केवल बीर नहीं! हिमाचल की इस जगह पर भी ले सकेंगे पैराग्लाइडिंग का मज़ा

Tripoto
Photo of केवल बीर नहीं! हिमाचल की इस जगह पर भी ले सकेंगे पैराग्लाइडिंग का मज़ा by Deeksha

घूमने जाने के पीछे हमेशा एक वजह रहती है। हम हमेशा कुछ नया करना और महसूस करना चाहते हैं। कोई ऐसी चीज़ जो सबसे अलग और थ्रिलिंग हो। अगर आप हिमाचल में हैं तब ऐसे में आपके मन में सबसे पहले ख्याल पैराग्लाइडिंग करने का आता है। ऊँचे बादलों के बीच पंछी की तरह उड़ना और नीचे बसी दुनिया का मोहक दृश्य देखना कितना सुहाना लगता होगा। पैराग्लाइडिंग का ज़िक्र आते ही सबसे पहला नाम बीर बिलिंग का आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं बहुत ही जल्द हिमाचल की एक और जगह पर आप पैराग्लाइडिंग का मज़ा उठा पाएंगे?

Photo of केवल बीर नहीं! हिमाचल की इस जगह पर भी ले सकेंगे पैराग्लाइडिंग का मज़ा 1/1 by Deeksha

हिमाचल सरकार मंडी ज़िले के स्पाइनिधर को पैराग्लाइडिंग करने के लिए विकसित करने की योजना बना रही है। हिमाचल की ये जगह सरोज विधानसभा क्षेत्र में आती है। टूरिज्म डिपार्टमेंट ने इसके लिए काम करना पहले ही शुरू कर दिया है।

स्पाइनिधर ही क्यों?

स्पाइनिधर को पैराग्लाइडिंग के मैदान में बदलने के पीछे एक ख़ास वजह है। अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स, मनाली और हिमाचल के टूरिज्म डिपार्टमेंट की टेक्निकल टीमों ने इस जगह का अच्छी तरह से निरीक्षण किया। इस जाँच में पैराग्लाइडिंग से जुड़ी बहुत सी चीज़ों को नज़दीक से देखा गया जिसके बाद स्पाइनिधर को पैराग्लाइडिंग के लिए परफेक्ट जगह पाया गया। यहाँ की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए जिन जगहों को तय किया गया है वो सब भी पैराग्लाइडिंग के लिए बिल्कुल सही हैं।

29 अक्टूबर को हुई मीटिंग के बाद मंडी के पर्यटन और एविएशन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पंकज शर्मा का कहना है राज्य सरकार की बातों को मानते हुए पर्यटन विभाग आने वाले कुछ सालों में मंडी में ऐसे रोमांचक खेलों के लिए बहुत से ऐसे विकल्पों के बारे में सोच रहा है। अभी की बात करें तो फ़िलहाल पैराग्लाइडिंग के लिए मंडी ज़िले में ऐसी कोई साइट नहीं है जहाँ इस रोमांचक खेल को खेल जा सके। उम्मीद है टूरिज्म डिपार्टमेंट के इस कदम के बाद स्पेनडिहार, झंझेली और शेताधर जैसे अनछुई जगहों पर लोगों का ध्यान जाएगा।

क्या है अभी की स्तिथि?

हिमाचल पर्यटन विभाग ने अपनी रिपोर्ट आखिरी रिज़ल्ट के लिए सरकार को भेज दी है। इसके साथ ही मंडी में पैराग्लाइडिंग के लिए कई युवाओं को ट्रेनिंग भी दी जा रही है और उम्मीद है इसके बाद इलाके में युवाओं के लिए रोज़गार अवसरों में बढ़ोतरी होगी।

क्या आपने कभी पैराग्लाइडिंग की है? अपना अनुभव शेयर करने की लिए यहाँ क्लिक करें

रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

Further Reads