हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट!

Tripoto

दिल्ली के बारे में दो तरह के ख़्याल रखते हैं लोग। बाहर वाले दिल्ली को देश की राजधानी, विकास और तकनीक का हब बोलते हैं, दिल्लीवालों से पूछिए क्या हाल है यहाँ का! भर के प्रदूषण है इधर। ऐसे में लोग किसी अच्छी ज़िन्दगी की तलाश में कोई ट्रिप प्लान ज़रूर करते रहते हैं। 

देवदार के जंगलों में ऐसी ही एक छिपी मंज़िल है जो किसी वीकेंड ट्रिप के लिए क़िफ़ायती रहेगी।

द शैले, नालदेहरा

Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! 1/1 by Manglam Bhaarat
श्रेयः बुकिंग

मशहूर नालदेहरा गोल्फ़ कोर्स से बस 300 मीटर की दूर पर है मेरी मंज़िल, नाम है इसका द शैले नालदेहरा।

किसके लिए है परफ़ेक्ट

शहरों की कंक्रीट वाली ज़िन्दगी से ऊबे हुए लोगों के लिए, जहाँ या तो बालकनी होती नहीं, अगर होती है तो सामने दिखता है पड़ोसी के सूखे हुए कपड़ों का गट्ठर। हनीमून के लिए कोई सुकून भरी जगह की तलाश पूरी होती है यहाँ। परिवार के साथ समय बिताने के लिए या फिर दोस्तों के साथ मौज मस्ती काटने वालों के लिए भी ये जगह पर्फेक्ट है।

क्या है द शैले, नालदेहरा

पहाड़ पर बसा हुए एक रिसॉर्ट के साथ एक अनुभव भी है द शैले। पहाड़ों पर संगमरमरी बर्फ़ जब मीलों तक फैली धरती पर अपनी ख़ूबसूरती नाप रही होती है, उस हालात में ठंड से बचाते हुए ये नज़ारे द शैले ही तो रूबरू कराता है।

Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat
Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat

स्कैंडिनेवियाई देश, जहाँ जम के ठंड पड़ती है, वहाँ विशेष रूप से ऐसी सर्दियों को ध्यान में रखकर घर बनाते हैं। उसी तकनीक पर बना है यह रिसॉर्ट। यहाँ तक कि कमरों में लगने वाली देवदार की लकड़ियाँ भी सीधे फ़िनलैंड से मंगाई जाती हैं, जिससे कमरा गर्म बना रहे। और गर्मियों में कमरा ठंडा रखने के लिए भी यही लकड़ियाँ काम आती हैं।

पर्यावरण बचाना उतना ही ज़रूरी है, जितना घूमना। लोग अब उन जगहों की ज़्यादा तलाश करते हैं जहाँ कचरे से निपटने का बेहतर उपाय हो और द शैले इस बात का पूरा ध्यान रखता है। यहाँ कूड़े से निपटने के लिए बढ़िया व्यवस्था के साथ पानी की व्यवस्था भी उत्तम है। पानी को बचाने के लिए उसे रियूज़ किया जाता है और प्रॉपर्टी में मौजूद बागों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही कूड़े के लिए वेस्ट मैनेजमेंट का भी पूरा प्लान है यहाँ जाता है।

ये दोनों ही चीज़ें करीब 5 साल पहले यहाँ लगाई गई थी और यही कारण है कि यहाँ का कार्बन एमिशन कम हुआ है। कुल मिलाकर कहें कि इस रिसॉर्ट को इको-रिसॉर्ट बोलने में हिचकना नहीं चाहिए। अगर थोड़ा पैसा खर्च कर आप अपने ट्रैवल को इकोफ़्रैंडली बनाते हैं तो इसमें हर्ज क्या है।

Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat
Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat

आपको द शैले में कुल चार क़िस्म के कमरे मिलेंगे- डीलक्स रूम, अपार्टमेंट, शैले और आख़िरी में होगा बंगला। सभी में आराम के लिए शानदार बेडरूम हैं, बैठक के लिए जगहऔर ज़रूरत की दूसरी चीज़ें, जैसे टीवी, मिनी बार के संग चाय कॉफ़ी की व्यवस्था। सर्दियों के मौसम में अलग से हीटर भी होता है, अगर आपको ज़रूरत हो तो।

Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat
Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat

अपार्टमेंट में डबल बेडरूम के साथ लिविंग रूम, किचन और बालकनी उपलब्ध हैं। शैले में दो बड़े कमरे, दो बाथरूम, एक लिविंग रूम और एक बड़ी बालकनी होती है। वहीं बंगले में तीन और चार बेडरूम होते हैं।

Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat
Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat
Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat
Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat

हर कमरे में डबल बेड, बैठक की जगह और साथ में वॉशरूम होता है। इसके साथ ही बंगलो में प्रॉपर किचन, लिविंग रूम और 6 लोगों के लिए डाइनिंग टेबल होती है।

ज़ायका

द शैले में आपको तीन रेस्तराँ मिलेंगे। द गार्डन पवेलियन, 360° टॉप ऑफ़ द वर्ल्ड और पेलिति का ट्रेडिशन बार।

श्रेयः बुकिंग

Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat

द गार्डन पवेलियन लकड़ी की ख़ूबसूरती को उजागर करते इंटिरियर से सजी जगह है जहाँ आप हिमालय की पहाड़ियों का ढेर सारा आनन्द उठा पाते हैं। यहाँ भारतीय, चाइनीज़ और कॉन्टिनेंटल खाने की फ़रमाइशें पूरी होती हैं। सर्दियों के मौसम में बार्बेक्यू और बोनफ़ायर के साथ यह जगह और गुलज़ार हो जाती है।

वहीं जब आप पेलिति के ट्रेडिशन बार का रुख़ करते हैं तो यह शेवलियर पेलिति, जो भारत के बड़े होटलियर हैं, से बहुत प्रेरित है। शेवलियर पेलिति का एक रेस्तराँ होटल यहाँ से पास में ही है। हर क़िस्म की शराब होती है पेलिति के ट्रेडिशन बार में।

श्रेयः बुकिंग

Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat

360° टॉप ऑफ़ द वर्ल्ड, जैसा नाम सुनकर ही पता लगता है, पूरी दुनिया एक पल में दिखाता है आपको और देखने को क्या होता है, खड़े ऊँचे पहाड़। यहाँ नाश्ता करना ही अपने जादुई अनुभव है। यहाँ होना ठीक वैसा है जैसे आप शिमला घाटी के शिखर पर पहुँच चुके हों। एक बार यह अनुभव भी आज़मा कर देखो।

क़ीमत

डीलक्स रूम की क़ीमत ₹7,000 तक है। वहीं अपार्टमेंट की क़ीमत ₹7,500। आप इस लिंक पर क्लिक कर सीधा बुकिंग कर सकते हैं।

कब जाएँ

हिमालय की गोद में बसा ये रिसॉर्ट पूरे ही साल खुला रहता है । गर्मियों के मौसम में पूरी प्रकृति भी इसके साथ सुन्दर हो जाती है। सामने के फूल महकने लगते हैं, चिड़िया चहचहाने लगती हैं, शामें हल्की सर्द हो जाती हैं।

वहीं सर्दियों के मौसम में बर्फ़ीली जन्नत आपके सामने होती है, नीले रंग का साफ़ आसमान पलकें बिछाए होता है, सर्दी की दोपहरें धूप में गुनगुनी होती बीतती हैं और रात में जलते हैं अलाव, मौज मस्ती होती है बोनफ़ायर के संग।

और क्या क्या है रिसॉर्ट में समय गुज़ारने के लिए

अगर पानी से खेलने का शौक़ है तो पूल है आपके लिए। स्वीमिंग करें या फिर ठंडे पानी में पाँव डालकर एक ड्रिंक संग शाम गुज़ारें।

यहाँ दो इनडोर पूल है। एक पूल की गहराई 6 से 8 फ़ीट की होगी, जिसका तापमान सर्दियों में नियंत्रित भी किया जाता है। मॉनसून की बारिशों में डुबकी लें यहाँ या फिर बाहर ही बैठकर आराम करें, मर्ज़ी आपकी।

Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat
Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat

दूसरा पूल फ़न बार पूल है, मतलब स्वीमिंग पूल + बार। एक अलग ही दुनिया है ये तो।

इसके अलावा एक्टिविटी सेंटर में परिवार के साथ वक़्त गुज़ारें। कई सारे खेलों में बोर्ड गेम्स, टेबल टेनिस हैं।

इसके साथ ही मसाज भी कराने का मन हो तो स्पा ज़रूर ट्राय करें। वैसे मन तो होगा ही, बस बोल नहीं रहे। स्पा सेंटर में क़िस्म क़िस्म की मसाज थेरेपी हैं, पुरुष और महिला गेस्ट्स के लिए। साथ में हॉट बाथ के लिए स्टीम रूम की भी व्यवस्था है। गर्मियों के मौसम में ठंडे पानी की जकूज़ी का आनन्द भी ले सकते हैं।

Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat
Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat

नालदेहरा के नज़दीक

Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat

नालदेहरा के नज़दीक ही नालदेहरा गोल्फ़ कोर्स की बड़ी ज़मीन है।

तत्तापानी पहुँचकर (क़रीब दो घंटे दूर) आप राफ़्टिंग का शौक़ पूरा कर सकते हैं।

शिमला भी यहाँ से बहुत दूर नहींं, वहाँ पहुँचकर घुड़सवारी करें या फिर खाने का ज़ायका चखें।

कैसे पहुँचें नालदेहरा

Photo of हरे जंगलों और हिमालय के नज़ारों के बीच सुकून की खान है नालदेहरा का ये रिसॉर्ट! by Manglam Bhaarat

हवाई मार्ग- चंडीगढ़ हवाई अड्डा (68 कि.मी. दूर) सबसे नज़दीक घरेलू हवाई अड्डा है। दिल्ली से यहाँ तक का किराया क़रीब ₹1400 होगा।

ट्रेन मार्ग- सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन कालका (108 किमी0 दूर) है। दिल्ली से क़रीब ₹700 का टिकट लगेगा

बस मार्ग- शिमला सबसे आसान रास्ता है। दिल्ली से शिमला की बस पकड़िए। वहाँ से 22 किमी0 दूर है द शैले रिसॉर्ट है। रिसॉर्ट भी आपके लिए शिमला बस अड्डे से गाड़ी की व्यवस्था करता है। दिल्ली से शिमला तक वोल्वो बस का किराया ₹900 तक होगा। पहुँचने में क़रीब 8 घंटे का वक़्त लगेगा।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Further Reads