हर तरह के मुसाफिर के लिए ऋषिकेश के 5 बेहतरीन कैंपिंग स्पॉट

Tripoto
Photo of हर तरह के मुसाफिर के लिए ऋषिकेश के 5 बेहतरीन कैंपिंग स्पॉट 1/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अगर आपने कभी अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का कार्यक्रम बनाया है तो कई बार ऋषिकेश की चर्चा तो ज़रूर छिड़ी होगी | और हो भी क्यों ना, देश का एडवेंचर कैपिटल माना जाने वाले ऋषिकेश में  करने के लिए इतना कुछ जो है ।

चाहे गंगा किनारे बैठ कर साफ खुली हवा में साँस लेने का सुख हो या नदी में राफ्ट ले कर उतरने का रोमांच, ऋषिकेश में करने को बहुत कुछ है | लोग मौज मस्ती के लिए तो ऋषिकेश आते ही हैं, साथ ही कई लोग रोमांच की तलाश में तो कुछ आध्यात्म की खोज में यहाँ आते हैं |

मगर इससे पहले कि आप यहाँ पहुँचें, यहाँ के सबसे अच्छे कैंपिंग स्पॉट्स की सूची ज़रूर देख लें | विकल्प देख कर आप कुश हो जाएँगे :

ऐस्पन एडवेंचर्स कैंप

Photo of हर तरह के मुसाफिर के लिए ऋषिकेश के 5 बेहतरीन कैंपिंग स्पॉट 2/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तस्वीर ऐस्पन एडवेंचर्स कैंप की ओर से

वैसे तो कैंपिंग के साथ सुविधा का ख़याल शायद ही आता हो, लेकिन ऋषिकेश में सबसे लोकप्रिय कैंप साइट में से एक एस्पेन एडवेंचर्स में आप सभी सुविधाओं के साथ कैंपिंग कर सकते हैं | लक्ष्मण झूले से कुछ किलोमीटर दूर इन कैंप में रहने से शहर में आपकी आवाजाही पर असर भी नहीं पड़ेगा और शहर का शोरगुल आप तक नहीं पहुँच पाएगा |

यहाँ आपको कैंप के साथ ही जुड़े हुए अटैच बाथरूम मिलते हैं जो इन टेंट को ऋषिकेश में सबसे खास बनाता है | अगर आपको और सुविधा चाहिए तो वातानुकूलित लग्ज़री कॉटेज भी ले सकते हैं |

आमतौर पर पैकेज में तीन समय का खाना, बाहरी गतिविधियों का खर्च और राफ्टिंग शामिल होती है |

खर्च : अगर ट्रैवल वेबसाइट से बुक करते हैं तो कैंप में एक रात रुकने का खर्च 6000 रुपए से ऊपर आता है | लेकिन अगर आप कंपनी में सीधा फ़ोन करके बुकिंग करवाते हैं तो मोलभव कर सकते हैं |

कैंप एक्वाफोरेस्ट ऋषिकेश

Photo of हर तरह के मुसाफिर के लिए ऋषिकेश के 5 बेहतरीन कैंपिंग स्पॉट 3/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कैंप एक्वाफोरेस्ट के स्विज़ टेंट में रहकर आपको लगेगा ही नहीं कि आप भारत में है | ये कैंप ऋषिकेश में सबसे सुंदर कैंप साइटों में से एक है | टैंट में गर्म पानी और एयर कन्डीशन की सुविधा दी हुई है ताकि आपको जंगल में रहते हुए कोई दिक्कत ना आए | अगर आपको नदी के ठंडे पानी में डुबकी नहीं मारनी तो कैंप साइट पर ही स्वीमिंग पूल भी है |

जितनी सुविधाएँ ये देते हैं उस हिसाब से ये कैंप काफ़ी वाजिब है | इनके पैकेज में रिवर राफ्टिंग, क्लिफ जम्पिंग आदि शामिल होता है, लेकिन अगर आप बंजी जम्पिंग करना चाहें तो ये उसका इंतज़ाम भी कर सकते हैं |

खर्च : वैसे तो दरें सीज़न के हिसाब से बदलती रहती है मगर एक व्यक्ति के लिए एक रात का औसत खर्च करीब 4000 रुपए है |

कैंप गंगा रिवेरा

Photo of हर तरह के मुसाफिर के लिए ऋषिकेश के 5 बेहतरीन कैंपिंग स्पॉट 4/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अगर आप असली कैंपिंग अनुभव की तलाश में हो तो यहाँ आपकी तलाश पूरी हुई | गंगा के किनारे बनी ये कैंप साइट दूसरे लग्ज़री कैंपों से काफ़ी अलग है | ये अनुभव मज़बूत लोगों के लिए है | ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर सड़क से 30 मिनट का ट्रेक चढ़ने के बाद ये कैंप साइट आती है | यहाँ बने एक तंबू में 2 लोग रुक सकते हैं |

कैंप गंगा रिवेरा में सबसे अच्छा अनुभव रात में कैंप के बाहर आग के चारों ओर बैठ कर तारे देखने में है | आपको पैकेज में बैडमिंटन, योगा, वॉलीबॉल, ट्रेकिंग आदि गतिविधियाँ मिलती हैं | अपने हिसाब से गतिविधियाँ आप खुद चुन सकते हैं |

खर्च : 2300 रुपए प्रति व्यक्ति के शुल्क से शुरू है |

कैंप फुटलूस

Photo of हर तरह के मुसाफिर के लिए ऋषिकेश के 5 बेहतरीन कैंपिंग स्पॉट 5/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अगर आपको वादियाँ अच्छी लगती है तो ये कैंप साइट ज़रूर पसंद आएगी | कैंप फुटलूस शायद इस इलाके का इकलौता ऐसा कैंप साइट है जहाँ तीनों ओर से हिमालय के नज़ारे दिखते हैं | यहाँ आप प्रकृति की गोद में कुछ दिन बिता सकते हैं | ये इस इलाक़े के उन चुनिंदा कैंप साइटों में से हैं जो गंगा किनारे नहीं हैं | तो अगर आप नदी में नहाना चाहते हैं तो 5 मिनट जंगलों से नीचे उतरना पड़ेगा |

शिवपुरी पुल से 5 मिनट की चढ़ाई पर बनी इस कैंप साइट के कर्मचारी काफ़ी विनम्र स्वभाव के हैं | परिवार और दोस्तों के साथ कुछ समय आराम करना चाहते हैं तो ये अच्छी जगह है |

खर्च : अलग अलग समूहों के लिए शुल्क अलग है, संपर्क करने पर आप मोलभव कर सकते हैं |

वाइल्डएक्स कैंप ऋषिकेश

ये मेरे पसंदीदा कैंपों में से एक है | राजाजी नैशनल पार्क में स्थित इस कैंप साइट में आप साल भर हिमालयी पक्षी देख सकते हैं | दूसरे कैंपों की तरह यहाँ ज़्यादा कैंप नहीं हैं इसलिए ज़्यादा भीड़ भी नहीं होती | तो आप आराम से यहाँ एक रोमांटिक छुट्टी मना सकते हैं |

दूसरे कैंपों की ही तरह यहाँ भी बुनियादी ज़रूरतें मिलती हैं जैसे गर्म पानी, भारतीय या पश्चिमी शौचालय, चार बार भोजन आदि सुविधाएँ मिलती है | समूह की ज़रूरतों के हिसाब से कई तरह के पैकेज जैसे सिर्फ़ कैंपिंग, कैंपिंग के साथ राफ्टिंग, कैंपिंग और रोमांचक गतिविधियाँ आदि मिलते हैं | ये अपने बेहतरीन खाने और सर्विस के लिए जाने जाते हैं |

खर्च : एक व्यक्ति का खर्च 3000 रुपए से शुरू है |

ऋषिकेश कैसे पहुँचे

ऋषिकेश दिल्ली से 245 कि.मी. , चंडीगढ़ से 230 कि.मी. और देहरादून से 55 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।

हवाई मार्ग द्वारा : सिर्फ 20 कि.मी. दूर ही जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है लेकिन अगर आप दूर से आ रहे हैं तो दिल्ली का इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट बेहतर रहेगा |

रेल द्वारा : 35 कि.मी. दूर हरिद्वार सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन है |

सड़क द्वारा : दिल्ली, चंडीगढ़ और देहरादून से रोज़ बसें चलती है | बजट है तो इन शहरों से कैब भी बुक कर सकते हैं | दिल्ली से ऋषिकेश की कैब का औसत किराया 3000 रुपए है |

इन जगहों पर घूम चुके हैं ? अपना अनुभव हमारे साथ शेयर करें,Tripoto पर ब्लॉग बनाएँ|

हर रोज़ यात्राओं से जुड़े अनोखे किस्से और जानकारी अपने फोन पर पाने के लिए हमें 9599147110 पर वॉट्सऐप करें।

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads