्यू प्वाइंट हैं। यहाँ आप कुछ न करके भी बहुत कुछ कर रहे होंगे। यकीन मानिए ऐसे खूबसूरत गाँव बहुत कम मिलेंगे। जहाँ की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। यहाँ के पहाड़, हरियाली सब आपको बेहद प्यारे लगेंगे। कभी-कभी होता है न घूमते हुए हम किसी एक खूबसूरत जगह पर रूकना चाहते हैं। ये गाँव भी वैसा ही कुछ है।

2- भागा नदी

जिस्पा गाँव जिस नदी के किनारे बसा है वो भागा नदी है। कहते हैं कि नदी किनारे बसे गाँव में घूमने को कुछ न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। नदी अपने आप में एक खूबसूरती लिए रहती है। आप नदी किनारे बैठ सकते हैं, उसमें नहा भी सकते हैं। जब वो नदी पहाड़ों के बीचों-बीच हो तो वो नाजरा बेहद खूबसूरत लगता है। कल्पना कीजिए, आप एक एक पहाड़ी पर खड़े हैं जहाँ से आपको नदी दिख रही है और उसके पास में एक गाँव। इन दोनों के पीछे दूर तक बस पहाड़ ही पहाड़। इस खूबसूरत जगह पर आने का मन नहीं करेगा आपका?

3- पैदल घूमें

हिमाचल प्रदेश का छोटा-सा गाँव है जिस्पा। इस गाँव को और यहाँ की खूबसूरती को समझना है तो आपको इस गाँव को पैदल नापना चाहिए। पैदल चलते हुए आप इस गाँव की खूबसूरती को ही नहीं, यहाँ के लोगों की रोज की जिंदगी को भी समझ पाएंगे। आप यहाँ के लोगों से बात कर सकते हैं। उनके कल्चर और स्थानीय भाव के बारे में जान सकते हैं। एक पहाड़ की चोटी पर बैठकर सिर्फ गाँव को देखा जा सकता है लेकिन समझा नहीं जा सकता।

4- बारालाचा पास

अगर आप इस गाँव में आते हैं तो आसपास की खूबसूरत जगहों को भी देखना चाहिए। जिस्पा गाँव से 50 किमी. की दूरी बारालाचा दर्रा है। समुद्र तल से 4,890 फीट की ऊँचाई पर स्थित इस दर्रे पर बर्फ जमी रहती है। आप जब इस दर्रे से गुजरेंगे तो आपको चारों तरफ आपको सब कुछ सफेद ही सफेद दिखाई देगा। आपको एक बार जरूर बारालाचा ला से जरूर गुजरना चाहिए।

5- कैंपिंग

जिस्पा गाँव कैंपिंग करने के लिए भी बेहतरीन जगह है। यहाँ आप टेंट लगाकर बेहतरीन अनुभव बंटोर सकते हैं। पास में ही नदी है जो कैंपिंग करने के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। यहाँ आप रात को खुले आसमान के बीच इस खूबसूरत जहां को देख सकते हैं। आप दिन में इस गाँव को घूमिए और रात को कैंप लगाइए। ये सारे अनुभव आपके इस सफर को शानदार बना देंगे।

6- दीपक ताल

जिस्पा गाँव के आसपास देखने को बहुत कुछ है। आप सूरज ताल जा सकते हैं, अटल टनल, सिस्सु वाटरफाॅल भी देख सकते हैं लेकिन इन सबके अलावा आपको दीपक ताल जाना चाहिए। ये बेहद खूबसूरत झील है जिसको आपको जरूर देखना चाहिए। सबसे अच्छी बात ये है कि यहाँ बहुत ज्यादा भीड़ नहीं रहती है। जब आप जिस्पा से बारालाचा ला जाएंगे तो बीच में दीपक ताल मिलेगा। आप दीपक ताल की खूबसूरती का एहसास करने के लिए दीपक ताल जरूर जाना चाहिए।

क्या आपने कभी हिमाचल के ऐसी ही किसी गाँव की यात्रा की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads