छत्तीसगढ़ के इस खूबसूरत वॉटरफॉल को देख आपको भी आएगी फिल्म "बाहुबली" की याद

Tripoto
23rd May 2024
Photo of छत्तीसगढ़ के इस खूबसूरत वॉटरफॉल को देख आपको भी आएगी फिल्म "बाहुबली" की याद by Priya Yadav


           फिल्में हमेशा ही प्रेरणादाई होती है।इनका हमारे जीवन में गहरा असर देखा जा सकता है और खास कर घूमने फिरने की जगहों के विषय में।आप सब को साउथ के सुपर स्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली तो याद ही होगी।यह फिल्म बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को बहुत पसंद आई थी।जितनी तारीफ इस फिल्म में सभी कलाकारों की एक्टिंग की की गई थी उतनी ही तारीफ फिल्म में दिखाए गए खूबसूरत लोकेशन की भी की गई थी।इस फिल्म के एक दृश्य में ऊंचाई से गिरता एक खूबसूरत झरना दिखाया गया था।अगर आप भी ऐसा ही एक वॉटरफॉल देखने के इच्छुक हैं तो फिर चले आइए छत्तीसगढ़ के हंदवाड़ा वॉटरफॉल को देखने आपको बाहुबली फिल्म का वो दृश्य जीवंत देखने को मिलेगा।तो आइए जानते इस खूबसूरत झरने के विषय में।

Photo of छत्तीसगढ़ के इस खूबसूरत वॉटरफॉल को देख आपको भी आएगी फिल्म "बाहुबली" की याद by Priya Yadav


हांदावाड़ा वॉटरफॉल

छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में स्थित ओरछा ब्लॉक के हांदावाड़ा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत लगभग 5 km. की दूरी पर धारा डोंगरी पहाडी से एक प्रपात के स्वरूप मे लगभग 500 फिट के उंचाई से जल की धारा गिरती है। जिसे हांदावाड़ा जलप्रपात के नाम से जाना जाता है।इस खूबसूरत जलप्रपात को देखना मानो की सपनो की दुनिया को देखने जैसा है।यह वॉटरफॉल को छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है। घने जंगलों के बीच स्थित इस जलप्रपात तक पहुंचने के लिए आपको 5 किमी का पैदल ट्रेक करना पड़ेगा।लेकिन यकीन मानिए जब आप इस वॉटरफॉल को देखेंगे तो आपकी सारी थकान एकदम से गायब हो जायेगी।

Photo of छत्तीसगढ़ के इस खूबसूरत वॉटरफॉल को देख आपको भी आएगी फिल्म "बाहुबली" की याद by Priya Yadav


प्राकृतिक संपदा का है भंडार

घने जंगलों के बीच स्थित इस यह खूबसूरत झरना असल में प्राकृतिक संपदा का भंडार है। यहां चारो ओर आपको हरियाली ही हरियाली देखने को मिलेगा।साथ ही यह घना जंगल न जाने कितने की जीव जंतुओं का घर भी है।साथ ही साथ आपको यहां बहुत से नदी और गुफाएं भी देखने को मिलेंगी जो काफी प्राचीन है।अगर आप भी एक प्रकृति प्रेमी है और प्रकृति के बीच अपना समय व्यतीत करना चाहते है तो यह एक बेहतर ऑप्शन है आपके लिए।

आखिर क्यों है पर्यटकों की नजरों से अभी भी दूर

पर्यटक विभाग की माने तो यह खूबसूरत जलप्रपात केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के विशाल जलप्रपातो में से एक है।लेकिन अभी भी इस खूबसूरत जगह को देखने उतने पर्यटक नहीं आ पा रहे है जिसका कारण है नक्सली। जी हां यह वॉटरफॉल एक नक्सली क्षेत्र में स्थित है ।इस कारण यह उतने पर्यटकों का आना नही हो पाता ।लेकिन सरकार के प्रयासों से अब इन क्षेत्रों में भी कार्य प्रगति से किया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है।जिससे इस खूबसूरत स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में और भी अधिक विकसित किया जा सके।

Photo of छत्तीसगढ़ के इस खूबसूरत वॉटरफॉल को देख आपको भी आएगी फिल्म "बाहुबली" की याद by Priya Yadav


बाहुबली फिल्म के एक सीन के लिए इस जलप्रपात को चुना गया था 

इस वॉटरफॉल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है की फिल्म इंडस्ट्री भी इसकी ओर आकर्षित हो गई।जी हां आपको जान कर हैरानी होगी कि फिल्म बाहुबली के एक सीन के लिए पहले इस खूबसूरत वॉटरफॉल का चुनाव किया गया था।लेकिन बाद में लेकिन कुछ नक्सली खतरे को देखते हुए डायरेक्टरों को अपने प्लान को बदलना पड़ा और इसके जगह आर्टिफिशियल सीन का इस्तेमाल शूटिंग हेतु किया गया। अगर इस जगह में सच में बाहुबली के शूटिंग हुई होती तो शायद आज यह पूरे भारत भर में काफी प्रसिद्ध रहता और लोगो को इस अमूल्य जगह के बारे में पता चल पता। लोग इसे बाहुबली झरने के नाम से भी जानते है।

Photo of छत्तीसगढ़ के इस खूबसूरत वॉटरफॉल को देख आपको भी आएगी फिल्म "बाहुबली" की याद by Priya Yadav


बेहद दुर्गम है यहां रास्ता

आपको जानकर हैरानी होगी की इतने खूबसूरत वॉटरफॉल तक पहुंचना इतना आसान नहीं है बल्कि कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।यह वॉटरफॉल एक नक्सली क्षेत्र में स्थित है जिसके कारण यहां पहुंचने वालो पर हर समय जान का खतरा बना रहता है।यहां पर इंद्रावती नाम की एक नदी बहती है, जो 6 महीने तक पानी से लबालब भरी रहती है, जिस कारण डोंगी की मदद से नदी पार करनी पड़ती है।इसके बाद यहां पहुंचने के लिए ट्रेक करना पड़ता है जोकि काफी कठिन है क्योंकि यहां के रास्ते ठीक प्रकार से नही बने हुए हैं रास्ते कीचड़ से भरे और फिसलन भरे हैं।साथ ही यहां इस जगह आदिवासियों द्वारा बांस की खपच्चियों को तार से बांधकर पैदल चलने वाला झूला पुल बनाया है। इसके आगे करीब 15 किलोमीटर तक पैदल सफर करना होता है। रास्ते में कई छोटे-छोटे गांव आते हैं। यात्रा का पहला पड़ाव हांदावाड़ा गांव है,यहां से वॉटरफॉल की दूरी लगभग 5 किलोमीटर की है।इसी कारण यहां ज्यादातर पर्यटक नहीं पहुंच पाते।

हांदावाड़ा जलप्रपात आने का सही समय 

वैसे तो किसी भी वॉटरफॉल की असली खूबसूरती मानसून में ही दिखती है जब बारिश के पानी से वॉटरफॉल भरा हो और पूरे वेग से ऊपर से नीचे गिरता हो।लेकिन हंदवाड़ा वॉटरफॉल का रास्ता काफी दुर्गम है जो बारिश के दिनों में और भी अधिक कठिन हो जाता है ऐसे में हम आपको यहां आने की सलाह नही देंगे।बल्कि आप यहां बारिश के ठीक बाद अक्टूबर से दिसंबर के बीच आए इस समय आप वॉटरफॉल की खूबसूरती भी देख पाएंगे और आपको किसी कठिनाई का सामना भी नही करना पड़ेगा।

Photo of छत्तीसगढ़ के इस खूबसूरत वॉटरफॉल को देख आपको भी आएगी फिल्म "बाहुबली" की याद by Priya Yadav


कैसे पहुंचें

हवाई मार्ग द्वारा : अगर आप हवाई मार्ग से यहां आना चाहते है। तो आपको इसके आस पास सबसे नजदीकी हवाई अड्डा रायपुर स्थित स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा मिलेगा जहा पहुंचने के बाद आप सड़क या रेल मार्ग द्वारा यहां आसानी से पहुंच सकते है।

रेल मार्ग द्वारा : यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन नारायणपुर जिले में स्थित है। जहां पहुंचने के बाद आप सड़क मार्ग द्वारा बस या ऑटो के के सहारे यहां पहुंच सकते है। रायपुर रेलवे स्टेशन से करीब 356 km. की दूरी पर है नारायणपुर रेलवे स्टेशन।

ड़क मार्ग द्वारा : नारायणपुर जिले से करीब 75 km. की दूरी पर ओरछा ब्लॉक मुख्यालय स्थित है। तथा ओरछा से करीब 30 km. का सफर सड़क मार्ग द्वारा के द्वारा भटबेडा गांव तक तय पहुंचा जा सकता है। अतः आप सड़क मार्ग द्वारा नारायपुर पहुंच कर आसानी से यहां पहुंच सकते है।

Photo of छत्तीसगढ़ के इस खूबसूरत वॉटरफॉल को देख आपको भी आएगी फिल्म "बाहुबली" की याद by Priya Yadav


कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा

Further Reads