गोवा क्यों जाना जब भीड़ से दूर खूबसूरत नज़ारों के बीच समुद्र किनारे मौजूद है ये शानदार जगह!

Tripoto
Photo of गोवा क्यों जाना जब भीड़ से दूर खूबसूरत नज़ारों के बीच समुद्र किनारे मौजूद है ये शानदार जगह! by We The Wanderfuls
Day 1

समुद्र किनारे बैठकर सूर्यास्त का नजारा देखना, समुद्र की लहरों के साथ अलग तरह के वाटर स्पोर्ट्स खेलना और सुकून से शाम के वक्त समुद्र तट पर अपनो के साथ घंटों लहरों को निहारते रहना...आखिर ये किसे पसंद नहीं होगा?

और इसीलिये हर साल लाखों लोग देश के अलग अलग समुद्रतटों का रुख करते हैं।

गोवा हमारे देश का एक खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाता है और गोवा का एक खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है अगुआड़ा किला जहां कोई भी टूरिस्ट बिना जाए अपनी गोवा यात्रा खत्म नहीं करता।

Photo of गोवा क्यों जाना जब भीड़ से दूर खूबसूरत नज़ारों के बीच समुद्र किनारे मौजूद है ये शानदार जगह! by We The Wanderfuls
Photo of गोवा क्यों जाना जब भीड़ से दूर खूबसूरत नज़ारों के बीच समुद्र किनारे मौजूद है ये शानदार जगह! by We The Wanderfuls

लेकिन ये भी आप सभी जानते हैं कि गोवा में खास तौर पर सीजन टाइम (नवंबर से अप्रैल के महीनों) में टूरिस्ट की बहुत भीड़ रहती है तो आज आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं नॉर्थ इंडिया के लोगों के लिए पास तो है ही साथ ही यहां आप भीड से कोसों दूर तीन तरफ से समुद्र से घिरे और चारों ओर बेहद खूबसूरत नज़ारों के बीच बने किले में सुकून से कुछ समय बिताने के साथ बहुत सी शानदार तस्वीरें भी ले सकते हैं

Photo of Diu Fort, near to PWD Office, Diu, Daman and Diu, India by We The Wanderfuls
Photo of Diu Fort, near to PWD Office, Diu, Daman and Diu, India by We The Wanderfuls

दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव केंद्रशासित प्रदेश में दीव शहर पर्यटन की दुनिया में लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है। इस ख़ूबसूरत आइलैंड सिटी में मौज़ूद विभिन्न पर्यटन स्थल और साथ ही इसका अभी तक पर्यटकों की भीड़ से दूर रहना बहुत तेजी से इसे पर्यटकों की पहली पसंद बनाता जा रहा है

दीव का किला तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है और किले पर घूमते वक़्त ठंडी हवाएं आपके घूमने के अनुभव को और भी अच्छा बना देती है। किला वास्तव में बहुत बड़ा है जिसे पूरी तरह अच्छे से घूमने के लिए आपको कम से कम 3-4 घंटों का समय लगेगा और अगर आपके पास समय की कमी नहीं है तो किले के टॉप से समुद्र की लहरों को देखते हुए आप कितना भी समय सुकून से बिता सकते हैं।

Photo of गोवा क्यों जाना जब भीड़ से दूर खूबसूरत नज़ारों के बीच समुद्र किनारे मौजूद है ये शानदार जगह! by We The Wanderfuls
Photo of गोवा क्यों जाना जब भीड़ से दूर खूबसूरत नज़ारों के बीच समुद्र किनारे मौजूद है ये शानदार जगह! by We The Wanderfuls

किले के लिए अभी तक ऐसा कोई प्रवेश टिकट नहीं है और किले में कुछ पुर्तगालियों के समय के हथियार जैसे तोपें आदि भी रखे हुए हैं ही इस किले में एक अद्भुत लाइट हाउस भी है। हालांकि अभी लाइट हाउस के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित है।

हालांकि यह ऐतिहासिक किला उस अच्छी स्थिति में नहीं है जिसमें होना चाहिए और जिसके यह लायक है लेकिन हमें उम्मीद है कि प्रशासन की मदद से यह जल्द ही भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल बन जाएगा।

Photo of गोवा क्यों जाना जब भीड़ से दूर खूबसूरत नज़ारों के बीच समुद्र किनारे मौजूद है ये शानदार जगह! by We The Wanderfuls

लाइट हाउस

Photo of गोवा क्यों जाना जब भीड़ से दूर खूबसूरत नज़ारों के बीच समुद्र किनारे मौजूद है ये शानदार जगह! by We The Wanderfuls
Photo of गोवा क्यों जाना जब भीड़ से दूर खूबसूरत नज़ारों के बीच समुद्र किनारे मौजूद है ये शानदार जगह! by We The Wanderfuls

यहां तक ​​​​पहुंचने के लिए आप पहले सड़क या हवाई मार्ग के माध्यम से आसानी से दीव शहर पहुंच सकते हैं और फिर दीव बस स्टैंड से यह सिर्फ 2 किमी दूर है। दीव हवाई अड्डे से भी यह केवल 8 किलोमीटर दूर है इसलिए आप आसानी से टैक्सी लेकर दीव किले तक पहुँच सकते हैं।

Photo of गोवा क्यों जाना जब भीड़ से दूर खूबसूरत नज़ारों के बीच समुद्र किनारे मौजूद है ये शानदार जगह! by We The Wanderfuls

पार्किंग क्षेत्र

Photo of गोवा क्यों जाना जब भीड़ से दूर खूबसूरत नज़ारों के बीच समुद्र किनारे मौजूद है ये शानदार जगह! by We The Wanderfuls

अगर आप भीड़ से दूर किसी समुद्री जगह फैमिली या फ्रेंड्स के साथ अपना वेकेशन बिताना चाहते हैं तो हम आपको दीव जाने का सुझाव जरूर देंगे।

साथ ही अगर आप दीव के दूसरे पर्यटन स्थलों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप आप हमें Tripoto पर फॉलो कर सकते हैं और हमारे दूसरे आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

और अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA

Further Reads