घुमारवीं हिल स्टेशन: ऊंचे पहाड़ों और खूबसूरत झीलों के बीच बसा हुआ एक अद्भुत शहर

Tripoto
27th Mar 2022
Photo of घुमारवीं हिल स्टेशन: ऊंचे पहाड़ों और खूबसूरत झीलों के बीच बसा हुआ एक अद्भुत शहर by Smita Yadav
Day 1

भारत में खूबसूरत जगहों की कोई कमी नहीं है। इन्हीं खूबसूरत जगहों में से एक है हिमाचल प्रदेश, जो अपनी सुंदरता, पर्यटन स्थल और आकर्षक जगहों के लिए जाना जाता है। यह एक ऐसा राज्य है, जहाँ की झीलें, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और प्राचीन मंदिर पर्यटकों को बहुत आकर्षित करते हैं। यह एक बेहद ही पसंदीदा स्थल है, जहाँ हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं। दोस्तों, हिमाचल प्रदेश में ऐसे कई गंतव्य स्थल है जो वातावरण में प्रकृति से भरपूर भी है। इन्हीं स्थलों में से एक है 'घुमारवीं'

यह खूबसूरत जगह दिल्ली से लगभग 384 किलोमीटर दूर एक हिल स्टेशन के रूप में भी प्रसिद्ध है। वैसे तो अधिकतर लोग इस स्थल के बारे में नहीं जानते हैं इसलिए अगर आप अप्रैल में आने वाली छुट्टीयों में कही घूमने का प्लान बना रहें हैं तो आपको यहाँ ज़रूर घूमने आना चाहिए। तो आइए यहाँ की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में जानते हैं।

घुमारवीं के पास घूमने की जगहें

1.बंदला हिल टॉप

Photo of घुमारवीं हिल स्टेशन: ऊंचे पहाड़ों और खूबसूरत झीलों के बीच बसा हुआ एक अद्भुत शहर by Smita Yadav

दोस्तों, घुमारवीं बिलासपुर जिले का एक प्रमुख शहर है। और बंदला हिल टॉप बिलासपुर जिला के अंदर स्थित है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं, कि अगर घुमारवीं में घूमने के लिए कोई जगह सबसे अधिक फेमस है तो वो बंदला हिल टॉप। क्योंकि इस टॉप से पूरे शहर को देखा जा सकता है। जिसका नजारा किसी जन्नत से कम नहीं। इसलिए यहाँ आपको अच्छे खासे पर्यटक दिख जायेंगे। बंदला हिल टॉप सेल्फी पॉइंट के नाम से भी बहुत फेमस है। ऐसे में अगर आप घुमारवीं घूमने आते हैं तो सबसे पहले बंदला हिल टॉप पर घूमने जा सकते हैं।

2. गोबिंद सागर व्यू पॉइंट

Photo of घुमारवीं हिल स्टेशन: ऊंचे पहाड़ों और खूबसूरत झीलों के बीच बसा हुआ एक अद्भुत शहर by Smita Yadav
Photo of घुमारवीं हिल स्टेशन: ऊंचे पहाड़ों और खूबसूरत झीलों के बीच बसा हुआ एक अद्भुत शहर by Smita Yadav

घुमारवीं के पास गोबिंद सागर व्यू पॉइंट पर्यटकों के लिए प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यहाँ सबसे अधिक पर्यटक सुबह के समय या तो शाम के समय प्राकृतिक नजारों का लुत्फ़ उठाने के लिए पहुंचते हैं। क्योंकि यहाँ सुबह और शाम दोनो समय का नजारा बेहद ही खूबसूरत होता हैं। यहाँ आप अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं अगर अपने पार्टनर के साथ आए तो शाम के समय वॉक पर ज़रूर निकलें। इसके अलावा आप यहाँ इस जगह पर कई प्रकार के पक्षियों को भी देख सकते है। जो कि बहुत फेमस हैं। यहाँ के ठंडे पानी में पैर डालकर भी आप कुछ समय मस्ती भी कर सकते हैं। साथ ही यहाँ कुछ वाटर्स स्पोर्ट्स एक्टिविटी का भी आनंद उठा सकते हैं।

3. भाखड़ा बांध

Photo of घुमारवीं हिल स्टेशन: ऊंचे पहाड़ों और खूबसूरत झीलों के बीच बसा हुआ एक अद्भुत शहर by Smita Yadav

भाखड़ा बांध हिमाचल प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सतलुज नदी पर बना ये बांध देश का दूसरा सबसे ऊंचा बांध है। इसकी ऊंचाई लगभग 740 फीट है। बरसात में मौसम इस जगह की खूबसूरती अपनी चरम सीमा पर होती है लेकिन आपकी सुरक्षा के लिए बता दूं, कि बारिश के मौसम में यहाँ घूमना आपके लिए खतरों से खाली नहीं। इसलिए बारिश के मौसम में यहाँ आने से बचें। दोस्तों, घुमारवीं में बंदला हिल टॉप घूमने के बाद आप भाखड़ा बांध घूमने के लिए जा सकते हैं। यह जगह पिकनिक स्थल के रूप में बहुत प्रसिद्ध हैं। इस खूबसूरत जगह पर हर दिन हजारों लोग मस्ती और धमाल करने के लिए पहुंचते हैं। और अपनी यात्रा का आनंद उठाते हैं।

4. नैना देवी टेम्पल

Photo of घुमारवीं हिल स्टेशन: ऊंचे पहाड़ों और खूबसूरत झीलों के बीच बसा हुआ एक अद्भुत शहर by Smita Yadav

घुमारवीं में किसी धार्मिक स्थल घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो फिर आपको एक बार नैना देवी टेम्पल ज़रूर जाना चाहिए। श्री नैना देवी जी का मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के बिलासपुर जिले में एक पहाड़ी पर स्थित हैं। यह मंदिर समुद्र तल से 1219 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जिसका निर्माण राजा बीर चंद ने 8 वीं शताब्दी के दौरान करवाया था। यह मंदिर निर्माण के बाद कई लोककथाओं के लिए जाना जाता है और आज पर्यटकों और तीर्थयात्रियों द्वारा बहुत पवित्र माना जाता है। इस मंदिर में नियमित रूप में पर्यटकों की भीड़ बनी रहती है। नैना देवी मंदिर के आसपास कई रहस्यमय लोक कथाएँ हैं, जो पर्यटकों को यात्रा करने के लिए आकर्षित करती हैं।

5. कोल्डम बांध

Photo of घुमारवीं हिल स्टेशन: ऊंचे पहाड़ों और खूबसूरत झीलों के बीच बसा हुआ एक अद्भुत शहर by Smita Yadav

कोल्डम बांध सतलुज नदी पर बनाया गया है जो बिलासपुर से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कोलडैम बिलासपुर के सबसे प्रमुख आकर्षणों में से एक है और बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यह बांध प्राकृतिक परिदृश्य से घिरा हुआ है और अक्सर इस क्षेत्र में लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं। घुमारवीं घूमने आने वाले सभी पर्यटकों को एक बार यहाँ ज़रूर जाना चाहिए।

घुमारवीं कैसे पहुंचे?

घुमारवीं घूमने के लिए अगर आप दिल्ली से जाना चाहते हैं। इसके लिए आप दिल्ली या चड़ीगढ़ से बस लेकर सीधा घुमारवीं पहुंच सकते हैं। अगर आप वीकेंड में अपनी खुद के साधन से या टैक्सी बुक करके भी यहाँ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं कि घुमारवीं के सबसे पास में आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशन है। आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशन घुमारवीं शहर लगभग 32 किमी दूर है। यहाँ पहुंचकर आप टैक्सी या कैब लेकर अपनी सुविधानुसार घुमारवीं के लिए पहुंच सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

क्या अपने भी कभी घुमारवीं हिल स्टेशन की यात्रा की हैं। अपने यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads