गुरुग्राम के आस-पास है 6 बेस्ट लेक, जहां आप दोस्तों के साथ मना सकते हैं पिकनिक

Tripoto
28th Nov 2020
Photo of गुरुग्राम के आस-पास है 6 बेस्ट लेक, जहां आप दोस्तों के साथ मना सकते हैं पिकनिक by Smita Yadav
Day 1

हम सभी उन दिनों को याद करते हैं जब वीकेंड पर परिवार के साथ खाने और पिकनिक के लिए बाहर गए होते हैं। हम सोचते हैं काश वो दिन वापस आ जाए। अगर आप अपनी नीरस दिनचर्या से थक गए हैं? और आप अपने आपको तनाव मुक्त करना चाहते हैं लेकिन छुट्टी में कहीं दूर जाने की योजना बनाने के लिए आपके पास समय नहीं है? तो ठीक है, कम समय में आपके पास अपनी छुट्टी बिताने का सबसे अच्छा स्थान है दिल्ली के पास स्थित गुरुग्राम के आस-पास ऐसे झील 6 झील (Lake) हैं जहां आप जाकर काम समय में अपने परिवार या दोस्तो के साथ एन्जॉय कर सकते है। जिसके बारे में, मैं आपको इस लेख के जरिए बताऊंगी। तो आइए जानते हैं।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

दमदमा झील (Damdama Lake)

Photo of गुरुग्राम के आस-पास है 6 बेस्ट लेक, जहां आप दोस्तों के साथ मना सकते हैं पिकनिक by Smita Yadav
Photo of गुरुग्राम के आस-पास है 6 बेस्ट लेक, जहां आप दोस्तों के साथ मना सकते हैं पिकनिक by Smita Yadav

अरावली पहाड़ियों की गोद में बसा यह खूबसूरत झील (Lake), परिवार के साथ-साथ दोस्तों के साथ गुरुग्राम घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह एकदम सही पिकनिक स्थल है, जहां आप नौका विहार, रैलिंग, साइक्लिंग, कैम्पिंग जैसी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं और बहुत मज़ा कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छी जगहों में है जो शहर से दूर, आराम से दिन बिताना चाहते हैं।

पता- दमदमा झील – सोहना रोड, गुरुग्राम

द लॉस्ट लेक (The Lost Lake)

Photo of गुरुग्राम के आस-पास है 6 बेस्ट लेक, जहां आप दोस्तों के साथ मना सकते हैं पिकनिक by Smita Yadav
Photo of गुरुग्राम के आस-पास है 6 बेस्ट लेक, जहां आप दोस्तों के साथ मना सकते हैं पिकनिक by Smita Yadav

हरे-भरे और हरियाली से घिरे, यह झील (Lake) उन सभी लोगों के लिए, एक और पसंदीदा जगह है जो प्रकृति की सुंदरता और शांति को पसंद करते हैं। आप पक्षियों और जानवरों की एक विस्तृत विविधता को देख सकते हैं और लुभावनी दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। यह जगह कपल्स के लिए भी अच्छी जगहों में से एक जहां आप अपनी प्रेमिका के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं और कुछ यादगार तस्वीरें क्लिक करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

पता- द लॉस्ट लेक – गुड़गांव के पास – फरीदाबाद रोड, गुड़गांव

सुल्तानपुर झील (Sultanpur Lake)

Photo of गुरुग्राम के आस-पास है 6 बेस्ट लेक, जहां आप दोस्तों के साथ मना सकते हैं पिकनिक by Smita Yadav
Photo of गुरुग्राम के आस-पास है 6 बेस्ट लेक, जहां आप दोस्तों के साथ मना सकते हैं पिकनिक by Smita Yadav

अगर आप सर्द मौसम में प्रकृति को करीब से निहारना चाहते हैं, तो सुल्तानपुर झील चले आइए। यहां साइबेरियन पक्षी आपका वेलकम करेंगे। इस झील को पर्यटकों के लिए खोले जाने के बाद से यहां रोजाना पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है। इस झील की खासियत यह है कि मीलों दूरी तय कर विभिन्न प्रजाति के पक्षी यहां पहुंच चुके हैं। हर कोई इन पक्षियों को अपने कैमरे में कैद करने को बेताब नजर आता है।

पता- सुल्तानपुर झील – गुड़गांव फारुख नगर रोड, सुल्तानपुर, गुरुग्राम

कर्ण झील (Karna Lake)

Photo of गुरुग्राम के आस-पास है 6 बेस्ट लेक, जहां आप दोस्तों के साथ मना सकते हैं पिकनिक by Smita Yadav
Photo of गुरुग्राम के आस-पास है 6 बेस्ट लेक, जहां आप दोस्तों के साथ मना सकते हैं पिकनिक by Smita Yadav

कर्ण झील हरियाणा के करनाल जिले में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। यह अद्भुत झील एक विशाल उद्यान से घिरा हुआ है, जिसमें आप सभी घूम सकते हैं और प्रकृति से थोड़ा अधिक जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। आप लोग बोटिंग भी कर सकते हैं और इस जगह के विस्मयकारी दृश्य का आनंद ले सकते हैं। इस झील की सुंदरता आत्मा-सुखदायक है।

पता- कर्ण झील – करनाल जिला, हरियाणा

कर्मा लेकलैंड्स झील (Karma Lakelands Lake)

Photo of गुरुग्राम के आस-पास है 6 बेस्ट लेक, जहां आप दोस्तों के साथ मना सकते हैं पिकनिक by Smita Yadav
Photo of गुरुग्राम के आस-पास है 6 बेस्ट लेक, जहां आप दोस्तों के साथ मना सकते हैं पिकनिक by Smita Yadav

कर्मा लॅलेंड्स सबसे अद्भुत झील स्थल है जो चारों ओर से हरे-भरे पेड़ों से घिरा हुआ है। यह एक इको-फ्रेंडली ग्रीन रिसॉर्ट है जो विशेष रूप से उन लोगों के लिए बनाया गया है जो प्रकृति को पसंद करते हैं। आप तारे के आकाश के नीचे एक आनंदमय शाम बिता सकते हैं, पूल का भी मजा ले सकते हैं। इसके अलावा यहां पर बोर्न फायर भी है ।

पता- कर्मा लेकलैंड्स झील – NH-8, सेक्टर 80,गुरुग्राम

भारद्वाज झील (Lake bhardwaj)

Photo of गुरुग्राम के आस-पास है 6 बेस्ट लेक, जहां आप दोस्तों के साथ मना सकते हैं पिकनिक by Smita Yadav
Photo of गुरुग्राम के आस-पास है 6 बेस्ट लेक, जहां आप दोस्तों के साथ मना सकते हैं पिकनिक by Smita Yadav

असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य की घनी हरी भूमि में बसा हुआ एक सुंदर झील है जो काफी नीचे स्थित है। भारद्वाज झील, जिसे असोला झील के नाम से जाना जाता है, एक शानदार झील है जिसमें चारों तरफ साफ पानी और अद्भुत हरियाली है।

पता-भारद्वाज झील – असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य, तुगलकाबाद

दोस्तो, फिर आप भी गुरुग्राम के इन बेहतरीन लेक में ट्रेकिंग डे के लिए अपने दोस्तों के साथ योजना बनाएं। बच्चों के घूमने के लिए यह जगह काफी अच्छी है तो इन खूबसूरत झीलों पर पिकनिक डे जरूर मनाने आएं। इन झीलों पर घूमने के लिए अकेले न आए किसी साथी को अपने साथ जरूर लेकर आएं। खासकर आप देर से शाम को यहां यात्रा करने से बचें।

क्या आपने गुरुग्राम की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads