स्पीति वैली की वादियों में बसे बौद्धों के इस गांव में देखने को है बहुत कुछ 

Tripoto
Photo of स्पीति वैली की वादियों में बसे बौद्धों के इस गांव में देखने को है बहुत कुछ by Rishabh Dev

हिमाचल प्रदेश, भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। हिमाचल में चारों तरफ प्राकृतिक सुंदरता ही सुंदरता फैली हुई है। खूबसूरत जंगल, नदियाँ और झरने इस प्रदेश ही पहचान है। शायद यही वजह है कि हर कोई इस खूबसूरती को देखकर खिंचा चला आता है। यहाँ की वादियाँ शांत, सुरम्य और प्रदूषण से मुक्त हैं। यहाँ के गाँवों में आपको आज भी पुरानी संस्कृति और रीति-रिवाज देखने को मिलेंगे। अगर आप घूमने के लिए कोई शांत और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं जहाँ भीड़ भाड़ का नामोनिशान तक न हो तो आपको हिमाचल प्रदेश के लांग्जा गाँव आना चाहिए।

Photo of स्पीति वैली की वादियों में बसे बौद्धों के इस गांव में देखने को है बहुत कुछ  1/1 by Rishabh Dev

लांग्जा हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत और मन मोहने वाला गाँव है। लांग्जा चारों तरफ से पहाड़ और जंगलों से घिरा हुआ है और पास में ही कलकल करती नदी भी है। हिमाचल प्रदेश का ये छोटा-सा गाँव आपका मन मोह लेगा। यहाँ की सुदंरता किसी को भी अपना कायल बना सकती है। इस खूबसूरती के बावजूद बहुत कम लोगों को इस जगह के बारे में पता है। अगर आप भी इस जगह के बारे में नहीं जानते हैं तो अपनी अगली हिमाचल की यात्रा में लांग्जा को जरूर जोड़ लें।

लांग्जा

हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में कई छिपे हुए गाँव हैं। इसी खूबसूरत वैली में लांग्जा गाँव है। समुद्र तल से 4,400 मीटर की ऊँचाई पर स्थित इस गाँव में सिर्फ 137 लोग ही रहते हैं। इस गाँव में खूबसूरती तो है ही इसके अलावा यहाँ पर कई पुरानी मोनेस्ट्रीज भी हैं। यहाँ के खूबसूरत नजारों को देखकर आप अपनी साँसों को नहीं रोक पाएंगे। यहाँ के ज्यादातर घर तिब्बतन शैली के बने हुए हैं। लांग्जा का नाम लांग मंदिर से लिया गया है। ला का का मतलब है, पहाड़ और जा का अर्थ होता है, जामा। खूबसूरती के साथ संस्कृति के समागम वाले इस गांव का आनंद आप ले सकते हैं।

क्या देंखें?

स्पीति वैली के लांग्जा में देखने को बहुत कुछ है। आप यहाँ आएं तो लंबा समय लेकर आएं क्योंकि ऐसी जगहें देखने भर से समझ नहीं आती हैं।

1- लांग्जा बौद्ध स्टैच्यू

लांग्जा रंगों से भरा हुआ गाँव है। आप यहाँ के बौद्ध स्टैच्यू को देख सकते हैं। हिमाचल के बीच में महात्मा बुद्ध की इतनी बड़ी मूर्ति देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस मूर्ति को देखकर लगता है कि बुद्ध इतनी ऊँचाई से पूरी दुनिया को देख रहे हैं। इस मूर्ति के नीचे ही सारे घर बने हुए हैं। आप इस गाँव में कहीं भी हों, आपको ये स्टैच्यू जरूर दिखाई देगा। गाँव से 1 किमी. की दूरी पर स्थित ये मूर्ति को करीब से देखने का आनंद ही अलग है। लांग्जा आएंगे तो इस मूर्ति को आप जरूर देखना चाहेंगे।

2- लांग्जा मोनेस्ट्रीज

हिमाचल प्रदेश में बौद्ध धर्म को मानने वाले बहुत लोग हैं। शायद यही वजह है कि यहाँ के हर छोटे-बड़े गाँव और शहर में आपको मोनेस्ट्रीज जरूर मिल जाएगी। लांग्जा गाँव में भी एक मठ है जो बेहद सुंदर है। स्थानीय लोगों के लिए ये मोनेस्ट्रीज आस्था का एक केन्द्र है। पहाड़ों के बीच बना ये मठ देखने में भी खूबसूरत है और यहाँ आकर शांति का अनुभव होता है। ये छोटा-सा गाँव बेहद अद्भुत जगह है। जहाँ पर एक खूबसूरत मोनेस्ट्रीज भी है। जब आप लांग्जा आएं तो मोनेस्टीज को देखना न भूलें।

