ये हैं गोवा के 35 बेहतरीन बीच जिन्हें कोई घुमक्कड़ चाहकर भी नहीं मिस कर सकता!

Tripoto

बैचलर लाइफ़ में दोस्तों का पहला ट्रिप गोवा जाने का ही होता है। एक बार चार दोस्त गोआ में इकट्ठे हो गए, तो समझो दोस्ती सफल। सस्ती शराब, देर रात तक पार्टी, घूमने के लिए ढेर सारे बीच, गोआ ज़हन से भुलाए नहीं भूलता। शराब के घूँट अन्दर जाते हैं तो अनगिनत राज़ बाहर आते हैं।

सिर्फ़ भारतीय ही नहीं, विदेश से आने वाले पर्यटक भी गोवा के बीचों के दीवाने हैं। एक के बगल में एक सटे हुए गोआ के बीच जो पैनोरामा तैयार करते हैं, उसकी छटा देखने विदेश की बड़ी जनता आती है। तो आज हम बात करेंगे गोवा के इन बीचों की।

गोवा की दुनिया को दो भागों में बाँटिए, उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा । नॉर्थ गोवा जहाँ पार्टी और एडवेंचर करने वालों का अड्डा है, वहीं साउथ गोआ के बीच शान्ति और सादगी से भर देने वाले हैं। आप जब भी गोआ की प्लानिंग करें, इन बीचों को ध्यान में रख लें, ताकि आते वक़्त इस बात का अफ़सोस ना हो कि, 'अरे यार, इस बीच में तो घूमे ही नहीं'।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of अरम्बोल बीच, Arambol, Goa by Manglam Bhaarat

अपने दोनों ओर छोटी पहाड़ियों और ताज़े पानी की झील से घिरे हुए अरम्बोल बीच की कुल लम्बाई 15 किमी0 की है। अरम्बोल उत्तरी गोवा के उन गिने बीचों में है जहाँ पैसे ने अपनी जड़ें नहीं जमाई हैं। हिन्दुस्तानी और विदेशी, दोनों ही पर्यटकों के घूमने की वजह एक शान्त माहौल भी है। बीच में आपको डॉलफ़िन्स भी खेलती मिल जाती हैं और कई सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स भी खेले जाते हैं।

श्रेयः सिमन जैकब

Photo of मंद्रेम पैराडाइस, Junas Waddo, Mandrem, Goa, India by Manglam Bhaarat

दूर तक फैली हुई झोपड़ियाँ, सफ़ेद रेत पर पाँव के मीलों तक फैले हुए निशान, मेरी नज़र में मंद्रेम बीच पूरे गोवा का सबसे सुन्दर बीच है। पैराग्लाइडिंग करने के लिए या फिर सैर सपाटे के लिए यहाँ आएँ। किसी अनदेखी अनोखी जगह की तलाश यहाँ आकर पूरी हो जाती है। समुद्री कछुओं की कई क़िस्में यहाँ पर देखी जाती हैं।

श्रेयः टायरन एडम्स

Photo of मोर्जिम, Goa, India by Manglam Bhaarat

रूस के आने वाले पर्यटकों का बड़ा जमावड़ा मिलता है यहाँ पर। उत्तरी गोवा का ठहरा हुआ स्वर्ग है ये। बर्डवॉचिंग यानि पक्षी दर्शन के लिए प्रसिद्ध इस जगह को शान्त लोगों की शान्त जगह कहा जा सकता है, जहाँ ना तो देर रात तक पार्टी होती हैं और ना ही शोर शराबे वाला म्यूज़िक होता है। एकदम मेरे टाइप की जगह।

गोवा टूर पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

4. केरिम बीच

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of ये हैं गोवा के 35 बेहतरीन बीच जिन्हें कोई घुमक्कड़ चाहकर भी नहीं मिस कर सकता! by Manglam Bhaarat

गोवा के सबसे ऊपर का बीच। यहाँ से ही गोवा के सारे बीच शुरू होते हैं। मापुसा से 30 किमी0 दूर इस बीच पर आपको बेहद लज़ीज़ समुद्री खाना मिलता है, सफ़ेद रेत पर बैठकर उसका लुत्फ़ उठाइए, बाकी क्या चाहिए ज़िन्दगी में।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of चापोरा, Goa, India by Manglam Bhaarat

समुद्र का एक शान्त किनारा, ठंडी ठंडी लहरें, आसमान से पड़ती सुनहली धूप और समुद्र की लहरों में भीगते पाँव, एक हाथ में वोडका का ग्लास और दूसरे में खाने के लिए कोई समुद्री डिश, मैं किसी स्वर्ग में तो नहीं आ गया। चपोरा बीच का आनन्द कुछ ऐसा ही है। काले लावा की बड़ी चट्टानें, सामने सफ़ेद रंग की रेत और बीच में नीला नीला लहरनुमा पानी चपोरा को पर्यटकों को लिए स्वर्ग सा अनुभव देता है। पानी के खेल खेलने के लिए शायद सबसे बढ़िया बीच। अपनी ट्रैवल लिस्ट में अभी से जोड़ लीजिए यह नाम।

6. वैगेटोर बीच

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of ये हैं गोवा के 35 बेहतरीन बीच जिन्हें कोई घुमक्कड़ चाहकर भी नहीं मिस कर सकता! by Manglam Bhaarat

एक मोहक चमक लिए गोआ का वैगेटोर बीच शान्त और सुकूनदायक बीचों में एक है। पहाड़ियों के किनारे बना हुआ गोआ का ये बीच रेत की सफ़ेद चादर में सिमटा हुआ ख़ूब भाता है। नारियल के पेड़ हों तो और क्या कहने। किसी शान्त जगह की तलाश में यहाँ का प्लान बना लीजिए।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of अंजुना बीच, Goa by Manglam Bhaarat

विदेशियों का प्रमुख पर्यटन बीच। बीच पर होने वाली पार्टियाँ, शानदार म्यूज़िक, ख़ूब सारा खाना, ये बीच सब कुछ भूल जाने की आज़ादी देता है। समुद्र की तरफ़ बैठकर ठंडी बीयर के साथ समुद्री खाने का आनन्द लीजिए। पार्टी पसन्द ट्रैवलर्स यहाँ से कभी निराश होकर नहीं जाते।

8. कैंडोलिम बीच

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of ये हैं गोवा के 35 बेहतरीन बीच जिन्हें कोई घुमक्कड़ चाहकर भी नहीं मिस कर सकता! by Manglam Bhaarat

अगुआडा क़िले के ठीक पीछे स्थित है यह सुन्दर सा बीच। गोआ के सबसे साफ़ बीचों में एक, किसी लम्बे पैदल सफ़र की तलाश में यहाँ आएँ, जहाँ आप, आपकी प्रेमिका और ठंडी बहती मद्धम हवा के बीच तीसरा कोई ना हो।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of बागा बीच, Goa by Manglam Bhaarat

पानी के खेलों और जुनूनी पर्यटकों के लिए अगर कोई बढ़िया जगह है तो उसका नाम बागा बीच है। स्वादिष्ट खान पान, बढ़िया संंगीत, देर रात तक पार्टियाँ, केरिओके इस बीच की पहचान हैं।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of कलंगुट बीच, Bandoli, Goa, India by Manglam Bhaarat

बागा के ठीक बगल में ही सटा है कलगुंट बीच। पानी के खेल यहाँ भी होते हैं, रेस्तराँ, रुकने के लिए कमरे और ढेर सारी मस्ती, बागा बीच की कोई कमी आपको यहाँ महससू नहीं होती।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of ये हैं गोवा के 35 बेहतरीन बीच जिन्हें कोई घुमक्कड़ चाहकर भी नहीं मिस कर सकता! by Manglam Bhaarat

छोटा बीच है, लेकिन प्रसिद्ध है। शाही बीचों की लिस्ट में अव्वल इस बीच में ताज विवान्ता, ताज हॉलिडे विलेज रिसॉर्ट और कई नामी रिसॉर्ट इस बीच को वर्ल्ड फ़ेमस करते हैं। मद्धम संगीत से सजी होती है यहाँ की शाम, शानदार खाना और ठंडी बीयर के साथ एक अच्छा दिन यहाँ गुज़ारने के लिए यहाँ आ सकते हैं आप।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of मिरामार बीच, Panaji, Goa by Manglam Bhaarat

गोवा की राजधानी पणजी और लोकल लोगों का बीच है ये। गोवा के बारे में जानकारी बढ़ानी हो या लोकल लोगों से मिलना हो तो यहाँ ज़रूर आएँ।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of डोना पॉला बीच, Goa by Manglam Bhaarat

किसी दूसरे बीच से कम भीड़ होना, इसे मेरा सबसे पसन्दीदा बीच बनाता है। चट्टानों से टकराती पानी की शान्त लहरें, हवादार झोपड़ियों में से उठती खाने की ख़ुशबू इस बीच को स्वर्ग बनाती हैं।

श्रेयः एबीसीडीज़ेड2000

Photo of सिरिदाओ, Goa, India by Manglam Bhaarat

किसी समुद्र तट का मनोरम दृश्य देखना हो तो यहाँ आएँ। शेल कलेक्टर का स्वर्ग, थोड़ा सा एकांत और अपार सुन्दर।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of बोग्मालो हाइट्स, Unnamed Road, Chicolna, Goa, India by Manglam Bhaarat

गोवा की ख़ूब कमाई होती है इस बीच से। कमाई लेकिन यहाँ की सुन्दरता से नीचे ही है, ये स्वीमिंग के लिए सबसे बढ़िया बीच है। पानी के खेलों के लिए भी यह बीच बेहद चर्चा में रहता है। गोवा का डाइविंग इंस्टीट्यूट भी यहीं स्थित है। अपने डाइविंग अनुभव को अप्रतिम बनाने के लिए यहाँ का रुख़ ज़रूर करें।

श्रेयः विकिपीडिया

Photo of कोला बीच, Cola, Goa, India by Manglam Bhaarat

कैंडोलिम बीच की तरह यह बीच भी शान्त बीच है जहाँ आप अपने साथी के साथ दूर तक पैदल पैदल जाना चाहेंगे।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of मजोर्दा, Goa, India by Manglam Bhaarat

एक शान्त बीच, जिस पर ज़्यादा लोगों की नज़र नहीं गई। क्रिसमस में गोवा क्रिसमस कार्निवल का आयोजन करने वाले इस बीच में घूमने गए तो मार्टिन कॉर्नर का समुद्री खाना ज़रूर चखना।

गोवा टूर पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of बेताल्बतिम होली क्रॉस, Fatona, Betalbatim, Goa, India by Manglam Bhaarat

छुट्टियाँ सुकून से बिताने के लिए बेहतरीन जगह। गोवा के कुछ बीच इतने ज़्यादा बार घूमे जा चुके हैं कि अब उनमें वो चमक नहीं रही। गोवा का बेताल्बातिम बीच इससे कुछ अनछुआ है, शान्त सागर, सुनहली रेत और ठंडी हवा फेंकते चीड़ के पत्ते इस बीच को यादगार बनाते हैं।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of कोल्वा बीच, Colva Beach Road, Margao, Goa, India by Manglam Bhaarat

गोवा के बेस्ट बीचों की लिस्ट में इसका नाम भी है। प्रेमी जोड़ों के लिए, शानदार शाही खाने के लिए या फिर ज़बरदस्त नाइटलाइफ़ के लिए यहाँ आना सफल सौदा है। अपने आस-पास के बीचों में सबसे सुखी बीच की उपाधि इस बीच को मिली है, ऐसा क्यों है, ये जानने के लिए आपको वहाँ जाना ही पड़ेगा।

श्रेयः एंड्रिया

Photo of बेनौलिम बीच, Benaulim, Goa by Manglam Bhaarat

अच्छे खाने, बढ़िया नाइटलाइफ़ और लोकल मार्केट, तीन शब्द में आप बेनाउलिम बीच घूम लोगे। थोड़ा सा दूर है सामान्य बीचों से, भैंसों की लड़ाई इस जगह को ख़ास बनाती है। शाम को डूबता हुआ सूरज यहाँ से बहुत देखने लायक होता है। किसी शाम हाथ में बीयर लेकर किसी सुकून भरी जगह की तलाश में यहाँ ज़रूर आएँ।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of कावेलोस्सिम बीच, Cavelossim, Goa by Manglam Bhaarat

लावा की काली चट्टानें, उसके सामने सफ़ेद रंग की मरमरी रेत और नारियल के बड़े बड़े हवादार पेड़ कावेलोस्सिम बीच को सुन्दर और दूसरों से अलग बनाते हैं। पानी के कई खेल हैं यहाँ पर, लोकल मार्केट और बड़ी झोपड़ियाँ इस बीच की ख़ासियत हैं। समुद्री खाने का स्वाद लेने के लिए भी आप यहाँ आ सकते हैं।

श्रेयः ट्रिपोटो

Photo of मोबोर बीच, Canacona, Goa, India by Manglam Bhaarat

अगर आप एक शान्त बीच की तलाश में हैं तो मोबोर बीच पर तलाश ख़त्म हो जाएगी। हथकरघे की कई दुकानें हैं यहाँ और साथ में बड़ी झोपड़ियाँ इसे ठहरने की जगह बनाती हैं। अगर यहाँ आए हैं, तो सूरज को डूबते हुए देखने का मौक़ा बिल्कुल ना गवाएँ।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of बेतुल, Velim, Goa, India by Manglam Bhaarat

बिगड़ी हुई ज़िन्दगी में सुकून के कुछ पल तलाशने के लिए यहाँ आएँ। पास में ही 17वीं सदी का क़िला है, एक छोटी खाड़ी है और नदी का व्यू है।

श्रेयः क्लॉस नाहर

Photo of अगोंदा बीच GOA, Agonda, Goa, India by Manglam Bhaarat

अगोंदा बीच का शान्त माहौल सुकून तलाशने वालों का आरामगाह है। अपने किसी दोस्त के साथ, परिवार के साथ या हनीमून के लिए परफ़ेक्ट जगह है अगोंदा बीच।

श्रेयः विकिपीडिया

Photo of पालोलेम बीच, Goa by Manglam Bhaarat

पालोलेम बीच गोआ के उन नामी बीचों में है जहाँ लोग सूरज डूबता देखने आते हैं। खजूर के ढेर सारे पेड़ इस बीच को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाते हैं। इस बीच पर भी पार्टियाँ होती हैं, लेकिन शोर शराबे वाली नहीं, शान्त मद्धम संगीत वाली।

26. बटरफ़्लाई बीच

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of ये हैं गोवा के 35 बेहतरीन बीच जिन्हें कोई घुमक्कड़ चाहकर भी नहीं मिस कर सकता! by Manglam Bhaarat

यह गोवा के अनछुए बीचों में है। यहाँ आते हैं तो मछलियाँ, केकड़े, डॉलफ़िन्स और बटरफ़्लाई ज़रूर देखें। यहाँ आने के लिए आपको पालोलेम या फिर अगोंडा बीच से बोट करके आना पड़ेगा।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of पत्नेम बीच पार्क, beach Road, Palolem, Canacona, Goa, India by Manglam Bhaarat

उम्मीद है आप इस बीच का नाम पहली बार सुन रहे होगे। एक ऐसा बीच, जहाँ आपको कम से कम एक बार ज़रूर आना चाहिए।

श्रेयः ट्रिपोटो

Photo of तल्पोना लोटस फील्ड्स, MDR48, Goa, India by Manglam Bhaarat

शान्त और दर्शनीय बीचों में तल्पोना बीच है। कुछ अलग करना है तो पास में मछुआरों के गाँव जाकर मछली पकड़ना सीख सकते हैं।

श्रेयः ट्रिपोटो

Photo of गल्गिबगा बीच रिसॉर्ट, Goa, India by Manglam Bhaarat

सुन्दर और ख़ूबसूरत जन्नत, कैसुरानिस और ताड़ के पेड़ इस जगह को बहुत दर्शनीय बनाते हैं और गोवा के बेस्ट बीचों की लिस्ट में शामिल करते हैं।

30. पोलेम बीच

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of ये हैं गोवा के 35 बेहतरीन बीच जिन्हें कोई घुमक्कड़ चाहकर भी नहीं मिस कर सकता! by Manglam Bhaarat

पोलेम बीच दक्षिण गोवा का आख़िरी बीच है। पंछी दर्शन के लिए और डॉलफ़िन्स को देखने के इस बीच में ज़रूर आएँ।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of अश्वेम बीच, Goa by Manglam Bhaarat

गोवा के उन बीचों में से एक, जो बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध नहीं हो पाए और यही कारण अश्वेम बीच को ख़ास बनाता है। मोरजिम बीच के बहुत नज़दीक इस बीच में बहुत लम्बे रास्ते इसे ख़ास बनाते हैं। इस बीच पर समुद्री कछुओं की कुछ प्रजातियों का संरक्षण का काम भी होता है। बाइक उधार पर लेकर इस जगह पर आप पहुँच सकते हैं।

गोवा टूर पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

32. काकोलेम बीच

श्रेयः ट्रिपोटो

Photo of ये हैं गोवा के 35 बेहतरीन बीच जिन्हें कोई घुमक्कड़ चाहकर भी नहीं मिस कर सकता! by Manglam Bhaarat

लोगों की चहल पहल से दूर आने के लिए इस बीच का चुनाव करें। इसे कुछ लोग टाइगर बीच भी कहते हैं। यह काबो डि रामा बीच के पास में ही है। यहाँ आने वालों की कमी इसलिए भी है क्योंकि यहाँ पहुँचने के लिए आपको पैदल ही आना पड़ेगा।

श्रेयः ट्रिपोटो

Photo of वेल्सो बीच, Consua, Goa, India by Manglam Bhaarat

दाबोलिम हवाईअड्डे के सबसे नज़दीकी बीच है गोवा का वेल्सो बीच। ताड़ के पेड़ के किनारे रेत में फैले हुए इस बीच पर आप सबसे पहले आ सकते हैं।

34. हॉलेन्ट बीच

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of ये हैं गोवा के 35 बेहतरीन बीच जिन्हें कोई घुमक्कड़ चाहकर भी नहीं मिस कर सकता! by Manglam Bhaarat

वास्को डि गामा के बहुत नज़दीक ही स्थित है गोवा का हॉलेन्ट बीच। स्वीमिंग के लिए इस बीच पर ज़रूर आएँ। जैसे कुछ बीच पर आप सूरज डूबते देखने आते हैं, यहाँ सूरज डूबता देखने आएँ। अपनी गाड़ी साथ में लाना ना भूलें। क्योंकि जगह दूर है, बिना गाड़ी के आ पाने में मुश्किल होगी।

35. कॉलम्ब बीच

श्रेयः ट्रिपोटो

Photo of ये हैं गोवा के 35 बेहतरीन बीच जिन्हें कोई घुमक्कड़ चाहकर भी नहीं मिस कर सकता! by Manglam Bhaarat

कॉलम्ब बोलो या कोलोम, बात एक ही है। दक्षिण गोवा के पालोलेम बीच और पाटनेम बीच के बीचों बीच में स्थित है यह बीच। भीड़ नहीं चाहिए तो यहाँ आ जाइए।

उम्मीद है गोवा के इन 35 बीच में आपको अपनी जानकारी के बीच तो मिल ही गए होंगे जो आपके अगले ट्रिप को सफल बना दें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads