जानिए लखनऊ के पास मौजूद इन खास हिल स्टेशनों के बारे में, इन छुट्टियों में आप भी करने जा सकते हैं मजे

Tripoto
20th Aug 2021
Photo of जानिए लखनऊ के पास मौजूद इन खास हिल स्टेशनों के बारे में, इन छुट्टियों में आप भी करने जा सकते हैं मजे by Smita Yadav
Day 1

लखनऊ शहर अपनी नजाकत और तहजीब के लिए देशभर में मशहूर है। इसके अलावा यहाँ पर दशहरी आम के बाग और चिकन की कढ़ाई का काम भी बेहद फेमस है। वैसे तो लखनऊ में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगह हैं, लेकिन अगर आप गर्मियों में इसके आसपास कुछ ठंडी जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो लखनऊ के पास मौजूद कई बेहतरीन और शानदार हिल स्टेशन हैं, जिन्हें देखने के बाद आपका मन यकीनन खुश होने वाला है। जहाँ आप कार या ट्रेन के माध्यम से लखनऊ से रात भर इन स्थानों तक आसानी से पहुँच सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको लखनऊ के पास बेहतरीन हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं, जो हिमालय की पहाड़ियों की गोद में बसे हैं और जहाँ जाकर आप आकर्षक और रोमांचकारी अनुभव करेंगे।

चम्पावत

Photo of जानिए लखनऊ के पास मौजूद इन खास हिल स्टेशनों के बारे में, इन छुट्टियों में आप भी करने जा सकते हैं मजे by Smita Yadav

चंपावत शहर, उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित एक प्राचीन पहाड़ी शहर है। चंपावत लखनऊ से 286 किमी की दूरी पर और 1615 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चंपावत साल भर घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। गर्मियों के दौरान यहाँ तापमान काफी सुखद रहता है, और सर्दियों के दौरान काफी ठंडा है। एक पर्यटक आकर्षण होने के अलावा, यह शहर महत्वपूर्ण धार्मिक महत्व भी रखता है। चंपावत को भगवान विष्णु के 'कछुए अवतार' का स्थान माना जाता है। यहाँ के आकर्षण के स्थानों में क्रांतिेश्वर मंदिर, घाटकू मंदिर, बालेश्वर मंदिर, अद्वैत आश्रम, नागनाथ मंदिर और शनि मंदिर शामिल हैं। ये जगह बाइक लवर्स के लिए भी बेहद पसंदीदा मानी जाती हैं।

मुक्तेश्वर

Photo of जानिए लखनऊ के पास मौजूद इन खास हिल स्टेशनों के बारे में, इन छुट्टियों में आप भी करने जा सकते हैं मजे by Smita Yadav

मुक्तेश्वर शहर लखनऊ के पास सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है। कुमाऊं की पहाड़ियों में 2171 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह नैनीताल से 51 किमी और लखनऊ से 417 किमी दूर है। शहर में बहुत अधिक पर्यटक स्थल नहीं हैं लेकिन मुक्तेश्वर में प्रकृति के खूबसूरत नजारे और यहाँ की शांति देखने लायक है। ये जगह दोस्तों, परिवार वालों और पार्टनर के साथ घूमने के लिए वीकेंड की बेस्ट जगहों में आती है। यहाँ आप भालु गाड झरने, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, मुक्तेश्वर धाम मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। चौली की जाली में हाईकिंग एडवेंचर का मजा ले सकते हैं।

चित्रकूट

Photo of जानिए लखनऊ के पास मौजूद इन खास हिल स्टेशनों के बारे में, इन छुट्टियों में आप भी करने जा सकते हैं मजे by Smita Yadav

चित्रकूट लखनऊ से निकटतम हिल स्टेशन है जहाँ आप एक छोटे वेकेशन के लिए जा सकती हैं। रामायण में इसके उल्लेख के कारण इस स्थान का धार्मिक महत्व है। यह वही जंगल है जहाँ भगवान राम, देवी सीता और भगवान लक्ष्मण ने अपना वनवास बिताया था। विंध्य के पहाड़ों के शानदार दृश्य आपको एक बेहद सुखद अनुभव करवाएंगे। शहर के चारों ओर दर्शनीय स्थलों की यात्रा का आनंद लें और पवित्र स्थानों पर जाएं जहाँ पवित्र देवताओं ने अपना समय बिताया था। चित्रकूट की लखनऊ से दूरी करीबन 231 किमी है। अगर आप यहाँ पर हैं तो रामघाट, हनुमान धरा, कामदगिरि मंदिर, स्फटिक शिला और गुप्त गोदावरी गुफाओं में जा सकती हैं।

भीमताल

Photo of जानिए लखनऊ के पास मौजूद इन खास हिल स्टेशनों के बारे में, इन छुट्टियों में आप भी करने जा सकते हैं मजे by Smita Yadav

भीमताल लखनऊ से करीबन 368 किमी की दूरी है। यहाँ की विशाल झील जो शहर के बीचों बीच स्थित है, सुंदर दृश्यों का दावा करती है। यह चारों ओर से पहाड़ों और हरे-भरे हरियाली से घिरा हुआ है। झील के चारों ओर टहलने के अलावा आप यहाँ पर बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यहाँ पर खूबसूरत पंछियों को देखकर अजीब सी खुशी महसूस कर सकते हैं। काम की व्यस्तता और तनावपूर्ण जीवन से दूर कुछ रिलैक्सिंग समय बिताने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। भीमताल झील के अलावा आप यहाँ पर विक्टोरिया बांध, भीमेश्वर महादेव मंदिर आदि पर भी जा सकते हैं।

पंगोट

Photo of जानिए लखनऊ के पास मौजूद इन खास हिल स्टेशनों के बारे में, इन छुट्टियों में आप भी करने जा सकते हैं मजे by Smita Yadav

लखनऊ से पंगोट की दूरी 400 किमी दूर है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो नैनीताल घूमने के साथ-साथ आपको हिल स्टेशन पर भी घूमने के लिए जाना चाहिए। इसकी खूबसूरती और शांत वातावरण की वजह से ये लखनऊ के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है। पक्षियों की आबादी और घने जंगलों की वजह से ये जगह फोटोग्राफी लवर्स को भी बेहद आकर्षित करती है। पंगोट में मौसम हमेशा ठंडा रहता है, इसलिए आप यहाँ गर्मियों में छुट्टियां मनाने के लिए जा सकते हैं। यहाँ पर यात्रा का सर्वोत्तम समय अक्टूबर से जून तक का माना जाता है।

पिथौरागढ़

Photo of जानिए लखनऊ के पास मौजूद इन खास हिल स्टेशनों के बारे में, इन छुट्टियों में आप भी करने जा सकते हैं मजे by Smita Yadav

पिथौरागढ़ के सुरम्य शहर को कुछ लोग प्यार से लिटिल कश्मीर कहते हैं। पिथौरागढ़ एक छोटा सा शहर है जो दिसंबर में बर्फ से ढके पहाड़ों के खूबसूरत दृश्यों को पेश करने में कोई कमी नहीं छोड़ता। यह लखनऊ से लगभग 446 किमी दूर 1514 मीटर की ऊंचाई पर है। पहाड़ों के मनोरम दृश्य के अलावा, कैलाश आश्रम, चांडक रिजर्व फॉरेस्ट, मोस्तमानु मंदिर, कामाख्या मंदिर, महाराजके मंदिर, कपिलेश्वर महादेव मंदिर, थलकेदार मंदिर, अस्कोट वन्यजीव अभयारण्य, पिथौरागढ़ किला, लंदन का किला जैसे यहाँ कई दर्शनीय स्थल मौजूद हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

इसे भी अवश्य पढ़ें: आनंदी वॉटर पार्क, चंद्रिका देवी मंदिर

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads