चाय की गरमा गर्म प्याली, छत से टपकती बारिश की बूंदों की मधुर आवाज, मसालेदार मोमोज और धुंध की चादर में लिपटे पहाड़ों का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य - ये सभी चीजें भारत में मानसून के मौसम का सबसे सटीक वर्णन करते हैं। अगर आप पहाड़ों से घिरी किसी जगह पर शांतिपूर्ण माहौल में बारिश का मजा लेना चाहते हैं, तो अब आपको और देर नहीं करनी चाहिए! हिमाचल के जंगलों में बने के इन किफायती होमस्टे और सुरम्य दृश्यों वाले एयर बीएनबी आपकी वेकेशन को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इन सभी जगहों पर आप शहरीय शोर से दूर प्रकृति की गोद में रहने का मौका मिलेगा जो यकीनन आपको बहुत अच्छा लगेगा।
अगर आपको लगता है कि गर्म मोजे और कंबल ओढ़कर, खिड़की के पास बैठकर बारिश को गिरते हुए देखना और चाय की चुस्की लेना सिर्फ सपना हो सकता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। भारत के सबसे पसंदीदा राज्य हिमाचल प्रदेश अब बहुत दूर नहीं है। आप अपने दैनिक जीवन के तनाव और शहर के शोर - प्रदूषण से दूर हो सकते हैं। इन होमस्टे में रहकर आप वर्केशन के साथ साथ अपने परिवार के संग रहने का मजा भी उठा सकते हैं। तो अब देर किस बात की?
1. नाबोकोव्स कॉटेज
'नाबोकोव्स कॉटेज' हिमाचल प्रदेश में जिभी के ऊपर, एक गाँव तांडी में स्थित एक एयरबीएनबी है। पालतू कुत्ते के नाम पर बने इस कॉटेज में आपको बेहतरीन नजारों के साथ साथ घर जैसा माहौल मिलेगा। इस कॉटेज में आप खिड़की पर अटखेलियाँ करतीं गिलहरियों को देख सकते हैं या शहर के सबसे बड़े अटारी में बैठकर कोई किताब पढ़ सकते हैं। यदि आप अपने परिवार यार बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं तो उसमें भी कोई परेशानी नहीं है। इस कॉटेज में बच्चों के खेलने के लिए बढ़िया इंतजाम किया गया है जिससे वो भी वेकेशन का भरपूर आनंद उठा पाएँ। आप कॉटेज में भीमा से आपने लिए गरमा गर्म खाना बनाने के लिए कह सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि कॉटेज में आपको बढ़िया वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिससे आपको काम करने में भी दिक्कत नहीं होगी।
क्या करें: इस कॉटेज में आपको अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस के लिए एयरटेल और जियो के डोंगल दिए जाते हैं। इसके साथ ही आपको ब्लूटूथ स्पीकर की सुविधा भी दी गई है। यहाँ रहते हुए आप आसपास के इलाकों में टहलने का सकते हैं, रात के समय बोनफायर का मजा उठा सकते हैं, ताजे फल सब्जियों की खरीदारी करने सुबह सुबह बाजार की सैर करने जा सकते हैं और सनराइज और सनसेट के जादुई नजारों को एंजॉय करने के लिए हाइक पर भी जा सकते हैं।
स्थान: जिभी
2. नग्गर विले
शहर की हलचल से दूर एक छोटे से गाँव में स्थित नग्गरविले एक प्रीमियम कॉटेज है। अगर आपको खूबसूरत नज़ारों वाले आरामदेह कमरे पसंद हैं, तो हिमाचली आर्किटेक्चर के बेहतरीन इस्तेमाल से बना ये कॉटेज ठहरने लायक है। इस कॉटेज की बनावट में स्थानीय पत्थर और लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है जो पारंपरिक हिमाचली वास्तुकला का सबसे सटीक उदाहरण है। इस कॉटेज में आप हर्बल चाय या कॉफी का आनंद ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि प्रॉपर्टी के मालिक बेहद सुलझे स्वभाव के हैं जो आपकी हर अभाव मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। प्रकृति के बीच स्थित होने के बावजूद ये जगह पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस है। ये उन लोगों के लिए एक बढ़िया है जो अपने घर से बाहर निकलकर आराम करने या आकर्षक नजारों के साथ काम करते हुए समय बिताना चाहते हैं।
क्या करें: इस कॉटेज में रहते हुए आप नग्गर कैसल और आर्ट गैलरी देख सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इस कॉटेज से जाना वाटरफॉल मात्र 10 किमी. की दूरी पर है जो पिकनिक मनाने के लिए बढ़िया जगह है। इसके अलावा यदि आप मनाली जाना चाहते हैं तो उसमें भी कोई परेशानी नहीं होगी।
स्थान: मनाली
3. सैफ्रन स्टेज होमस्टे
शिमला में भारत के पहले स्की-टाउन के नाम से मशहूर नारकंडा में 'सैफ्रोनस्टेज हनीस्टोन बाय नारकंडा स्की स्लोप्स' चंडीगढ़ से छह घंटे की ड्राइव पर है। यकीन मानिए इस होमस्टे में आपको अपने जीवन का सबसे मोहक समय बिताने का आनंद मिलेगा। इस पांच बेडरूम वाले विला में देवदार के जंगल तो दिखाई देंगे ही पर साथ में विला से बर्फबारी और पहाड़ के दृश्य दिखाई देंगे। इस विला में आप हिमाचल का स्थानीय भोजन और लकड़ी के ओवन में बने पिज्जा का आनंद ल सकते हैं। यदि आप विला में रिलैक्स करना चाहते हैं, तो सौना का मजा ले सकते हैं। रात के समय आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ तारों को निहारते हुए बोनफायर भी एन्जॉय कर सकते हैं।
स्थान: विला से आप हातु पर्वत तक जा सकते हैं जो समुद्र तल से लगभग 12,000 फीट की ऊंचाई पर है। इसके अलावा आप धौलाधार और शिवालिक पर्वत श्रृंखला के नजारे भी देख सकते हैं। अगर आपको सेब पसंद हैं तो आप थानेदार घूमने जा सकते हैं। सैफ्रन स्टेज की एक प्रॉपर्टी थानेदार में भी है तो आप आराम से सेब के बगीचे देखने का सकते हैं।
स्थान: नारकंडा, तहसील कुमारसैन, शिमला
4. द प्लम कोव
शिमला बस स्टैंड से सिर्फ 25 मिनट ड्राइव की दूरी पर, शहर की हलचल से दूर, ये कॉटेज हर किसी को पसंद आएगा। 'द प्लमकोव', शिवालिक रेंज के बीच, मशोबरा के शांत और आरामदायक माहौल में बना 2-बेडरूम अपार्टमेंट है। यदि आप फ्रेंच खिड़कियों के पास बैठना पसंद करते हैं या झूले पर रिलैक्स करना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है। इस कॉटेज से आप पहाड़ों के मनोरम दृश्यों को भी निहार सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि इस कॉटेज में अलग-अलग कमरे नहीं दिए जाते हैं। यदि आप यहाँ ठहरना चाहते हैं तो आपको पूरा अपार्टमेंट बुक करना होगा। इस सुसज्जित घर में आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताने का आनंद ले सकते हैं।
क्या करें: यदि आप काम करना चाहते हैं तो कॉटेज में 4जी वाईफाई की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही टीवी और बढ़िया साउंड सिस्टम का भी इंतजाम किया गया है। आप कॉटेज में आराम करते हुए बाहर के दिलकश नजारे देख सकते हैं और गरमा गर्म चाय पीने का सुख ले सकते हैं।
स्थान: मशोबरा
5. तारा हाउस
आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट, वोग, सो दिल्ली जैसी नामी मैगजीन में प्रकाशित हो चुका मनाली का ये कॉटेज कुछ खास है। 6,600 फीट ऊंची पहाड़ी पर बना 'तारा हाउस' एक मध्य-आधुनिक शैली का कॉटेज है, जो शहर से सिर्फ 3 किमी. की दूरी पर है। इस कॉटेज के ठीक पीछे चीड़ के जंगल और हिमालय पर्वतमाला दिखाई देते हैं जो इस जगह को बेहद आकर्षक बना देते है। कॉटेज के सबसे कमरे काफी बड़े और आरामदायक हैं जिनमें विशेष ढंग से बनाया गया फर्नीचर और स्कैंडिनेवियाई झूमर लगाए गए हैं। हिमाचल के सबसे रोमांटिक होमस्टे में से एक माना जाने वाला ये कॉटेज सर्दियों में अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बेस्ट है।
क्या करें: इस कॉटेज में आप रात के समय स्टार गेजिंग करने का मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा आप खुले आसमान के नीचे रोमांटिक डिनर प्लान कर सकते हैं या हिमाचल बिखरी फायरप्लेस के नजदीक बैठकर घंटों बातें कर सकते हैं। इसके अलावा आप कॉटेज की छत पर भी जा सकते हैं और ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
स्थान: मनाली
6. द लग्जरियस पेंटहाउस
अगर पहाड़ों के आकर्षक नजारे और एक बढ़िया अटारी एक साथ मिल जाएँ तो क्या वो शानदार नहीं होगा? नग्गर का द लक्ज़रियस पेंटहाउस' अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए परफेक्ट जगह है। ये कॉटेज एक होमस्टे है जहाँ अपनी प्राइवेसी से समझौता किए बिना पहाड़ी जीवन का आनंद लिया जा सकता है। इस कॉटेज का घर जैसा माहौल हर किसी को अच्छा लगेगा। बर्फीले हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं से घिरे, शहरीय जीवन से अलग और प्रकृति की गोद में बना ये होमस्टे रिलैक्स करने के लिए एकदम सटीक जगह है। यदि आप अधिक समय तक रहने की योजना बना रहे हैं और ताजा घर का बना खाना खाने की इच्छा रखते हैं तो आप अपने लिए एक सहायक भी रख सकते हैं।
क्या करें: इस होमस्टे में रहते हुए आप सुस्त पड़ चुकी जिंदगी से मुलाकात कर सकते हैं, ग्रामीण जीवन देख सकते हैं और नदी किनारे बैठकर पिकनिक का आनंद ले सकते हैं। नग्गर में कई ऐसे मंदिर भी हैं जो देखने लायक हैं।
स्थान: नग्गर
7. द डॉग ऑन द हिल
सेब, नाशपाती और चेरी के बगीचों के बीच बना ओल्ड मनाली का द डॉग ऑन द हिल असल में एक बुटीक होमस्टे है जहाँ आप शहर से दूर रहते हुए प्राइवेट बेडरूम की शांति में आराम से अपना नाश्ता एन्जॉय कर सकते हैं। यदि आप अपनी शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी को पीछे छोड़, अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो ये जगह एकदम सही है। सबसे अच्छी बात ये है कि द डॉग ऑन द हिल होमस्टे में आप अपने पालतू जानवरों के साथ भी आ सकते हैं। युवाओं, सोलो ट्रैवलर्स और परिवारों के बीच लोकप्रिय इस होमस्टे को सभी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एकदम परफेक्ट लुक दिया गया है। क्योंकि ये जगह कैफे और रेस्तरां से महज 10 मिनट की दूरी पर है इसलिए वर्केशन में भी कोई परेशानी नहीं आएगी।
क्या करें: इस होमस्टे में आप प्राकृतिक सुन्दरता का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। आधुनिक सुख सुविधाओं के बीच होते हुए भी कैसे नेचर का मजा लिया जा सकता है ये आपको इस होमस्टे में आकर मालूम चलेगा। आप ओल्ड मनाली की सड़कों पर टहलने निकल सकते हैं और साथ में पुराने तरीके से बने घरों को देख सकते हैं। इसके अलावा आप रॉक क्लाइंबिंग, हाइक और पर्वतारोहण जैसी चीजें भी कर सकते हैं।
स्थान: मनाली
8. द त्रागोपन एरि
कुल्लू मनाली एयरपोर्ट से मात्र 32 किमी. दूर बंजर के बाहु में बना द त्रागोपन एरि हर वेकेशन लवर के लिए किसी सपने से कम नहीं है। इस कॉटेज में आपको स्वर्ग जैसा एहसास होगा। यहाँ आप गरमा गर्म खाने के साथ साथ आराम से रिलैक्स कर सकते हैं। कॉटेज के हर कमरे में प्राइवेट बाथरूम भी है।
क्या करें: इस कॉटेज में रहते हुए आप टहलने जा सकते हैं, किताबें पढ़ सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं या काफ़ी पीते हुए प्रकृति को निहार सकते हैं।
स्थान: बाहु
9. नॉट ऑन मैप - द लॉस्ट एस्केप
देवताओं की घाटी के नाम से मशहूर जिभी में बना ये खूबसूरत होमस्टे वेकेशन एन्जॉय करने के लिए बढ़िया जगह है। कुल्लू - मनाली एयरपोर्ट से महज 47 किमी. दूर, नदी के किनारे खड़े इस होमस्टे का निर्माण पारम्परिक हिमाचली आर्किटेक्चर को इस्तेमाल करके किया गया है। यदि आप पहाड़ों की फेमस जगहों पर न जाकर किसी शांत और सुकून वाली जगह पर रहना चाहते हैं तो आपको बिना ज्यादा सोचे द लॉस्ट एस्केप चले आना चाहिए।
क्या करें: इस होमस्टे में आप चाय पीते हुए गार्डन में रिलैक्स कर सकते हैं या नदी किनारे टहलने का सकते हैं। आप होमस्टे से किराए पर गाड़ी लेकर रोमांटिक ड्राइव पर भी जा सकते हैं। यदि आप ये सब नहीं करना चाहते हैं तो आप होमस्टे में बैठकर किताब पढ़ सकते हैं या चांदनी रात एन्जॉय करने का मजा उठा सकते हैं।
स्थान: जिभी
10. द ब्लू शीप तीर्थन
द ब्लू शीप तीर्थन का एक छोटा सा होमस्टे है जिसको घुमक्कड़ों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। हिमाचल के स्थानीय सेराजी परिवार द्वारा चलाया जा रहा ये होमस्टे असल में उनका अपना घर है जिसको उन्होंने घुमक्कड़ों के लिए खोल दिया है। यदि आप उन लोगों में से हैं जो स्लो ट्रेवल का मजा लेना चाहते हैं तो तीर्थन का द ब्लू शीप बिल्कुल सही जगह है।
क्या करें: इस होमस्टे में आप इनके बगीचे में बैठ सकते हैं, घर का बना खाना खा सकते हैं और कॉमन एरिया में बैठकर अन्य घुमक्कड़ों के साथ बातें कर सकते हैं।
स्थान: कुल्लू
11. वुडविस्टा कॉटेज, शिमला
समुद्र तल से 6,700 मीटर की ऊंचाई पर बने इस कॉटेज में बिताया हुआ हर दिन खास होगा। राजसी लेकिन आरामदायक तरीके से बनाया गया ये कॉटेज चारों ओर से देवदार और चीड़ के पेड़ों से घिरा हुआ है। इस कॉटेज के हर हिस्से से आपको हिमालय पर्वत श्रृंखला के बेहद शानदार नजारे दिखाई देंगे जो आपकी वेकेशन को सफल बना देंगे।
क्या करें: यदि आप अपने प्रिय लोगों के साथ सर्दियों में घूमने जाने का मन बना रहे हैं तो ये कॉटेज बेस्ट जगह है। इस कॉटेज में बच्चों के खेलने के लिए भी मैदान बनाया गया है जो उन्हें बहुत पसंद आएगा।
स्थान: थिओग
छुट्टियों का मजा लेने के लिए आप अपने प्रियजनों के साथ कहाँ जाना पसंद करेंगे? चाहे आप लंबी वेकेशन पर जाना चाहते हों या एकल घुमक्कड़ी और वर्केशन के लिए जगह तलाश कर रहे हैं, हिमाचल की इन जगहों पर आपको जरूरत की सभी चीजें मिलेंगी।
क्या आपने हिमाचल प्रदेश की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।