कर्नाटक भारत के उन राज्यों में से एक है जिसे घूमने की पसंदीदा सूची में अक्सर शामिल नहीं किया जाता है जबकि कर्नाटक में बेहद खूबसूरत जगहें हैं। कर्नाटक में कुछ जगहें तो ऐसी हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं है। कर्नाटक की ऐसी ही एक जगह है, तुमकुर। तुमकुर कर्नाटक की बेहद खूबसूरत जगह है। बैंगलोर से पास होने के बावजूद कम लोगों को ही इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए जाते हैं। आपको कर्नाटक की इस जगह को अपनी बकेट लिस्ट में शामिल करना चाहिए।
तुमकुर कर्नाटक का एक शहर भी है और जिला भी है। बैंगलोर से 70 किमी. की दूरी पर स्थित तुमकुर अपने इतिहास और संस्कृति के लिए जाना जाता है। इस जगह का इतिहास गंगा परिवार से शुरू होता है। उनके बाद इस प्राचीन शहर पर राष्ट्रकूट, चोल, विजयनगर, मैसूर के वाडियार और चालुक्य समेत कई राजवंशों का शासन रहा। वीकेंड पर घूमने के लिए कर्नाटक की ये जगह परफेक्ट हैं।
कैसे पहुँचे?
फ्लाइट से: अगर आप फ्लाइट से कर्नाटक के तुमकुर जाने का सोच रहे हैं तो सबसे निकटतम एयरपोर्ट बैंगलोर में केंपेगौड़ा हवाई अड्डा है। बैंगलोर एयरपोर्ट से तुमकुर 90 किमी. दूर है। आप टैक्सी बुक करके केंपेगौड़ा पहुँच सकते हैं।
ट्रेन से: यदि आप ट्रेन से तुमकुर जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन तुमकुर में ही है। ज्यादातर ट्रेनें इस रेलवे स्टेशन पर रूकती हैं इसलिए आपको तुमकुर पहुँचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
वाया रोड: आप सड़क मार्ग से भी तुमकुर पहुँच सकते हैं। बैंगलोर के अलावा बेलगेम, हुबली और बीजापुर समेत कई शहरों से तुमकुर के लिए बसें मिल जाएंगी। अगर आप खुद की गाड़ी से तुमकुर आना चाहते हैं तब भी गंतव्य तक पहुँचने में कोई परेशानी नहीं आएगी।
क्या देखें?
1- देवआर्यनदुर्ग किला
तुमकुर में आप देवआर्यनदुर्ग किले से अपनी घुमक्कड़ी की शुरूआत कर सकते हैं। इस किले को देवराज के किले के नाम से भी जाना जाता है। इस किले को 17वीं शताब्दी में मैसूर के वायनाड राजवंश के 14वें राजा चिक्का वाडियार देवराज ने बनवाया था। पहाड़ी पर स्थित ये किला वाकई में खूबसूरत है। आपको यहाँ से दूर-दूर तक हरियाली ही हरियाली नजर आएगी।
2- सिद्धारा बेटा
अगर आप रोमांच के शौकीन हैं तो तुमकुर आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। तुमकुर शहर से लगभग 50 किमी. की दूरी पर एक शानदार जगह है, सिद्धारा बेटा। मधुगिरी पहाड़ियों के पास स्थित सिद्धारा बेटा एक शानदार पर्यटन स्थल है। पहाड़ों से घिरी इस जगह पर आप ट्रेकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं। यहाँ पर एक गुफा है जिसमें भगवान शिव का एक मंदिर है। इस खूबसूरत जगह पर आपको एक बार जरूर आना चाहिए।
3- कालेश्वर मंदिर
तुमकुर कर्नाटक का एक प्राचीन शहर है। इस ऐतिहासिक शहर में एक प्राचीन मंदिर है, कालेश्वर मंदिर। इस प्राचीन मंदिर का निर्माण 9वीं शताब्दी में नोलांबा साम्राज्य के अंतर्गत हुआ था। भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर का आर्किटेक्चर वाकई में देखने लायक है। इस मंदिर में कई देवी-देवताओं की भी मूर्तियां भी हैं। मंदिर बाहर से तो सुंदर है ही अंदर भी बेहद खूबसूरत है। तुमकुर जाएं तो कालेश्वर मंदिर को देखना न भूलें।
4- पावागढ़ किला
कर्नाटक के तुमकुर में कई ऐतिहासिक जगहें तो हैं ही इसके कुछ शानदार किले भी हैं। इन्हीं में से एक है, पावागढ़ किला। पावागढ़ किला जिले के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है। पावागढ़ किला विजयनगर शासनकाल के दौरान सबसे लोकप्रिय किलों में से एक था। पावागढ़ कभी मैसूर साम्राज्य का हिस्सा हुआ करता था। तुमकुर के इस ऐतिहासिक किले को एक बार देखना तो बनता ही है।
5- नमदा चिलुमे
नमदा चिलुमे कर्नाटक की सबसे मशहूर जगहों में से एक है। तुमकुर जाएं तो इस जगह को देखना न भूलें। नमदा चिलुमे को जयमंगली नदी का उद्गम स्थान माना जाता है। कहा जाता है कि लंका जाते समय भगवान राम यहाँ पर ठहरे थे। भगवान राम को जब यहाँ पानी नहीं मिला तो उन्होंने बाण मारकर धरती से पानी निकाल दिया। इस वजह से इस जगह का नाम नमदा चिलुमे रखा गया। इस जगह पर आप भगवान राम के पदचिन्ह भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ पर महालक्ष्मी मंदिर, रंगनाथ स्वामी मंदिर, शिवगंगा हिल्स और भोग नरसिंह मंदिर को देख सकते हैं।
कब जाएं?
कर्नाटक की इस प्राचीन जगह को साल भर में कभी भी एक्सप्लोर किया जा सकता है लेकिन गर्मियों का मौसम झुलसा देने वाला होता है। अगर आप तुमकुर को अच्छे से एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपको सर्दियों में यहाँ आने का प्लान बनाना चाहिए। तुमकुर जाने के लिए दिसंबर से फरवरी तक का महीना सबसे बढ़िया है। तुमकुर में आपको ठहरने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। आपको यहाँ बजट में कई होटल मिल जाएंगे। तुमकुर के ये अनुभव आपकी घुमक्कड़ी में चार चांद लगा देंगे।
क्या आपने कर्नाटक के तुमकुर की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।