हिमाचल से जुड़ी वो 10 बातें जो बड़े-बड़े घुमक्कड़ भी नहीं जानते!

Tripoto

अगर आप किसी से पूछेंगे कि उनका पसंदीदा हिल स्टेशन कौन सा है, तो मुझे पक्का यकीन है कि ज़ुबान पर पहला नाम हिमाचल प्रदेश का ही आएगा। शिमला से लेकर स्पिती तक, मनाली से लेकर डलहौजी तक और बरोट से लेकर चितकुल तक; चाहे मशहूर जगहें हो या बर्फीली पहाड़ियों में सिमटे छोटे गाँव, शायद ही ऐसा कोई नज़ारा हो जो आपको हिमाचल में ना मिले। लेकिन अफसोस, फिलहाल आपको सिर्फ हिमाचल की तस्वीरें देखकर ही दिल खुश करना पड़ रहा है। पर अब इतने भी हताश मत हों और हिमाचल की कुछ ऐसी दिलचस्प बातें जानें जो आपके और हिमाचल के पहाड़ों के बीच का रिश्ता और मज़बूत बना देंगी।

1. हिमाचल प्रदेश की एक नहीं, दो राजधानियाँ हैं। जहाँ शिमला राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी है, वहीं धर्मशाला यहाँ की शीतकालीन या विंटर कैपिटल है।

Photo of हिमाचल से जुड़ी वो 10 बातें जो बड़े-बड़े घुमक्कड़ भी नहीं जानते! 1/10 by Bhawna Sati

2. लाहौल- स्पिती इलाके में मौजूद शिग्री ग्लेशियर एशिया का सबसे बड़ा ग्लेशियर है।

Photo of हिमाचल से जुड़ी वो 10 बातें जो बड़े-बड़े घुमक्कड़ भी नहीं जानते! 2/10 by Bhawna Sati
श्रेय- फ्लिकर

3. मनाली लेह हाइवे दुनिया की सबसे ऊँची मोटरेबल रोड मानी जाती है।

Photo of हिमाचल से जुड़ी वो 10 बातें जो बड़े-बड़े घुमक्कड़ भी नहीं जानते! 3/10 by Bhawna Sati

4. 2015 में हिमाचल प्रदेश में ही दुनिया के पहले पैराग्लाईडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। बता दें कि यहाँ मौजूद बीर-बिलिंग भारत में पैराग्लाईडिंग की सबसे ऊँची जगह है।

Photo of हिमाचल से जुड़ी वो 10 बातें जो बड़े-बड़े घुमक्कड़ भी नहीं जानते! 4/10 by Bhawna Sati

5. शिमला एशिया की इकलौती जगह है जहाँ पर प्राकृतिक स्केटिंग रिंग है।

6. कालका- शिमला रेलवे जिसे टॉय ट्रेन के नाम से जानते हैं ये सिर्फ पर्यटकों में ही मशहूर नहीं है बल्कि UNESCO विश्व धरोहर की लिस्ट में भी शामिल है। पहाड़ों के बीच चलती ये रेल 806 पुल, 103 सुरंग और 18 स्टेशन से गुज़रती है।

Photo of हिमाचल से जुड़ी वो 10 बातें जो बड़े-बड़े घुमक्कड़ भी नहीं जानते! 6/10 by Bhawna Sati

7. हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के रूप में जाना जाता है और यहाँ हर गाँव के अपने भगवान और देवी-देवता हैं जिन्हें लोग पूरी श्रद्धा से पूजते हैं।

8. चंबा ज़िले में मौजूद खज्जियार को अपने खूबसूरत नज़ारों के कारण 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' के रूप में जाना जाता है।

9. हिमाचल का अनोखा और मशहूर गाँव मलाणा कई रहस्यों से भरा है। माना जाता है कि यहाँ के लोग सिकंदर या एलेक्ज़ेंडर द ग्रेट के वंशज हैं और यहाँ कोई भी बाहर वाला यहाँ की किसी चीज़ को बिना अनुमति के हाथ नहीं लगा सकता।

Photo of हिमाचल से जुड़ी वो 10 बातें जो बड़े-बड़े घुमक्कड़ भी नहीं जानते! 9/10 by Bhawna Sati

10. 2444 मीटर की ऊँचाई पर बना चैल क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे ऊँचा क्रिकेट स्टेडियम है। साथ ही यहाँ मौजूद शिलारू हॉकी स्टेडियम एशिय का सबसे ऊँचा हॉकी स्टेडियम है।

क्या आप भी अपनी पसंदीदा जगह के बारे में में दिलचस्प बातें जानते हैं? तो यहाँ क्लिक करें और और यात्रियों के साथ जानकारी बाँटें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads