हवा में झूलते हुए भारत के हैंगिंग रेस्टोरेंट,जहाँ के खाने का अहसास और स्वाद कभी न भुलाया जा सकें

Tripoto
7th May 2022
Photo of हवा में झूलते हुए भारत के हैंगिंग रेस्टोरेंट,जहाँ के खाने का अहसास और स्वाद कभी न भुलाया जा सकें by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, दुनिया में सभी के अपने अलग अलग शौक हैं किसी को घूमने का शौक है तो किसी को घूमने के साथ खाने का भी शौक हैं। तो अगर आप को भी खानपान का शौक हैं, तो इसके लिए आपको कुछ ऐसी जगह जाना चाहिए जहाँ का अनुभव आप जीवन में कभी न भुल सके। दरअसल अगर आप ऐसे ही कुछ अहसास के बारे में सोच रहे हैं तो भारत के उन रेस्टोरेंट की सैर कर वहाँ खाना जरूर खाएं जो ग्राहकों को जमीन पर नहीं बल्कि हवा में ले जाकर खाना खिलाते हैं। जी हाँ, सुनने में शायद आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच हैं। भारत में भी ऐसे रेस्टोरेंट मौजूद हैं जो कि जमीन से ऊपर टूरिस्टों और ग्राहकों के लिए भोजन परोसते हैं और यह अहसास ऐसा होता हैं। जिसे आप कभी नहीं भुला सकते है। जिन रेस्टोरेंट की मैं बात कर रही हूं। ये हवा में झूलते हुए रेस्टोरेंट काफी फेमस हैं। यहाँ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं। और घूमने के साथ बेहतरीन भोजन का भी आनंद ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वो रेस्टोरेंट कौन से हैं।

1. हैंगिंग रेस्टोरेंट, बेंगलुरु

Photo of हवा में झूलते हुए भारत के हैंगिंग रेस्टोरेंट,जहाँ के खाने का अहसास और स्वाद कभी न भुलाया जा सकें by Smita Yadav
Photo of हवा में झूलते हुए भारत के हैंगिंग रेस्टोरेंट,जहाँ के खाने का अहसास और स्वाद कभी न भुलाया जा सकें by Smita Yadav

दोस्तों, अगर आप भी हवा में झूलने वाले रेस्टोरेंट में डिनर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बेंगलुरु के हैंगिंग रेस्टोरेंट जरूर जाना चाहिए। यहाँ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जमीन पर नहीं, बल्कि हवा में भोजन का आनंद उठा सकते हैं। जो आपके और आपके परिवार के लिए एक अनोखा अनुभव साबित होगा। नागावाड़ा झील के ऊपर स्थित इस रेस्‍त्रां में एक बार में 22 गेस्ट ही खाना खाने जा सकते हैं। शेफ, वेटर और खाना बीच की जगह पर रखकर सर्व किया जाता है। यहाँ से पूरे शहर का 360 डिग्री वाला व्यू मिलता है। 13 साल के कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिला इस रेस्त्रां में नहीं जा सकते। 150 किलो से ज्यादा वजन वाले यहाँ नहीं जाएं क्योंकि आपके लिए यहाँ जाना मुश्किल हैं। फ्लाई डाइनिंग का यह अहसास आपके लिए कभी न भूलने जैसा होगा। आपको बता दूं दोस्तों,यह रेस्टोरेंट भारत के सबसे प्रसिद्ध हैंगिंग रेस्टोरेंट में से एक है। यहाँ 120 फीट की ऊंचाई से आप नागवारा झील और मान्यता पार्क देख सकते हैं।

2. फ्लाई डाइनिंग, गोवा

Photo of हवा में झूलते हुए भारत के हैंगिंग रेस्टोरेंट,जहाँ के खाने का अहसास और स्वाद कभी न भुलाया जा सकें by Smita Yadav
Photo of हवा में झूलते हुए भारत के हैंगिंग रेस्टोरेंट,जहाँ के खाने का अहसास और स्वाद कभी न भुलाया जा सकें by Smita Yadav

दोस्तों आजकल हर किसी की ख्वाहिश गोवा घूमने और वहाँ एक्सप्लोर करने की होती है। वैसे तो गोवा में घूमने के लिए बहुत कुछ है। गोवा में घूमने के साथ ही साथ आप यहाँ हवा में झूलकर खाना का लुत्फ उठा सकते हैं और एक बेहतरीन अहसास को अनुभव कर सकते हैं। तो अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ गोवा जा रहे हैं तो यहाँ के स्काई डाइनिंग में खाना जरूर खायें। यहाँ एक साथ 22 लोग हवा में झूलते हुए खाना खा सकते हैं।

3. बिस्वा बांग्ला रेस्टोरेंट, कोलकाता

Photo of हवा में झूलते हुए भारत के हैंगिंग रेस्टोरेंट,जहाँ के खाने का अहसास और स्वाद कभी न भुलाया जा सकें by Smita Yadav

दोस्तों, बिस्वा बांग्ला रेस्टोरेंट, कोलकाता में स्थित है। ये रेस्टोरेंट 55 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। और इसका आकार अंडाकार हैं। बिस्वा बांग्ला रेस्टोरेंट कोलकाता के फेमस रेस्टोरेंट में से एक है। यहाँ पर आप हवा में झूलते हुए खाना खा सकते हैं। इस रेस्टोरेंट में टूरिस्ट 55 मीटर की ऊंचाई पर बैठकर परिवार और दोस्तों के साथ लजीज़ भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। इस रेस्टोरेंट में गोवा और बेंगलूरू के हैंगिंग रेस्टोरेंट के मुकाबले ज्यादा लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। यहाँ एक साथ बैठकर 50 लोग भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। तो अगर आप भी हवा में झूलते हुए खाने का आनंद लेना चाहते हैं तो एक बार यहाँ ज़रूर पहुंचे।

4. फ्लाई डाइनिंग, नोएडा

Photo of हवा में झूलते हुए भारत के हैंगिंग रेस्टोरेंट,जहाँ के खाने का अहसास और स्वाद कभी न भुलाया जा सकें by Smita Yadav

दोस्तों, नोएडा रहने वाले लोगों के लिए फ्लाई डाइनिंग कुछ रोमांचक करने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। नोएडा के इस रेस्टोरेंट में स्काई डाइनिंग में जमीन से 160 फीट की ऊंचाई से खाने का जो मजा है, वो सच कहूं तो आपको कहीं और नहीं मिलेगा। इस रेस्टोरेंट में 24 लोगों के बैठने की क्षमता है। यहाँ से आप वर्ल्डस ऑफ वंडर्स, गार्डन्स गैलेरिया मॉल, जैसी फेमस जगहों को देख सकते हैं। ये रेस्टोरेंट शाम 6 बजे से 10 बजे तक खुला रहता हैं।

क्या आपने भी इन हैंगिंग रेस्टोरेंट में से किसी रेस्टोरेंट का आनंद लिया हैं, अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads