हिक्किम पोस्ट ऑफिस (Hikkim post office ) : विश्व का सबसे ऊचाँ पोस्ट ऑफिस
बचपन के दिनों में चिट्ठियां लिखना और उसे डाक घर में पोस्ट करना सबसे यादगार पलों की निशानी है। जानें कब इसकी जगह मैसेज, फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्स एप, इंस्टा ने ले ली की पत्र लिखने का चलन बस प्ले स्कूलों के पोस्ट ऑफिस तक हीं सिमट कर रह गई हैं।
लेकिन क्या आपको पता हैं, दुनिया में एक गाँव ऐसा भी है जहाँ आज भी लोगों के बीच समाचारों का अदान प्रदान डाक के माध्यम से हीं होता है। इस पोस्ट ऑफिस से सिर्फ उस गांव के हीं लोग नहीं बल्कि दूर-दूर से आए टूरिस्ट भी अपनों को डाक लिख कर इस खूबसूरत पल को यादगार बनाते हैं।
यह पोस्ट ऑफिस हिमाचल प्रदेश के हिक्किम (Hikkim) में स्थित हैं। दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित यह डाकघर भारत और तिब्बत की सीमा पर लगा है। (The World’s Highest Post Office – 4440m (14, 567 Feet)
उत्तर भारत में हिमालय के स्पीति घाटी में बसा हिक्किम गांव का यह पोस्ट ऑफिस 14,5670 फिट की ऊचाई पर बसा है और 1983 से लोगों के घरों में चिट्ठियां पहुंचा रहा है। फिल्हाल यहां के पोस्ट मास्टर का नाम रिनचेन छेरिंग है जो इसकी स्थापना होने के समय से ही यहां के पोस्ट मास्टर हैं और इस डाकघर का संचालन कर रहे हैं।
यहाँ जाने के लिए आपको जिन रास्तों से गुजरना होता है वो बेहद खूबसूरत के साथ खतरनाक भी हैं। संकीर्ण होने के साथ-साथ हिक्किम पोस्ट ऑफिस तक जानें के ये रास्ते साल में 6 महीने भारी बर्फबारी की वजह से बंद होते हैं। चारों तरफ फैली स्पिति की घाटियां और उसके बीच से गुजरते हिक्किम तक जाने के रास्ते आपको काफी खूबसूरत और अनोखा अनुभव देंगी।
For more Stories and Adventures Tales - Please do Visit - https://globalfootprint.in/