स्कूबा डाइविंग के लिए गोवा सबसे बेस्ट! जानिए इस बारे में सब कुछ

Tripoto

समुद्र की दुनिया बेहद जादुई वाली होती है। जब आप समुद्र के किनारे बैठकर दूर तलक का नजारा देखते हैं तो वो बेहद खूबसूरत होता है लेकिन समुद्र की दुनिया हमारी सोच से भी परे है।

जब गहरे समुद्र में उतरते हैं तो वो एक अलग ही एहसास होता है। मैं हमेशा वाटर बेबी रही हूं, मेरे बगल में बैठी एक लड़की ने मुझसे कहा। उसने कहा, जब समुद्र के गहरे पानी में गई तो मैंने बाहरी दुनिया के बारे में सोचने की जगह उस पल को जिया। वो मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन अनुभव रहा।

मेरे सामने ही बैठे एक रूसी कपल ने अपनी लगभग 100 अजीबोगरीब डाइव को काउंट किया। इन सभी पानी के जाबांजों के बीच मैं वहीं थी, गोवा में पहली बार समुद्र में गोता लगाने के लिए तैयार।

गोवा में स्कूबा डाइविंग करना एक अलग और शानदार अनुभव है। जब आप समुद्र के गहरे पानी में जाते हैं और वहाँ एक अलग दुनिया को देखते हैं तो लगता है ये बेहद इससे अच्छा कुछ भी नहीं है।

इस अनुभव को आप तब तक महसूस नहीं कर पाएंगे। जब आप खुद पानी के नीचे नहीं जाएंगे। अगर आप समुद्री दुनिया के इस अनोखे अनुभवों के बारे में जानना चाहते हैं तो गोवा में स्कूबा डाइविंग अपके लिए परफेक्ट है।

गोवा में स्कूबा डाइविंग

गोवा में ज्यादातर लोग पार्टी करने और बीच में वक्त बिताने के लिए जाते हैं। अगर आप गोवा में एडवेंचर की तलाश में हैं तो ये जगह आपको निराश नहीं करेगी। यहाँ एडवेंचर के लिए सबसे अच्छी चीज है, स्कूबा डाइविंग। क्या आप जानते हैं कि स्कूबा डाइविंग में आप बिना सांस लिए समुद्र में रह सकते हैं। आपको ये विश्वास नहीं होगा लेकिन ये सच है।

Photo of स्कूबा डाइविंग के लिए गोवा सबसे बेस्ट! जानिए इस बारे में सब कुछ 2/3 by Rishabh Dev
श्रेय: फ्लिकर।

गोवा के पानी में समुद्री जीवन देखने के लिए बहुत फेमस है। इसके अलावा ये सेफ भी है। ये जगह नौसिखियाओं के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है। गोवा के समुद्र के गहरे पानी में जब आप उतरेंगे तो आप एक अलग ही दुनिया से रूबरू होंगे। आप यहाँ कई प्रकार की मछलियों को आसपास देखते हैं। आप सब ये इतने पास देखेंगे जैसे आप खुद उस समुद्री जीवन का हिस्सा हों।

गोवा की फेमस स्कूबा डाइविंग वाली जगहें

ग्रांडे आईलैंड

गोवा में एक आईलैंड है, ग्रांडे द्वीप। इस आईलैंड को कई नामों से जाना जाता है कि जैसे कि ग्रांड, ग्रैंड और इल्हो ग्रेओ आईलैंड। गोवा में स्कूबा डाइविंग के लिए ग्रांडे आईलैंड सबसे परफेक्ट है। ये आईलैंड साउथ गोवा के मोरमुगाओ से पश्चिम में सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी पर है। इस आईलैंड तक पहुँचने के लिए आपको एक बोट किराये पर लेनी होगी। इस द्वीप के चारों ओर कई स्कूबा डाइविंग हाॅटस्पाॅट हैंः

• सुजी रेक

अधिकतम गहराईः 12 मीटर

यहाँ आपको समुद्र में बारकुदस, स्नैपर, लायनफिश, सार्जेंट मेजर, स्वीटलिप्स, बैटफिश और अंगरिश जैसे समुद्री जीव देखने को मिलेंगे।

• डेवी जोन्स लॉकर

अधिकतम गहराईः 14 मीटर

यहाँ समुद्र के गहरे पानी में मछली पकड़ने वाली मछलियाँ देखने को मिलेंगी जैसे कि जैक, टूना, बिग बारकुडा और मुलेट्स।

• सेल रॉक

अधिकतम गहराईः 20 मीटर

यहाँ देखें ये समुद्री जीवः व्हाइट टिप रीफ शार्क और छोटे ग्रे शार्क, शोलिंग जैक, बाराकुडा, हेफ्टी ट्यूना, रेज और स्लीक बाराकुडा।

• उमा गुम्मा रीफ

अधिकतम गहराईः 14 मीटर

स्पॉट किए जाने वाले समुद्री जीवः ग्रेट बाराकुडा, बिग ग्रुपर्स, एंजेलफिश, ट्रिगरफिश, पफरफिश स्वीटलिप्स, स्नैपर, पोरपाइन मछली और बटरफ्लाई मछली।

गोवा में स्कूबा डाइविंग के कोर्स

गोवा स्कूबा डाइविंग के लिए तो अच्छी जगह मानी जाती है। इसके अलावा आप यहाँ स्कूबा डाइविंग के कोर्स भी कर सकते हैं। यहाँ का गोवा एक्वाटिक्स स्कूबा डाइविंग के कई कोर्स कराता है। इनमें से एक स्कूबा डाइविंग का कोर्स है, पीएडीआई। पीएडीआई का पूरा नाम है, प्रोफेशनल एसोसिएशन ऑफ डाइविंग इंस्ट्रक्टर। ये कोर्स उन लोगों के लिए है जिनके पास पहले से ही स्कूबा डाइविंग का सर्टिफिकेट है। अगर स्कूबा डाइविंग पहली बार सीख रहे हैं तो उसके लिए भी कोर्स होते हैं।

इसे भी अवश्य पढ़ें: दूधसागर झरना, cafes in south goa, party places in goa, bioluminescent beach in goa, kid friendly clubs in goaGoa monsoon, hidden places in Goa

बिगनर्स के लिए स्कूबा डाइविंग की गाइडेंस के लिए आपको 5 हजार रुपए देने होंगे और अगर आप पूरा कोर्स करते हैं तो उसकी लागत 11 हजार रुपए है। स्कूबा डाइविंग के कोर्स के लिए और अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें। वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

कब करें?

गोवा में स्कूबा डाइविंग के लिए सबसे अच्छा समयस अक्टूबर से अप्रैल तक का है। आप इस दौरान समुद्र के इस अनुभव को जरूर लेना चाहिए।

नोटः अगर आपको स्विमिंग नहीं आती है और फिर भी स्कूबा डाइविंग करना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं। शुरूआती स्कूबा डाइविंग के लिए आपको बहुत बड़ा तैराक होना जरूरी नहीं है। बस जरूरी है तो इन नए अनुभव के लिए खुद को तैयार करना।

क्या आपने कभी स्कूबा डाइविंग की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads