समुद्र हमेशा से लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा है। यहाँ आकर लोग बाहरी दुनिया को भूल जाते हैं। यहाँ आप रेत किनारे बैठकर समुद्र की लहरों की अठखेलियाँ और डूबते सूरज के नजारे का देख सकते हैं। समुद्र के बीच पर कुछ वक्त गुजारने और इन अनुभवों को समेटने के लिए हम और आप दूर-दूर से आते हैं। गोवा हमेशा से खूबसूरत बीचों के लिए जाना जाता रहा है। अभी भी लोग गोवा को ड्रीम ट्रिप के लिए विशलिस्ट में रखते हैं। लोग यहाँ आते हैं तो उनको समुद्र तट पर भीड़ और शोर ही मिलता है। ऐसे में गोवा की वो खूबसूरती आप नहीं देख पाते हैं जो असल में गोवा है।
गोवा आएं तो यहाँ के फेमस और भीड़ वाले बीचों को छोड़कर उतने ही लाजवाब लेकिन भीड़ से कोसों दूर वाले बीचों पर जाना चाहिए। जहाँ आकर आपको लोगों की आवाज नहीं बल्कि समुद्र की लहरों की आवाज सुनाई देगी। जहाँ आप घंटों बैठकर दूर आसमान और समुद्र के बीच डूबते सूरज को देख पाएंगे। इसलिए अगर आप गोवा जाते हैं तो फेमस और भीड़ वाले बीचों को छोड़कर इन समुद्र तटों पर जाना चाहिए। अगर आपको गोवा के इन बीचों के बारे में जानकारी नहीं है तो वो समस्या हम दूर कर देते हैं। हमने गोवा के ऐसे ही बीचों की लिस्ट बनाई जो गोवा के फेमस बीचों के बढ़िया विकल्प हैं और जहाँ भीड़भाड़ भी नहीं है।
1- कोला बीच
गोवा के सबसे अनछुए बीचों में से एक है, कोला अका खोला बीच। अगर आपको गोवा के बीच पर सुकून और शांति चाहते हैं तो साऊथ गोवा का ये बीच आपके लिए परफेक्ट है। समुद्र तट के किनारे झोपड़ियाँ और नारियल के पेड़ इसको बेहद खास बना देते हैं। यहाँ आपको गिने-चुने लोग ही दिखाई देंगे। इस जगह की अच्छी बात ये है कि इस बीच पर इंटरनेट कनेक्टविटी नहीं है। जिससे आप अपने मोबाइल में कम और इस जगह की खूबसूरत को महसूस कर पाएंगे। इसके अलावा आप यहाँ कुछ ऐडवेंचर भी कर सकते हैं जैसे कि फिशिंग, कायाकिंग और स्विमिंग। आप गोवा के शांत समुद्र तटों पर जाना चाहते हैं तो कोला बीच को अपनी बकेटलिस्ट में जरूर रखें।
2- वेल्साओ बीच
प्रकृति की खूबसूरती को करीब से जानने और अनुभव करने के लिए गोवा का वेल्साओ बीच परफेक्ट है। इस बीच पर इतनी शांति और सुकून है कि आप यहाँ पंक्षियों के चहचहाने की आवाज को सुन पाएंगे। समुद्र किनारे रेत पर चल सकते हैं, ठंडी हवा को अनुभव कर पाएंगे और शानदार नजारो को भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ स्विमिंग और बोट राइडिंग भी कर सकते हैं। इस बीच से सनसेट और सनराइज का शानदार नजारा देखने को मिलता है। अगर आप गोवा आते हैं तो आपको वेल्साओ बीच जरूर आना चाहिए।
3- काबो दे रामा बीच
अगर आपको गोवा के बीच का बेहतरीन नजारे का गवाह बनना है तो आपको साऊथ गोवा में स्थित काबो दे रामा बीच किसी भी कीमत पर जाना चाहिए। साफ नीला पानी, नारियल के पेड़ और शानदार नजारों से भरा ये साफ-सुथरा बीच किसी जन्नत से कम नहीं है। यहाँ की खूबसूरती देखकर आपका यहाँ से वापस जाने का मन नहीं करेगा। यहाँ न लोगों की भीड़ है और न ही शोर है। पर्यटकों की भीड़ से दूर इस बीच पर आप काबो दे रामा किला और शानदार सूर्यास्त को देख सकें। गोवा आएं तो जन्नत जैसे इस बीच पर जरूर जाएं।
4- सिंक्यूरिम बीच
नाॅर्थ गोवा का सिंक्यूरिम बीच खूबसूरती और सुकून के लिए गोवा की बढ़िया जगह है। अगर आप गोवा में किसी बीच पर दोस्तों और फैमिली के साथ जाना चाहते हैं तो ये बीच आपके लिए परफेक्ट है। इस बीच पर हर साल सनबर्न फेस्टिवल होता है। इसके अलावा बीच के पास में ही अगुआडा किला है। बीच के पास में ही कई नाइटक्लब और होटल हैं। इसके बावजूद इस बीच पर बहुत कम लोग आते हैं। अगर आप गोवा जाते हैं तो सिंक्यूरियम बीच को देखने जरूर जाएं। यहाँ सुकून तो मिलेगा ही इसके अलावा ये बीच खूबसूरती के मायने में भी कम नहीं है।
5- पालोलेम बीच
गोवा का ये बीच इतना ऑफबीट है कि यहाँ आप ठहरने के लिए बिना बुकिंग आएंगे तब भी आपको यहाँ रहने को जगह मिल जाएगी। पालोलेम बीच का आकार कुछ ऐसा है कि आप समुद्र के बीच से समुद्र के दोनों छोर को देख सकते हैं। इस बीच पर नाइटलाइफ बेहतरीन होती है। यहाँ आप रात को बोनफायर कर सकते हैं, म्यूजिक के बीच झूम सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ पर स्विमिंग, कायाकिंग, पैडलिंग और सर्नोकेलिंग जैसे ऐडवेंचर कर सकते हैं। इस बीच पर आपको बहुत शांति और सुकून का अनुभव मिलेगा। पालोलेम बीच की खूबसूरती आपको गोवा की अलग खासियत से रूबरू कराएगी।
6- अगोंडा बीच
गोवा के खूबसूरत बीचों में से एक है, अगोंडा बीच। ये बीच बहुत फेमस नहीं है लेकिन कुछ-कुछ टूरिस्ट आपको मिल जाएंगे। जो लोग अपनी बिजी लाइफ से दूर भागकर रिलैक्स करना चाहते हैं उनको गोवा के अगोंडा बीच पर जरूर आना चाहिए। इस बीच का व्यू बेहद शानदार है जो इस बीच को और भी खास बनाता है। भीड़ से दूर इस बीच पर कोई पार्टी नहीं होती है लेकिन अगर आप पार्टी करना चाहते हैं तो इस बीच से कुछ किलोमीटर की ही दूरी पर लेपर्ड वैली नाइटक्लब में जा सकते हैं। इस बीच से आप डाॅल्फिन को अठखेलियाँ खाते हुए देख सकते हैं। अगर आप इस बीच पर आते हैं तो सुबह में आना चाहिए।
7- काकोलेम बीच
गोवा के सबसे सुनसान बीचों में से एक है, काकोलेम बीच। अगर आपको की सही खूबसूरती को देखना है तो काकोलेम बीच जरूर आना चाहिए। ये गोवा वाइल्ड बीच भी है। इसी वजह से इस बीच को टाइगर बीच के नाम से भी जालते हैं। यहाँ के पत्थर और साफ पानी इस बीच को और खास बना देते हैं। एकांत में होने की वजह से इस बीच पर आपको सुकून और शांति बहुत मिलेगा। अगर आप गोवा जाते हैं तो इस बीच पर जरूर जाएं।
सलाहः गोवा के ये बीच बेहद छिपे हुए हैं। जिस वजह से यहाँ पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चलते हैं। ऐसे में आपको इन बीचों तक जाने के लिए बाइक या स्कूटी को रेंट पर लेना चाहिए। जिससे आप अच्छे से इन बीचों देख सकें।
क्या आपने कभी गोवा के इन बीचों की सैर की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।