
वेर्दांत की पहाड़ियाँ, खूबसूरत वाटरफाॅल्स, घने जंगल और प्यारे लोग इनमें से ऐसा कुछ नहीं है जो आपको गुजरात की याद दिलाता हो। गुजरात तो बड़े और पुराने शहरों के लिए जाना जाता है। इसके बावजूद गुजरात में भी प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है। वो भी गुजरात के बड़े शहरों के बिल्कुल पास में। ऐसी ही एक खूबसूरत जगह है डांग।
डांग एक प्राकृतिक अभ्यारण्य है जो गुजरात के दक्षिणी हिस्से में है और जिसे डांग के आदिवासियों ने बसाया है। ये आदिवासी कोंकणी बोलते हैं जो पड़ोस के इलाके से बहुत अलग है। पास में ही महराष्ट्र का जाना-माना शहर नासिक है। यहाँ पर पूर्णा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी और वंसदा नेशनल पार्क हैं जो आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएँगे। तो चलिए गुजरात के छिपे हए खूबसूरत डांग के सफर पर चलते हैं।
क्या देखें?
गिरा फाॅल्स
ये वाटरफाॅल वाॅनरचोड गाँव में है। जो वघाई कस्बे से 4 किमी. की दूरी पर है। आपको इस खूबसूरत और कलकल करते वाटरफाॅल को जरूर देखना चाहिए।
सापुतारा
सापुतारा वघाई रेलवे से 50 किमी. की दूरी पर है। ये जगह आपको वो अनुभव कराएगी जिसको आप सुकून, शांति और रोमांच कह सकते है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन में आने के लिए अब देर किस बात की।
महल कैंप
ये जगह सापुतारा के महल गाँव से डेढ़ किमी. की दूरी पर है और अहवा से 25 किमी. दूर।
पंडावलेनी गुफाएँ
ये जगह महाराष्ट्र के नासिक में आती है लेकिन डांग से बहुत ज्यादा दूर न होने पर आप यहाँ आ सकते हैं। ये गुफाएँ नासिक के बुद्ध विहार में है।
कैसे पहुँचे?
यऊपर जिन खूबसूरत जगहों के बारे में बताया गया है। वे डांग के गिरा वाटरफाॅल्स के आसपास ही हैं। कोई भी जगह 50 किमी. से ज्यादा दूरी पर नहीं है। आप इस जगह पर अपनी कार और बाइक से आ सकते हैं। ये जगह वीकेंड के लिए परफेक्ट जगह है। अहमबदाबाद से इसकी दूरी 380 किमी. है और मुंबई से 280 किमी. दूरी है।
क्या आपने कभी गुजरात के डांंग की यात्रा की है? अपने सफर का अनुभव यहाँ लिखें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।