गोआ ने घरेलू पर्यटकों के लिए अपने दरवाज़े खोले, इन गाइडलाइन्स का रखना होगा ख़्याल

Tripoto
Photo of गोआ ने घरेलू पर्यटकों के लिए अपने दरवाज़े खोले, इन गाइडलाइन्स का रखना होगा ख़्याल 1/2 by Manglam Bhaarat
श्रेयः सोर सांग

भारत जैसे-जैसे अनलॉक 2.0 की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घूमने के नियमों में भी ढील बढ़ती जा रही है। गोआ इस कड़ी में पहला नाम है। लगभग तीन महीने के लॉकडाउन के बाद गोआ ने घरेलू पर्यटकों के लिए दरवाज़े फिर से खोल दिए हैं।

गोआ के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगाँवकर ने आज बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने इसके साथ नियमों के तहत 250 होटलों को फिर से शुरू करने की अनुमति भी दी। पर्यटन शुरू करने को लेकर राज्य की कैबिनेट में विचार के बाद ही यह फ़ैसला लिया गया है।

पर्यटकों के लिए नियम

गोआ आने वाले सभी पर्यटकों को कुछ नियमों का पालन करना होगा।

1. सभी पर्यटकों को अपने कोविड-19 निगेटिव स्टेटस की कॉपी जमा करनी होगी। अगर टेस्ट नहीं कराया है, तो आप गोआ बॉर्डर पर यह टेस्ट करा सकते हैं।

2. अगर आपका कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आता है, तो आप या तो अपने घर जा सकते हैं या फिर गोआ में इलाज करा सकते हैं।

3. सभी पर्यटकों को अपने लिए होटल की प्री-बुकिंग करनी होगी। पर्यटन मंत्रालय द्वारा दिए 250 होटलों की लिस्ट में आप किसी होटल का चयन कर सकते हैं।

4. अगर आप किसी ऐसे होटल में रुकते हैं, जो पर्यटन मंत्रालय की लिस्ट में नहीं आता, तो आपके और होटल के ऊपर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। इसलिए उन्हीं होटलों की बुकिंग करें, जिनके नाम पर्यटन मंत्रालय ने अपनी लिस्ट में दिए हैं।

Photo of गोआ ने घरेलू पर्यटकों के लिए अपने दरवाज़े खोले, इन गाइडलाइन्स का रखना होगा ख़्याल 2/2 by Manglam Bhaarat
श्रेयः सैम हल

जहाँ तक कोरोना वायरस की बात की जाए, तो गोआ में इसका बहुत ज़्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है। पूरे गोआ में अभी तक कोरोना वायरस के 1315 केस आए हैं जिनमें 3 लोगों की मौत हुई है। अभी गोआ में 716 कोविड-19 मरीज़ हैं।

अभी गोआ में कर्लीज़ शैक्स और कुछ रेस्तराँ खुले हुए हैं लेकिन नाइट क्लब और बार को पर्यटन मंत्रालय से मंज़ूरी नहीं मिली है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

Further Reads