₹5000 से ₹15000 तक: हर बजट में हिमाचल घूमने की पर्फेक्ट गाईड

Tripoto
Photo of ₹5000 से ₹15000 तक: हर बजट में हिमाचल घूमने की पर्फेक्ट गाईड by Rishabh Dev

पहाड़ों की अलग ही खूबसूरती होती है, हर कोई उसमें खो जाना चाहता है। अगर आप भी ऐसे ही पहाड़पसंद शख्स हैं तो आपको उनके बीच होना चाहिए। उसके लिए सबसे अच्छी जगह है, हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश वैसे तो बहुत खूबसूरत है लेकिन वहाँ जाना अब हर किसी के हाथ में नहीं है। हिमाचल प्रदेश अब उतना सस्ता नहीं रह गया है, जितना पहले हुआ करता था।

यूँ तो अभी कुछ दिनों के लिए सफ़र करना गनीमत नहीं है। पर आप ज़ोरों से आने वाले महीनों की तैयारी कर सकते हैं ताकि जब आप घर से निकलें तो इस लम्बे इंतज़ार की पूरी भारपाई कर सकें।

अगर आप अपनी जेब को ढीला किए बिना हिमाचल को देखना चाहते हैं तो ये काम कीजिए। हमने बजट को ध्यान में रखते हुए हिमाचल की अच्छी जगहों की एक लिस्ट तैयार की है। उन शहरों को बजट के हिसाब से हमने अलग-अलग कैटेगरी में रखा है। यात्रा करने की लागत को छोड़कर हमने इस बजट को बनाया है।

खूबसूरत जगहें

₹15,000 के बजट मेंः

स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत और कम एक्सप्लोर की जाने वाली जगह है। यहाँ की ऊँची-ऊँची चोटी टूरिस्टों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस जगह को बहुत अच्छे से ₹15,000 से कम में भी देख सकते हैं। स्पीति वैली जाएँ तो ताबो गाँव, मठ, धनकर लेक, कोमिक, लांग्जा, हिक्किम, किब्बर, चिचम और मड गाँव देखने ज़रूर जाएँ।

बेस्ट टाइमः जून से अक्टूबर।

ट्रिप की अवधिः 6-8 दिन।

जो लोग पहाड़ों में एडवेंचर करना चाहते हैं तो उनके लिए मेरे लिए हिमाचल में एक जगह है, किन्नौर। एडवेंचर के अलावा यहाँ देखने के लिए बहुत सारी खूबसूरत जगहें है। किन्नौर ज़िले में ही चितकुल आता है। चितकुल भारत का आखिरी गांव है। इसके अलावा इसी जिले में सांगला घाटी भी आती है। आप यहां जाएं तो नाको गाँव, रक्छम, सांगला घाटी, चितकुल, कल्पा और रेकॉन्ग पियो को जरुर देखें।

बेस्ट टाइमः मई से अक्टूबर, जुलाई से अगस्त को छोड़कर।

ट्रिप की अवधिः 6-7 दिन

कई मंदिरों और रावी नदी का घर है हिमाचल प्रदेश का चंबा। चंबा अपनी अनोखी खूबसूरती के लिए फेमस है। इसके अलावा चंबा कला और शिल्प के लिए भी जाना जाता है। इस जगह की सबसे खास और अच्छी बात ये है कि यहाँ ज्यादा भीड़ नहीं होती। टूरिस्ट चंबा कम आते हैं लेकिन इसके बिना हिमाचल को जानना अधूरा है। आप चंबा आएँ तो चंबा शहर, कलातोप वन्यजीव अभयारण्य, खज्जियार और डलहौजी ज़रूर जाएँ।

बेस्ट टाइमः चंबा आने के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से नवंबर का है।

ट्रिप की अवधिः 4-5 दिन।

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो लास्ट मिनट में घूमने की प्लानिंग करते हैं। अगर आपके साथ ऐसा कभी हो तो आपको शिमला ज़रूर जाना चाहिए। सर्दी हो या गर्मी शिमला जाने के लिए हमेशा परफेक्ट टाइम होता है। यहाँ हर समय टूरिस्ट को देखने के लिए कुछ ना कुछ होता ही है। अगर आप शिमला जाएँ तो शिमला मॉल रोड, द रिज, जाखू मंदिर, कुफरी, नालदेहरा, शोघी जैसी जगहों पर ज़रूर जाएँ।

बेस्ट टाइमः पूरे साल, मॉनसून में और जनवरी से फरवरी तक।

ट्रिप की अवधिः 5 दिन।

₹10,000 के बजट में

सिर्फ कपल्स और हनीमूनर्स ही नहीं आपको मनाली में ट्रैवलर्स और ट्रेकर्स भी मिल जाएँगे। मनाली वो जगह है, जहाँ पर कई ट्रेक शुरू होते हैं। ये जगह नाॅर्थ-इंडिया की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। अगर आप मनाली जाएँ तो ओल्ड मनाली, मॉल रोड, हडिम्बा मंदिर, रोहतांग दर्रा, वशिष्ठ हॉट वाटर स्प्रिंग्स, जोगिनी फॉल्स और नग्गर विलेज जैसी जगहें ज़रूर देखें।

घूमने का सबसे अच्छा समयः पूरे साल, जनवरी से फरवरी तक, जुलाई-अगस्त को छोड़कर।

ट्रिप की अवधिः 3-4 दिन।

कसोल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। पार्वती नदी के किनारे बसी ये जगह बहुत शांत और खूबसूरत है। मिनी इज़राइल के नाम से फेमस कसोल बैकपैकर्स के लिए जन्नत है। मलाणा और खीरगंगा ट्रेक के लिए ये जगह शुरूआती प्वाइंट के तौर पर जानी जाती है। कसोल जाएँ तो आप खीरगंगा, मलाणा, मणिकरण और तोश की यात्रा कर सकते हैं।

जाने का बेस्ट टाइमः पूरे साल, मॉनसून और जनवरी से फरवरी को छोड़कर।

यात्रा का समयः 4 से 5 दिन।

बहुत सारे लोग हैं जो कश्मीर जाना चाहते हैं, आप अगर अभी तक कश्मीर नहीं गए हैं और उसका अफसोस जताते हैं तो आपको हिमाचल के बंजर जाना चाहिए। ये अपने नाम के उलट बेहद खूबसूरत है। यहाँ की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। मेरा अनुमान है इस जगह पर जाने के बाद आपको कश्मीर याद नहीं आएगा। अगर आप हिमाचल के बंजर घूमने जाएँ तो बंजर के पास शोजा, जीभी, गुशैणी, सैंज और थाची जैसी कुछ बेहतरीन जगहों को देखने का प्लान बना सकते हैं।

घूमने का सबसे अच्छा समयः पूरे साल, मॉनसून और जनवरी से मार्च को छोड़कर।

यात्रा में समयः 4-5 दिन।

₹5000 के बजट में

आप अगर अपने वीकेंड को पहाड़ों के बीच बिताना चाहते हैं धर्मशाला से बेहतर जगह क्या हो सकती है? अध्यात्म से लेकर मन मोहने वाली खूबसूरती आपको यहाँ मिलेगी। इन खूबसूरती को आप यहाँ के बेहतरीन कैफे से देख सकते हैं। जब भी हिमाचल की खूबसूरती की बात की जाएगी तो धर्मशाला का नाम ज़रूर लिया जाएगा। धर्मशाला में आप मैकलॉडगंज, नड्डी व्यूपॉइंट, त्रियुंड और धरमकोट जैसी जगहें देखने लायक हैं।

घूमने का सबसे अच्छा समयः पूरे साल, मॉनसून को छोड़कर।

यात्रा का समयः 2-3 दिन।

ये तो सबको पता है कि बीर-बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए फेमस है। इसके अलाव बीर कई बौद्ध मठों और छोटे पड़ावों की भी जगह है। यहाँ आप कुछ दिन शांति से खूबसूरती के बीच अपना वक्त गुज़ार सकते हैं। ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी। अगर आप यहाँ आएँ तो पालमपुर, बरोट और अंद्रेटा का सफर ज़रूर करें।

घूमने का बेस्ट टाइमः पूरा साल, मॉनसून को छोड़कर।

यात्रा करने का समयः 2-3 दिन।

शिमला भीड़ की वजह से भर-सा गया है लोग इस वजह से वहाँ कम जाना चाहते हैं। तब उनको तलाश होती है तो ऐसी ही खूबसूरत जगह की और वो जगह है, नारकंडा। अगर आप नारकंडा सर्दियों में जाएँ तो वहाँ बर्फ में स्कीइंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद ज़रूर लें। अगर आप नारकंडा की वादियों में आएँ तो हाटु शिखर, तानी जुब्बर झील, नारकंडा मंदिर देखने ज़रूर जाएँ।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा समयः पूरे साल, मॉनसून को छोड़कर।

यात्रा में समयः 2 दिन।

जब हम हिमाचल की घूमने की जगहों की बात करते हैं तो ट्रेक और लेक की भी बात ज़रूर होगी। ट्रेक करके आपको लेक देखनी है तो पराशर लेकर देखनी चाहिए। ये लेक सिर्फ खूबसूरत ही नहीं है बल्कि आसपास की जगहें भी देखने लायक है। यहाँ देखने के लिए वादियाँ हैं, जंगल हैं और पराशर लेक है।

यात्रा का सबसे अच्छा समयः अप्रैल से जून तक और सितंबर से नवंबर तक।

यात्रा में समयः 2 दिन।

आपने इनमें से कितनी जगहों की यात्रा की है? यहाँ क्लिक करें और अपने सफर के किस्से Tripoto पर लिखें।

Tripoto हिंदी अब इंस्टाग्राम पर! हमें फॉलो करें और सुंदर जगहों के बारे में जानें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads

Related to this article
Weekend Getaways from Kaza,Places to Stay in Kaza,Places to Visit in Kaza,Things to Do in Kaza,Kaza Travel Guide,Places to Stay in Kaza,Things to Do in Kaza,Kaza Travel Guide,Weekend Getaways from Lahaul and spiti,Places to Visit in Lahaul and spiti,Places to Stay in Lahaul and spiti,Things to Do in Lahaul and spiti,Lahaul and spiti Travel Guide,Places to Visit in Himachal pradesh,Places to Stay in Himachal pradesh,Things to Do in Himachal pradesh,Himachal pradesh Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Weekend Getaways from Kinnaur,Places to Visit in Kinnaur,Places to Stay in Kinnaur,Things to Do in Kinnaur,Kinnaur Travel Guide,Weekend Getaways from Chamba,Places to Visit in Chamba,Places to Stay in Chamba,Things to Do in Chamba,Chamba Travel Guide,Weekend Getaways from Manali,Places to Stay in Manali,Places to Visit in Manali,Things to Do in Manali,Manali Travel Guide,Weekend Getaways from Kullu,Places to Visit in Kullu,Places to Stay in Kullu,Things to Do in Kullu,Kullu Travel Guide,Weekend Getaways from Kasol,Places to Stay in Kasol,Places to Visit in Kasol,Things to Do in Kasol,Kasol Travel Guide,Weekend Getaways from Banjar,Places to Visit in Banjar,Places to Stay in Banjar,Things to Do in Banjar,Banjar Travel Guide,Weekend Getaways from Dharamshala,Places to Visit in Dharamshala,Places to Stay in Dharamshala,Things to Do in Dharamshala,Dharamshala Travel Guide,Weekend Getaways from Kangra,Places to Visit in Kangra,Places to Stay in Kangra,Things to Do in Kangra,Kangra Travel Guide,Things to Do in Bir,Bir Travel Guide,Weekend Getaways from Mandi,Places to Visit in Mandi,Places to Stay in Mandi,Things to Do in Mandi,Mandi Travel Guide,Weekend Getaways from Shimla,Places to Visit in Shimla,Places to Stay in Shimla,Things to Do in Shimla,Shimla Travel Guide,Weekend Getaways from Narkanda,Places to Visit in Narkanda,Places to Stay in Narkanda,Things to Do in Narkanda,Narkanda Travel Guide,