हिमाचल के इन होटल को बनाएँ अपना आशियाना, भारी छूट के साथ अगले साल तक जब मन करे, घूमो

Tripoto

होली बीती सावन बीता, ये क़ैद के दिन कब बीतेंगे।

जब हम अपने बच्चों के संग फिर से घूमने निकलेंगे।।

सावन की बारिश इस बार छत पर टिप-टिप करते बीत गई। पहली बार न कोई अपनी नानी के घर गया और न कोई हमसे मिलने आया। सब मायूस मायूस सा रहा, लेकिन चलो कुछ तो अच्छा हो रहा है। इस दौरान अच्छी ख़बर ये है कि लोग घूमने के दिनों को लेकर प्लानिंग अच्छे से कर रहे हैं। जिन प्रॉपर्टीज़ को देखकर हम आगे बढ़ जाते थे, अब उनमें से कुछ तो 50 % से भी ज़्यादा सस्ती मिल रही हैं।

मेरा हिमाचल का प्लान न जाने कितने सालों से अटका पड़ा था, यही सोच रहा था कि अब जाएँगे अब जाएँगे। फिलहाल जाने का प्लान नहींं, लेकिन जब पैकेज इतने सस्ते मिलें, तो क्यों न बुकिंग कर ली जाए। फिर इंस्टाग्राम पर मस्त-मस्त फ़ोटो डालेंगे... having fun with family in himachal #himachaldiaries #traveller

बस, मेरी इसी बात को Tripoto Weekend Retreat ने पकड़ लिया और हिमाचल के पहाड़ों से कुछ स्पेशल प्रॉपर्टीज़ ले आया, जहाँ पर अभी बेहद कम दामों में बुकिंग करके अपनी सहूलियत के हिसाब से जब मन करे, तब ट्रैवल कर सकते हैं।

इन प्रॉपर्टीज़ में आपके स्वास्थ्य, सुरक्षा और कोरोना वायरस संबंधी रोकथाम का पूरा ख़्याल किया गया है। बंपर छूट का फ़ायदा उठाते हुए अभी ट्रिप बुक करो और अगले साल तक जब मन करे, ट्रैवल करो।

1. कसौली (3 दिन, 2 रातें)

Photo of कसौली, Himachal Pradesh, India by Manglam Bhaarat

इस जगह में शांति और सुंदरता का ऐसा संगम है की आप बार बार यहाँ आएंगे। पांच घंटे की दूरी में गाडी से आप दोची गांव पहुंच सकते हैं जहाँ ये होटल आपका इंतज़ार कर रहा है। यहाँ आपको मिलेंगे सुन्दर नज़ारे, रात को एकांत में एक रूहानी डिनर , गाइडेड ट्रैकिंग टूर , बर्ड वाचिंग और शाम के समय में बारबेक्यू ।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

2. पालमपुर (3 दिन, 2 रातें)

Photo of पालमपुर, Himachal Pradesh, India by Manglam Bhaarat

यह चार कमरों का घर पहाड़ों और दूर-दूर तक फैले धान के खेतों से घिरा है। शांति के बीच ये जगह आपकी छुट्टियों के लिए उत्तम हैं। यहाँ न सिर्फ आपको एकांत मिलेगा बल्कि एक ताज़गी का एहसास भी होगा। पहाड़ों के पास इस खुली जगह में आप लाजवाब खाना खा कर और अपनी मन पसंद किताबें पढ़ कर दिन बिता सकते हैं। खली न बैठ कर , इस होटल में आप बहुत कुछ कर सकते हैं। यही बात इस होटल को औरों से बेहतर बनाती है।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

3. धर्मशाला (3 दिन, 2 रातें)

Photo of धर्मशाला, Himachal Pradesh, India by Manglam Bhaarat

धौलाधर की हरी भरी पहाड़ियों की गोद में बसा है यह ख़ूबसूरत सा रिसॉर्ट। इस शानदार हेरिटेज में आपका बेहतरीन सुकून और शानदार आवभगत से आपका स्वागत होता है। इन ख़ूबसूरत वादियों में को आप दिल भर कर न देखें, यह तो हो ही नहीं सकता। यहाँ के कमरे बाहरी परिवेश को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। अगर आप सुकून और शांति पाने के लिए किसी प्राकृतिक जगह का चुनाव कर रहे हैं, तो आपको निश्चित रूप से यहाँ आना चाहिए।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

4. शोगी (2 दिन, 1 रात)

Photo of सहोगी, Himachal Pradesh, India by Manglam Bhaarat

हिमांचल के घने जंगलों के बीच बना ये ईको टूरिज्म रिसोर्ट आपको पहाड़ों के सादगी भरी जीवनशैली के करीब ले जायेगा। ये रिसोर्ट इस तरीके से बना है की आपको प्रकृति के करीब महसूस हो और आप पहाड़ों में बिताये इस समय का भरपूर आनंद ले सकें। ये साधारण कॉटेज नहीं है , ये पहले से डिज़ाइन किये हुए ढांचे हैं जो की यहाँ के परिदृश्य में बढ़िया तरीके से ढल गए हैं। ये जगह पहाड़ों और जंगलों के बीच हैं और ये कॉटेज यहाँ के लिए एक उत्तम ढांचे हैं।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

5. पालमपुर (3 दिन, 2 रातें)

Photo of पालमपुर, Himachal Pradesh, India by Manglam Bhaarat

पालमपुर का यह शानदार रिसॉर्ट कंक्रीट के जंगलों से दूर सुकून की दिलकश आरामगाह है। 15 एकड़ के जंगली इलाक़े में बसा यह रिसॉर्ट दूर दूर तक हरे चाय के बागानों से भरा पड़ा है, जहाँ आपको लग्ज़री और प्रकृति दोनों का ही आनन्द एक साथ मिलता है। यहाँ के कमरे भी उसी के हिसाब से तैयार किए गए हैं, जहाँ पर एक प्राकृतिक आनंद के साथ मॉडर्न चीज़ों की कोई कमी नहीं है। आप यहाँ अपनी सुबह नए पंछियों को देखने और नज़दीक के चाय के बागानों में सैर से कर सकते हैं।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

6. धर्मशाला (3 दिन, 2 रातें)

Photo of धर्मशाला, Himachal Pradesh, India by Manglam Bhaarat

प्रकृति के साथ मॉडर्न सुख सुविधाओं से भरी यह जगह आपको अद्भुत दुनिया में ले जाती है। ख़ूबसूरत कमरों, लाइब्रेरी, रेस्तराँ और शानदार बगीचे, इस जगह को शान्त और सुन्दर बनाते हैं। आप यहाँ पर नज़दीक की जगहें घूमने जा सकते हैं, या फिर आरामदायक कमरों में सुकून की नींद ले सकते हैं।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

7. पालमपुर (लम्बी छुट्टियों के लिए)

Photo of पालमपुर, Himachal Pradesh, India by Manglam Bhaarat

यह चार कमरों का घर पहाड़ों और दूर-दूर तक फैले धान के खेतों से घिरा है। शांति के बीच ये जगह आपकी छुट्टियों के लिए उत्तम हैं। यहाँ न सिर्फ आपको एकांत मिलेगा बल्कि एक ताज़गी का एहसास भी होगा। पहाड़ों के पास इस खुली जगह में आप लाजवाब खाना खा कर और अपनी मन पसंद किताबें पढ़ कर दिन बिता सकते हैं। खली न बैठ कर , इस होटल में आप बहुत कुछ कर सकते हैं। यही बात इस होटल को औरों से बेहतर बनाती है।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

8. कसौली (लम्बी छुट्टियों के लिए)

Photo of कसौली, Himachal Pradesh, India by Manglam Bhaarat

शानदार जगह पर बनी ये 3 ख़ूबसूरत प्रॉपर्टी आसपास की आबोहवा को और नुमाया करती हैं। मुश्क़िल से पाँच घंटे की ड्राइविंग कर आप डोची नाम के इस गाँव में पहुँचते हैं, जहाँ पर यह प्रॉपर्टी मौजूद है। आप यहाँ पर चार बेडरूम वाला घर या फिर एक बेडरूम वाला डुप्लेक्स विला देख सकते हैं। यहाँ से ट्रेकिंग के लिए, पंछी दर्शन के लिए और शाम के समय बार्बेक्यू का आनंद लेने के लिए जा सकते हैं। एक ट्रिप से जितनी भी उम्मीदें रखते हैं, वो सभी यहाँ पर पूरी होती हैं।

पैकेज बुक करने के लिए क्लिक करें

तो आप कौन से ट्रिप पर जाना चाहते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

Further Reads