3- चाउ चाउ कांग निल्डा पीक

लांग्जा गांव के चारों तरफ मन मोहने वाले पहाड़ हैं। यहीं पर हिमालय की सबसे ऊँची पीक है, चाउ चाउ कांग निल्डा पीक। इस चोटी को गुआन नेल्डा पीक के नाम से भी जाना जाता है। समुद्र तल से 6,303 मीटर की ऊँचाई पर स्थित ये चोटी बर्फ से ढंकी रहती है। सदियों में तो ये पूरा गाँव ही बर्फ की चादर से ढंक जाता है। लांग्जा गाँव से यहाँ का जो नजारा दिखाई देता है, उसको देखने के बाद आप सारी खूबसूरती भूल जाएंगे। आपका इस जगह से लौटने का मन नहीं करेगा।

4- खूबसूरत झीलें

लांग्जा गाँव से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर दो खूबसूरत झीलें भी हैं, त्सोनयेति और चुमो त्सो। दोनों लेक बेहद ऊँचाई पर स्थित है। इन झीलों को देखने के लिए आपको लांग्जा गाँव से 4-5 किमी. की ट्रेकिंग करनी पड़ेगी। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तब तो आपको ये ट्रेक बेहद पसंद आएगा। आप इस जगह पर जाने के लिए एक पूरे दिन का प्लान बना सकते हैं। जब आप ट्रेक पूरा करने के बाद यहाँ पहुँचेंगे तो यहाँ की खूबसूरती में खो जाएंगे।

5- ये भी करें

लांग्जा स्पीति वैली का बेहद खूबसूरत और छोटा-सा गाँव है। आप यहाँ पर पैदल चलकर घूम सकते हैं, नदी किनारे बैठ सकते हैं, पहाड़ों को और रात में तारों से भरे आसमाँ को निहार सकते हैं। इसके अलावा पहाड़ की ऊँचाई से खूबसूरत सनसेट और उगते हुए सूरज को देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस गाँव के लोगों का जीवन और संस्कृति को समझ सकते हैं। आपक लांग्जा आएं तो ये सब जरूर करें। यकीन मानिए ये जगहें आपके सफर को खूबसूरत बना देंगी।

कैसे पहुँचे?

लांग्जा जाने के लिए आपको काजा आना पड़ेगा। काजा से लांग्जा गाँव की दूरी सिर्फ 16 किमी. है। काजा आने के लिए आपको सबसे पहले आपको मनाली आना पड़ेगा। आप दिल्ली से बस पकड़कर आराम से मनाली पहुँच सकते हैं। यहाँ से आप काजा बस और शेयर्ड टैक्सी से काजा पहुँच सकते हैं। यदि आप फ्लाइट से मनाली आना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट भुंतर है। भुंतर से मनाली की दूरी 51 किमी. है। यहाँ से आप काजा और काजा से लांग्जा पहुँच सकते हैं। अगर आप ट्रेन से काजा जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन, जोगिंदर नगर है। जोगिंदर नगर से काजा की दूरी 326 किमी. है।

कब जाएं?

लांग्जा जाने का सबसे सही समय मई से सितंबर तक का है। अगर आप इस गाँव को अच्छे-से देखना और समझना चाहते हैं तो आपको गर्मियों में लांग्जा जाना चाहिए। वहीं यदि आप बर्फ के मजे लेना चाहते हैं तब आपको सर्दियों में जाना चाहिए। मेरा सुझाव मानें तो आप गर्मियों में जाएं और यहाँ की खूबसूरती का आनंद लें। लांग्जा में रूकने के लिए बहुत ज्यादा विकल्प नहीं हैं। लांग्जा में कई होमस्टे हैं जो यहाँ के स्थानीय लोग ही चलाते हैं। आपको हिमाचल प्रदेश की सही खूबसूरती का आनंद लेना हो तो लांग्जा को अपने बकेट लिस्ट में जरूर जोड़ लें।

क्या आपने कभी हिमाचल के लांग्जा की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads