यदि आप बिहार या उत्तर-प्रदेश से हैं और सर्दियों में अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस बार कहीं और जाने की बजाए बिहार और उत्तर प्रदेश के पास मौजूद इन 5 हिल स्टेशनों में कर सकते हैं घूमने की प्लानिंग। खूबसूरत वादियों के बीच और हरियाली से घिरी ये जगहें बेहद ही शानदार लगती हैं। चलिए आपको मंत्रमुग्ध कर देने वाली उन 5 हिल स्टेशनों के बारे में बताते हैं ,जहां आप ड्राइव करते हुए, मस्ती करते हुए पहुंच सकते हैं।
अगर आप ऐसी जगह देख रहे हैं, जहां कम टूरिस्ट जगह हो और बस प्रकृति ही प्रकृति की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर रही हो, तो आपको एक बार अल्मोड़ा जरूर जाना चाहिए। यह स्थान हिमालय के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित है, जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है। यह स्थान मंदिरों के शहर के रूप में भी लोकप्रिय है।
खूबसूरत हिल स्टेशन नैनीताल से लगभग 50 किमी दूर है। छोटा पहाड़ी शहर बर्फ से ढकी हिमालय पर्वतमाला के अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। हाइकिंग और स्कीइंग सहित कई तरह के एडवेंचर खेलों में शामिल होने के लिए कई पर्यटक सर्दियों में यहां आते हैं। यह शहर एक लोकप्रिय धाम भी है और भगवान शिव के 350 साल पुराने मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।
मसूरी को हिल स्टेशनों की रानी के रूप में भी जाना जाता है। ये शहर सूर्यास्त के खूबसूरत नजारे, टेस्टी खानों और कई ऐतिहासिक वास्तुकलाओं से घिरा हुआ है। केम्प्टी फॉल्स, लाल टिब्बा, गन हिल पॉइंट और कंपनी गार्डन हिल स्टेशन के कुछ दर्शनीय स्थल हैं।
ओक के जंगलों और सुंदर पहाड़ों के साथ, लैंसडाउन एक खूबसूरत डेस्टिनेशन है। ये जगह एक तरह से पृथ्वी पर प्रकृति का वरदान है। 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये हिल स्टेशन, शांति की वजह से आपको बेहद आकर्षित करेगा। ज्वालपा देवी और दुर्गा देवी मंदिर ऐसे लोकप्रिय मंदिर हैं, जहां आपको जरूर जाना चाहिए।
ये खूबसूरत हिल स्टेशन लखनऊ से केवल 385 किमी दूर है, जहां आप ड्राइव करते हुए, मस्ती करते हुए पहुंच सकते हैं। ये शहरों की हलचल से दूर बर्फ से घिरी खूबसूरती से लोगों को बेहद आकर्षित करता है। नैनी झील, नैना देवी मंदिर, स्नो पॉइंट और नंदा देवी चोटी यहाँ के कुछ प्रमुख आकर्षण हैं।
यात्रा सभी के लिए हैं ।
pic :-Source
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।