कश्मीर की प्राकृतिक सौंदर्य के कारण ही उसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है और कश्मीर को देखकर आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा की यह बिल्कुल ही सही है। वहां का प्राकृतिक सौंदर्य ऊंचे ऊंचे बर्फ की चादर ओढ़े खूबसूरत पर्वत,हरे भरे सुंदर घास के मैदान, कल कल करती नदियां, पहाड़ों से गिरते झरने, खूबसूरत झील और उनमें तैरते छोटे बड़े सिगरे और हाउस बोट ,खूबसूरत फूलों के बगीचे और भी बहुत कुछ जो कश्मीर को संवारने का काम करते है।एक बार इस जगह पर जाने वाला व्यक्ति वही का हो कर रह जाता है।वैसे तो पूरा का पूरा कश्मीर ही खूबसूरती का पर्याय है और आज हम आपको इसी खूबसूरती के एक टुकड़े की सैर पर ले चलेंगे जिसकी खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करने का सपना हर फोटोग्राफर या यूं कहे की हर व्यक्ति का होता है।जी हां हम बात कर रहे है कश्मीर के श्रीनगर की तो चलिए हम चलते है श्रीनगर के उन जगहों पर जहां की फोटो हमारी जीवन भर की खूबसूरत यादें बन जाएंगी।
1.डल झील
जब बात श्रीनगर घूमने की हो तो सबसे पहला नाम डल झील का आता है। डल झील को श्रीनगर की आत्मा कहा जाता है।और हो भी क्यों ना इस खूबसूरत झील का नजारा ही कुछ ऐसा है। चारों ओर से खूबसूरत पहाड़ों से घिरे इस झील में तैरते सुंदर हाउसबोट और सुबह शाम के समय तैरते हुए इनके बाजार किसी परी कथा का दृश्य प्रस्तुत करते है।इस बाजार में आप फल ,सब्जियां, और फूलों से लदी हुई नाव के अलावा कश्मीरी शॉल, साड़ियाँ, ट्रिंकेट और हस्तशिल्प जैसे सामानों की भी खरीदारी कर सकते है।इन दृश्य के खुद को अपने कैमरे में कैद करना काफी सुखद अनुभव होगा।
2.मुगल गार्डन
ऐतिहासिक और प्राचीन इस फारसी गार्डन को आप सभी ने कई बार बॉलीवुड फिल्मों में देखा होगा।खूबसूरत पहाड़ियों के बीच असंख्य फूलों की किस्में और खूबसूरत फब्बारों के साथ इस गार्डन में और भी बहुत कुछ है जो आपको जरूर देखना चाहिए।अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो यह जगह आपके लिए बहुत सारे ऑप्शन देगी जहां आप अपनी यादों के पिटारे के लिए खूबसूरत तस्वीरे आप अपने कमरे में कैद कर सकते है।तो देर किस बात की अपनी श्रीनगर ट्रिप पर इस खूबसूरत गार्डन को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
3.हजरतबल मस्जिद
हजरतबल मस्जिद एक प्राचीन और बहुत ही पवित्र जगह है।कहा जाता है कि यह मस्जिद पैगंबर मुहम्मद के बालों के एक कतरे का घर है, जो एक पवित्र अवशेष है।इसके खूबसूरत सफेद गुम्बद को देखकर आप खुद ब खुद इसकी तरफ खिंचे चले जायेंगे।इसकी बनावट में आपको कश्मीरी और मुगल वास्तुकला की झलक दिखाई देगी।मस्जिद के पास के बगीचे में आपको कबूतरों का झुंड भी दिखाई देगा जो एक खूबसूरत फोटोग्राफी के शौकीन लोगो के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।साथ ही आपको यहां काफी सुकून और शांति का भी एहसास होगा।
4.शंकराचार्य मंदिर
शंकराचार्य मंदिर कश्मीर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है जो भगवान शिव को समर्पित है।श्रीनगर में यह मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है जहां से आप पूरा श्रीनगर देख सकते है।रात के समय जब आप ऊपर से देखते है तो खूबसूरत डल झील में तैरते हाउसबोट में जलती लाइट काफी सुंदर दृश्य प्रस्तुत करती है।यह नजारा देख आप भी यही कहेंगे की ये तो जन्नत है।
5.नेहरू पार्क
नेहरू पार्क एक बहुत ही खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है जो हमेशा पर्यटकों से गुलजार रहती है।यह जगह खास फोटोग्राफी के लिए जानी जाती है। यहां आपको बहुत सारे फोटोग्राफर मिलेंगे जोकि झील में स्थित शिकारे पर आपकी कहमीरी पोशाकों में फोटो खींचते नजर आएंगे।यहां पर आप कई सारे एक्टिविटीज भी कर सकते जैसे बोटिंग,वॉटर स्कीइंग और सर्फ राइडिंग आदि। चारों तरफ़ से पहाड़ियों के मनमोहक दृश्य अनायास ही आपको कैमरे में क़ैद करने पर मजबूर कर देगा।
6.पुराना श्रीनगर
पुराने श्रीनगर में घूमना आपके लिए एकदम नया अनुभव होगा। वैसे तो आपको यहां कोई गार्डन या ऐतिहासिक स्थल नही मिलेगा लेकिन आगर आप कश्मीरी जीवन के बारे में जानना चाहते है तो आपको यहां बहुत कुछ मिलेगा।कश्मीर के गलियों में दशकों पुराने घर, दुकानें और पुरानी सड़क पर फोटोग्राफी आपके लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा।तो इस अनुभव को आप बिलकुल भी मिस न करे।
7.जामिया मस्जिद
यह मस्जिद पुराने शहर में स्थित श्रीनगर की सबसे बड़ी मस्जिद है।जो की एक बहुत ही शांत और सुरम्य वातावरण प्रस्तुत करती है।शांत मैदान, हरे-भरे लॉन और श्रद्धा की आभा के साथ ही मस्जिद के आंगन में आपको एक छोटी पानी की टंकी और कई चिनार के पेड़ हैं जो इसे एकांत में बैठने के लिए एक शानदार जगह बनाते हैं।इसके ठीक विपरीत मस्जिद के बाहरी हिस्से में आपको बाजार मिलेंगे जिसमे काफी भीड़ और हलचल दिखाई देगी। दोनों ही दृश्य आपको फोटोग्राफी के बेहद ही आकर्षक दृश्य देंगे।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।