8 घूमने की जगहें, 8 होमस्टेः पूर्वोत्तर का सबसे शानदार ट्रिप

Tripoto

ज़्यादातर लोग अपने ट्रिप उत्तराखण्ड या हिमाचल प्रदेश पर जाकर पूरे कर लेते हैं। वही घूमी हुई जगहें दोबारा देखते हैं, उन्हीं देखे हुए पहाड़ों पर वापस अपनी बेवफ़ा गर्लफ़्रेंड का नाम सोचते हैं, वापस अपने कमरे पर आकर सो जाते हैं। और फिर घर चले जाते हैं। क्यों न किसी नई जगह पर जाएँ, जहाँ पर सब कुछ नया हो। भीड़-भड़क्के से दूर कुछ ऐसी शान्त जगहें, जहाँ पर आप पहले कभी न आए हों।

अगर कुछ नया करने का मन है, तो इस बार प्लान बनाओ पूर्वोत्तर का।

1. उमिम झील

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of उमिं लेक, Umiam, Meghalaya, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of उमिं लेक, Umiam, Meghalaya, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of उमिं लेक, Umiam, Meghalaya, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of उमिं लेक, Umiam, Meghalaya, India by Manglam Bhaarat

कहाँ- लंपोंगडेंग आइलैण्ड, मेघालय

किसके लिए है- उनके लिए, जो थोड़ी अलग जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं।

ख़ासियत- यहाँ के बोटहाउस पर बिताई एक शाम आपके पूरे मेघालय की ट्रिप को पूरा कर देगी। एक अलग आइलैण्ड पर इस बोटहाउस का एक दिन वाक़ई शानदार होगा। यहाँ का निवासी नागा-ख़ासी परिवार आपकी तह-ए-दिल से सेवा करता है, बाक़ी पूरे इलाक़े में गहरी शान्ति मिलती है। बस आप, झील और मीलों दूर गहरी वादियाँ। अपने दोस्तों के साथ, परिवार के साथ या फिर हनीमून पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए सबसे परफ़ेक्ट।

क़ीमत- 2,500 रु. में दो लोगों के लिए।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of शिलांग, Meghalaya, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of शिलांग, Meghalaya, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of शिलांग, Meghalaya, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of शिलांग, Meghalaya, India by Manglam Bhaarat

कहाँ पर है- शिलॉन्ग, मेघालय

किसके लिए है- एडवेंचर पसन्द और सोलो ट्रैवलर्स के लिए।

ख़ासियत- एसयूवी गाड़ी पर बना हुआ एक छोटा सा टेंट। कुल मिलाकर चलता फिरता घर। ऐसी व्यवस्था आपने बस अपने दोस्तों से सुनी होगी या फिर टीवी पर देखी होगी। लेकिन ये टेंट वाक़ई देखने लायक है। एसयूवी गाड़ी पहले तो आपको शिलॉन्ग का चक्कर लगवाती है, घूमने की सारी जगहें आप इनके साथ देखें, चाहे नदी हो या फिर हो झीलें। शाम के समय लग्ज़री टेंट में आप नाश्ते का आनन्द लें। रात के खाने की व्यवस्था के साथ-साथ सोने के लिए टेंट में ही सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। आप चाहें तो आपको अलग से साइकिल या दूसरी चीज़ें कुछ एक्सट्रा चार्ज के साथ मिल जाएँगी।

क़ीमत- 2,999 रु. दो लोगों के लिए।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of असम, Sikkim, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of असम, Sikkim, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of असम, Sikkim, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of असम, Sikkim, India by Manglam Bhaarat

कहाँ पर है- ढेकियाजुली, सोनितपुर ज़िला, असम

किसके लिए- परिवार के साथ या फिर दोस्तों के साथ

ख़ासियत- पुराने ज़माने के ब्रिटिशों का बनाया हुआ बंगलॉ, जिसके चारों ओर बस चाय के बागान बने हुए हैं। सपोइ चाय फ़ॉर्म के ठीक बीच में बनी हुई है ये प्यारी सी जगह। एक बड़ा सा बंगलॉ शायद इससे सुन्दर जगह आपको मिल पाता। जो सबसे बढ़िया चीज़ है यहाँ की, वो है यहाँ के लोगों की मेहमाननवाज़ी। आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का मौक़ा नहीं देता है यह फॉर्म। इसके अलावा चाय कैसे बनती है, उसकी पत्तियों से लेकर उसके आप तक पहुँचने की पूरी कहानी आप यहाँ जाकर ख़ुद देख सकते हैं।

क़ीमत- 2,749 रु. दो लोगों के लिए।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of असम, Sikkim, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of असम, Sikkim, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of असम, Sikkim, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of असम, Sikkim, India by Manglam Bhaarat

कहाँ पर है- नातुन कुलामोड़ा, असम

किसके लिए है- प्रकृति प्रेमियों के लिए

ख़ासियत- गोआ के अलावा आप शायद ही बाँस की बनी किसी झोपड़ी में कभी रुके होंगे। लुइत नदी के बगल में स्थित बाँस की इस आलीशान झोपड़ी में रहने का मौक़ा आपको ज़रूर बनाना चाहिए। ख़ासकर कि उनको, जो प्रकृति प्रेमी क़िस्म के हैं, नई जगहें देखने और घूमने का शौक़ रखते हैं। हर झोपड़ी में दो बेड हैं और दो बालकनी, जहाँ पर आप चाय की चुस्कियों के साथ सूर्यास्त का आनन्द ले सकते हैं। आप इसी बालकनी पर अपने लिए सुबह का नाश्ता या रात के खाने का भी आनन्द ले सकते हैं।

क़ीमत- 1,499 रु. दो लोगों के लिए।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of दार्जिलिंग, West Bengal, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of दार्जिलिंग, West Bengal, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of दार्जिलिंग, West Bengal, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of दार्जिलिंग, West Bengal, India by Manglam Bhaarat

कहाँ पर है- दार्जलिंग, प. बंगाल

किसके लिए है- परिवार के लिए, प्रेमी जोड़ों के लिए या फिर सोलो ट्रैवलर्स के लिए।

ख़ासियत- सर्दियों के मौसम में भी यह जगह मीठी सी गर्मी समेटे रहती है। और गर्मियों में एक सर्द आबोहवा होती है यहाँ की। इंग्लिश कॉटेज आपकी हर वो मुराद पूरी करता है, जिसे लेकर आप अपने घर से निकले थे। पूर्वोत्तर के पहाड़ तो वैसे भी सुन्दर होते हैं, उस पर यहाँ की सादगी और सुन्दरता और फ़बने लगती है। यहाँ पर आपको कंजनजंघा के बड़े बड़े पहाड़ अपनी आँखों के सामने मिलेंगे और उसके ठीक नीचे मिलेंगे प्यारे प्यारे खुशबूदार फूलों से सजे हुए बाग़ान। यहाँ पर बैठकर पहाड़ देखने का जो मज़ा है, उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता।

क़ीमत- 4,500 रु. दो लोगों के लिए।

बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of मिरिक, West Bengal, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of मिरिक, West Bengal, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of मिरिक, West Bengal, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of मिरिक, West Bengal, India by Manglam Bhaarat

कहाँ पर है- मिरिक, दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल

किसके लिए है- लग्ज़री और सुकून की तलाश में आए लोगों के लिए, जो कि शारीरिक रूप से थोड़े चुस्त दुरुस्त भी हैं।

ख़ासियत- शान्ति और सुकून की लज़्ज़त से भरा हुआ यह प्राइवेट रिसॉर्ट पहाड़ पर बना हुआ है। बर्डसॉन्ग होम उन लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया है, जो कुछ ज़्यादा लम्बे ट्रिप पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। पहाड़ों के अलावा भी बर्डसॉन्ग होम में देखने के लिए काफ़ी कुछ है। आप यहाँ से हाइकिंग के लिए निकल सकते हैं, संतरे के बाग यहाँ पास में ही हैं। जब भी आप पूर्वोत्तर की ट्रिप बनाएँ, यहाँ पर रुकने का मौक़ा बिल्कुल न छोड़ें।

क़ीमत- 3,500 रु. दो लोगों के लिए।

बुकिंग के लिए क्लिक करें।

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of दार्जिलिंग, West Bengal, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of दार्जिलिंग, West Bengal, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of दार्जिलिंग, West Bengal, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of दार्जिलिंग, West Bengal, India by Manglam Bhaarat

कहाँ पर है- 8 माइल गाँव, दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल

किसके लिए है- प्रकृति प्रेमियों के लिए।

ख़ासियत- प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए ही बनी है यह जगह। स्वर्ग का एक छोटा सा हिस्सा काटकर ज़मीन पर रख दिया गया हो जैसे। मिट्टी और टिम्बर जैसी प्राकृतिक चीज़ों का उपयोग कर इस घर का निर्माण किया गया है। एक प्राकृतिक घर, जिसमें अतीत की सुगन्ध बसी हुई है, लेकिन नई नवेली चीज़ों का भी मिश्रण भरपूर है। आप यहाँ रहकर न सिर्फ़ अपना पैसा बचाते हैं, बल्कि उसका इस्तेमाल किसी बहुत उपयोगी जगह पर करते हैं।

क़ीमत- 3,900 रु. दो लोगों के लिए।

बुकिंग के लिए क्लिक करें।

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of सिक्किम, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of सिक्किम, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of सिक्किम, India by Manglam Bhaarat

श्रेयः एयरबीएनबी

Photo of सिक्किम, India by Manglam Bhaarat

कहाँ पर है- गंगटोक, सिक्किम

किसके लिए है- परिवार के साथ, हनीमून कपल के लिए या फिर दोस्तों के साथ

ख़ासियत- क़स्बे के बीचों बीच बसा यह आलीशान होमस्टे, जो आपकी घुमक्कड़ी की सारी थकान निकाल देता है। प्रकृतिप्रेमियों के लिए तो जैसे यही जगह है रहने के लिए। खिड़की पर से गंगटोक का सुन्दर नज़ारा, रांका घाटी की ख़ूबसूरती और कंचनजंघा के पहाड़। थोड़ा सा बाहर निकले नहीं कि मानो जन्नत पर सैर करने निकल पड़े। और क्या चाहिए इस जगह पर।

क़ीमत- 10,000 रु. दो लोगों के लिए।

बुकिंग के लिए क्लिक करें।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Further Reads