हिमाचल प्रदेश घूमने का सोच रहे तो जान लीजिए स्पीति वैली के बारे में।

Tripoto
Photo of हिमाचल प्रदेश घूमने का सोच रहे तो जान लीजिए स्पीति वैली के बारे में। by Ankit Kumar

हिमाचल प्रदेश घुमक्कडों की एक पसन्दीदा ठिकाना है। अगर आप ख़ुद को घुमक्कड़ कहते हैं और हिमाचल प्रदेश नहीं गए तो आप घुमक्कड़ नहीं! 5 दिन का हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली (Spiti Valley) का सफ़र अपने 5 आर्टिकल के माध्यम से करवाऊँगा। सफ़र की शुरुआत चण्डीगढ़ से नारकण्डा के ख़ूबसूरत 280 किलोमीटर के रास्ते से होती है। नारकण्डा जाते वक्त आप शिमला के रास्तों से गुज़रेंगे। यहाँ यह बताने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं कि शिमला के रास्ते कितने ज़्यादा ख़ूबसूरत और हसीन वादियों से सुसज्जित है। नारकण्डा पहुँच वहाँ पर रात में कैम्पिंग कर सकते हैं।

पहले दिन सुबह सूरज के ऊगते दृश्य को देखने के बाद आप सांगला के लिए निकलें। नारकण्डा से सांगला का सफ़र खुदसूरत बर्फीले पहाड़ों वाले रास्ते से होते हुए, अनोखे झरने और वादियों से गुज़रता है। सांगला अपने यहाँ मनाए जाने वाले त्यौहार- ‘होली’ के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहाँ होली मनाने देश-विदेश से लोग आते हैं। यहाँ होली का त्यौहार 3 दिन तक बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। यहाँ पर आए हर व्यक्ति को चिलता (रोटी) और फ़सार (मदिरा) खिलाया-पिलाया जाता है। यहाँ पर आप अपनी ज़िन्दगी की बेस्ट होली मनाने वाले हैं।

क्या आपने हिमाचल में किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads