गर्लफ्रेंड/बीवी बनाने के बजाए मैं करूंगा घुमक्कड़ी, पता है क्यों

Tripoto

इस दुनिय में ज्यादातर लोगों की जिंदगी एक जैसी है। पहले पढ़ाई करो, फिर नौकरी और फिर शादी। क्या सिर्फ शादी करना जरूरी है? बहुत लोग कहते हैं कि अकेले जिंदगी नहीं गुजारी जा सकती है। माना कि जिंदगी में एक जीवनसाथी होना जरूरी है लेकिन अगर आपके पास उससे अच्छा कुछ हो तो? जाने-माने घुमक्कड़ राहुल सांकृत्यान ने कहा कि घुमक्कड़ी इस दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है। उन्होंने ये भी कहा कि शादी घुमक्कड़ों के लिए एक बंधन है। अगर आप इसके बाद भी जानना चाहते हैं कि शादी और गर्लफ्रेंड बनाने की बजाए घूमना क्यों बेहतर है? तो इसकी वजह हम आपको बता देते हैं।

1. ऑप्शन ही आप्शन हैं

Photo of गर्लफ्रेंड/बीवी बनाने के बजाए मैं करूंगा घुमक्कड़ी, पता है क्यों 1/6 by Rishabh Dev

घूमते हुए आपके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं। आप अपने पसंद के अनुसार, पहाड़, समुद्र, रेत, नदियाँ और घने जंगलों में जा सकते हैं।

2. खुद को खोज लेंगे

Photo of गर्लफ्रेंड/बीवी बनाने के बजाए मैं करूंगा घुमक्कड़ी, पता है क्यों 2/6 by Rishabh Dev

घुमक्कड़ी सिर्फ उस जगह और दूसरे लोगों को जानने का मौका नहीं देती है बल्कि ये अपने आपको जानने और खोजने का एक बढ़िया तरीका है।

3. कुछ नया कर सकते हैं

Photo of गर्लफ्रेंड/बीवी बनाने के बजाए मैं करूंगा घुमक्कड़ी, पता है क्यों 3/6 by Rishabh Dev

यात्रा करते समय हम हमेशा कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में रहते हैं जो आप और हम अक्सर अपनी नाॅर्मल जिंदगी में नहीं कर पाते हैं।

4. आप कितनी ही जगहें घूमें

खाने के मेनू की तरह हमारी घूमने में भी वैरायटी रहती है। हम बहुत सारी अलग-अलग जगहों पर घूमा करते हैं जो इसे और भी खास बनाता है।

5. यात्रा कोई गेम नहीं है

Photo of गर्लफ्रेंड/बीवी बनाने के बजाए मैं करूंगा घुमक्कड़ी, पता है क्यों 4/6 by Rishabh Dev

घुमक्कड़ी कोई गेम नहीं है जो आप खेल रहे हों। इसलिए घूमने के लिए आपको किसी की प्रशंसा और शाबाशी की जरूरत नहीं है। ये तो खुद के लिए एक सुकून होता है।

6. दोस्तों के साथ शेयर करें अपनी प्लानिंग

आप अपने घूमने की प्लानिंग को बिना किसी दिक्कत के दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं लेकिन क्या आप ऐसा अपने प्रेमी या जीवनसाथी के साथ ऐसा कर सकते हैं?

7. कोई कमिटमेंट नहीं

Photo of गर्लफ्रेंड/बीवी बनाने के बजाए मैं करूंगा घुमक्कड़ी, पता है क्यों 5/6 by Rishabh Dev

घूमने की सबसे अच्छी चीज ये भी होती है इसमें कोई गोल नहीं होता है, कोई कमिटमेंट नहीं होती है। आपका जो मन करे वो कर सकते हैं। उन जगहों पर रह सकते हैं जिन्हें आप पसंद करते हैं। अगर आपको कोई जगह पसंद नहीं है तो वो छोड़ भी सकते हैं। कुल मिलाकर कोई किसी के लिए कोई कमिटमेंट नहीं रहती है। अपने जीवनसाथी के कमिटमेंट करनी पड़ती है।

8. घुमक्कड़ी दुखी नहीं करता

घूमना आपको दुखी नहीं करता है। जब आपको एक जगह पर बुरा लगने लगता है तो उसे आप बदल सकते हैं।

9. कोई जज नहीं करेगा

Photo of गर्लफ्रेंड/बीवी बनाने के बजाए मैं करूंगा घुमक्कड़ी, पता है क्यों 6/6 by Rishabh Dev

यात्रा करते समय कोई आपको जज नहीं करता है। किसी को फर्क नहीं पड़ता है कि आप कैसे रहते हैं, कहाँ जाते हैं। घूमते हुए आप हर प्रकार से स्वीकार्य होते हैं।

10. छुट्टियों वाली कोई बात नहीं

घूमना कोई काम नहीं है कि आपको इससे छुट्टी लेना पड़े। आप चाहें जितना घूमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होती है। अगर आपको अपनी जिंदगी में थोड़ा ठहराव चाहिए तो आप वो भी ले सकते हैं।

क्या आपके पास भी घूमने की अपनी वजहें हैं? तो उन वजहों को कमेट बाॅक्स में शेयर करें।

क्या आपने हाल ही में किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads