समुद्र किनारे बैठकर सूर्यास्त का नजारा देखना, समुद्र की लहरों के साथ अलग तरह के वाटर स्पोर्ट्स खेलना और सुकून से शाम के वक्त समुद्र तट पर अपनो के साथ घंटों लहरों को निहारते रहना...आखिर ये किसे पसंद नहीं होगा?
और इसीलिये हर साल लाखों लोग देश के अलग अलग समुद्रतटों का रुख करते हैं।
गोवा हमारे देश का एक खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाता है और गोवा का एक खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है अगुआड़ा किला जहां कोई भी टूरिस्ट बिना जाए अपनी गोवा यात्रा खत्म नहीं करता।
लेकिन ये भी आप सभी जानते हैं कि गोवा में खास तौर पर सीजन टाइम (नवंबर से अप्रैल के महीनों) में टूरिस्ट की बहुत भीड़ रहती है तो आज आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं नॉर्थ इंडिया के लोगों के लिए पास तो है ही साथ ही यहां आप भीड से कोसों दूर तीन तरफ से समुद्र से घिरे और चारों ओर बेहद खूबसूरत नज़ारों के बीच बने किले में सुकून से कुछ समय बिताने के साथ बहुत सी शानदार तस्वीरें भी ले सकते हैं।
दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव केंद्रशासित प्रदेश में दीव शहर पर्यटन की दुनिया में लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है। इस ख़ूबसूरत आइलैंड सिटी में मौज़ूद विभिन्न पर्यटन स्थल और साथ ही इसका अभी तक पर्यटकों की भीड़ से दूर रहना बहुत तेजी से इसे पर्यटकों की पहली पसंद बनाता जा रहा है।
दीव का किला तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है और किले पर घूमते वक़्त ठंडी हवाएं आपके घूमने के अनुभव को और भी अच्छा बना देती है। किला वास्तव में बहुत बड़ा है जिसे पूरी तरह अच्छे से घूमने के लिए आपको कम से कम 3-4 घंटों का समय लगेगा और अगर आपके पास समय की कमी नहीं है तो किले के टॉप से समुद्र की लहरों को देखते हुए आप कितना भी समय सुकून से बिता सकते हैं।
किले के लिए अभी तक ऐसा कोई प्रवेश टिकट नहीं है और किले में कुछ पुर्तगालियों के समय के हथियार जैसे तोपें आदि भी रखे हुए हैं ही इस किले में एक अद्भुत लाइट हाउस भी है। हालांकि अभी लाइट हाउस के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित है।
हालांकि यह ऐतिहासिक किला उस अच्छी स्थिति में नहीं है जिसमें होना चाहिए और जिसके यह लायक है लेकिन हमें उम्मीद है कि प्रशासन की मदद से यह जल्द ही भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल बन जाएगा।
यहां तक पहुंचने के लिए आप पहले सड़क या हवाई मार्ग के माध्यम से आसानी से दीव शहर पहुंच सकते हैं और फिर दीव बस स्टैंड से यह सिर्फ 2 किमी दूर है। दीव हवाई अड्डे से भी यह केवल 8 किलोमीटर दूर है इसलिए आप आसानी से टैक्सी लेकर दीव किले तक पहुँच सकते हैं।
अगर आप भीड़ से दूर किसी समुद्री जगह फैमिली या फ्रेंड्स के साथ अपना वेकेशन बिताना चाहते हैं तो हम आपको दीव जाने का सुझाव जरूर देंगे।
साथ ही अगर आप दीव के दूसरे पर्यटन स्थलों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप आप हमें Tripoto पर फॉलो कर सकते हैं और हमारे दूसरे आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।
और अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/
YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA